user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

वीई कमर्शियल वाहन सेल्स रिपोर्ट अगस्त 2024 : कुल 5315 यूनिट बेची

Posted On : 03 September, 2024

जानें अगस्त 2024 में वीई कमर्शियल वाहन की बिक्री का आंकड़ा

वीई कमर्शियल व्हीकल कंपनी जो कि वोल्वो ट्रक और आयशर की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है, भारत में बड़े स्तर पर कमर्शियल वाहनों का निर्माण करने के लिए जानी जाती है। हाल ही में इस कंपनी ने अपनी सीवी सेल्स रिपोर्ट अगस्त 2024 जारी कर दी है। बता दें कि यह कंपनी भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी ने अगस्त 2024 में 5315 यूनिट कुल वीई कमर्शियल वाहनों की बिक्री की।

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल बिक्री अगस्त 2024

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अगस्त 2024 के आंकड़े इस प्रकार हैं :

श्रेणीअगस्त 2024अगस्त 2023ग्रोथ %
टोटल आयशर सीवी बिक्री5,0555234-3.4%
एलडी ट्रक्स एंड एलएमडी (3.5 से 18.5 टन)32413463-6.40%
हेवी ड्यूटी ( 18.5 टन से कम)161115404.60%
कुल घरेलू बिक्री48525003-3.02%

कुल घरेलू बिक्री में आई 3.02% की कमी

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अगस्त 2024 के अनुसार कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में 3.02% की कमी देखी गई।  कंपनी ने अगस्त 2024 में कुल 4852 यूनिट कमर्शियल वाहन घरेलू मार्केट में बिक्री की। वहीं कंपनी के घरेलू बिक्री का आंकड़ा अगस्त 2023 में 5003 यूनिट कमर्शियल वाहनों की थी।

एक्सपोर्ट बिक्री में 12.12 प्रतिशत की आई कमी

VECV के निर्यात के आंकड़ों को देखें तो कंपनी ने निर्यात बिक्री में 12.12 प्रतिशत की कमी दर्ज की। एक्सपोर्ट्स बिक्री और कुल VECV वाहनों की बिक्री का आंकड़ा इस प्रकार है :

श्रेणीअगस्त 2024अगस्त 2023ग्रोथ %
लो और मीडियम ड्यूटी 1691680.60%
हेवी ड्यूटी 3463-46.00%
कुल एक्सपोर्ट203231-12.12%
कुल वोल्वो सेल2602379.70%
कुल VECV 53155471-2.85%

एक्सपोर्ट बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 12.12% की बड़ी गिरावट दर्ज की। अगस्त 2024 में जहां कंपनी का  लो और मीडियम ड्यूटी कमर्शियल व्हीकल की बिक्री का आंकड़ा 169 है। वहीं अगस्त 2023 में यह बिक्री 168 यूनिट था। इस प्रकार इस सेगमेंट में कंपनी ने 0.60% की वृद्धि दर्ज की। इसके अलावा हेवी ड्यूटी वाहनों की सेल की बात करें तो अगस्त 2024 में इन वाहनों की बिक्री का डेटा 34 यूनिट है, जबकि अगस्त 2023 में हेवी ड्यूटी सीवी की बिक्री 63 यूनिट था। इस प्रकार हेवी ड्यूटी वाहनों में भी कंपनी ने 46% की बड़ी गिरावट दर्ज की।

वहीं कुल वोल्वो सेल की बात करें तो अगस्त 2024 और अगस्त 2023 में क्रमशः 260 यूनिट और 237 यूनिट सीवी की बिक्री हुई। VECV वाहनों के सेल यानी वोल्वो और आयशर वाहनों की संयुक्त बिक्री की बात करें तो अगस्त 2024 में 5315 यूनिट सीवी और अगस्त 2023 में 5471 सीवी की बिक्री की।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us