अप्रैल से इमिशन नॉर्म्स के लिए सरकार करने वाली है कड़े नियमों को लागू
भारत में कमर्शियल व्हीकल का निर्माण करने वाला वोल्वो आयशर का ज्वाइंट वेंचर बहुत जल्द अपने अलग अलग मॉडल्स की कीमत में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकता है। आपको बता दें सरकार अप्रैल 2023 से उत्सर्जन के लिए नए एवं कड़े नियम लागू करने वाली है जिसकी वजह से ये ज्वाइंट वेंचर अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमतें बढ़ा सकता है। वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के ज्वाइंट वेंचर के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO ने ये बात कही है। आपको बता दें VECV 4.9 टन से 55 टन तक के जीवीडब्ल्यू वाले ट्रक और 12 से 72 सीटों वाली बसों का निर्माण करता है।
3 से 5 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी
वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स ज्वाइंट वेंचर के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा है कि, “ व्हीकल की कीमत में बढ़ोतरी BS4 से बीएस6 (BS6) में ट्रांसफर होने जैसा बिलकुल भी नही है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कीमत में 3 से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होनी चाहिए।’’
Step By Step किए जाएंगे व्हीकल में बदलाव
सीईओ विनोद ने कहा कि, वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में Step By Step मॉडल में बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम 1 अप्रैल से 100 प्रतिशत तक इसके अनुरूप हो सकेंगे। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री वर्तमान में अपने प्रोडक्ट्स को BS6 के दूसरे स्तर के लिए अनुरूप बनाने का काम कर रही है। फोर व्हीलर पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल को उत्सर्जन मानकों के अगले स्टेज को पूरा करने के लिए अधिक परिष्कृत डिवाइस की जरूरत भी होगी।
इमिशन के लिए सेल्फ डायग्नोस्टिक डिवाइस
यदि उत्सर्जन के स्तर की निगरानी करनी है तो ऐसे में वाहनो के अंदर सेल्फ डायग्नोस्टिक डिवाइस लगाने चाहिए। इससे लगातार व्हीकल के सभी पार्ट्स की निगरानी हो सकेगी। यदि इसकी मदद से व्हीकल का लिमिट से ज्यादा इमिशन होता है तो ऐसे में एक लाइट के जरिए चेतावनी मिल सकेगी और व्हीकल को सर्विस के लिए भेजना होगा। आपको बता दें भारत में 1 अप्रैल 2020 से BS4 को BS6 में ट्रांसफर कर दिया गया था। जिसकी बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को टेक्नोलॉजी को सिर्फ अपडेट करने करने में ही 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करना पड़ा था।
ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्ना, टाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT