नवंबर 2021 की तुलना में 50.64 फीसदी ज्यादा वाहन बिके वीईसीवी कमर्शियल व्हीकल
वाणिज्यिक वाहनों के कारोबार में VECV ने दिसंबर 2021 में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की है। बता दें कि वीई कमर्शियल व्हीकल्स कंपनी ने अन्य वाणिज्यिक कंपनियों के मुकाबले कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में खासी उछाल प्राप्त की है। दिसंबर 2021 में वीईसीवी ने 25.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,154 इकाइयों की सेल की। यहां जानते हैं वीईसीवी ने साल-दर साल और नवंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर में कैसे इतनी वृद्धि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में हासिल की।
यह रही वीईसीवी की साल दर साल वृ़द्धि
यहां बता दें कि वीई कमर्शियल व्हीकल्स ने दिसंबर 2021 में 6,154 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की जो दिसंबर 2020 की 4,892 वाहनों की बिक्री के मुकाबले 25.8 प्रतिशत अधिक रही। इसी तरह यदि नवंबर 2021 में वीईसीवी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की बात करें तो इस महीने में 4,085 वाहन बेचे। इसे यदि क्रमिक आधार पर आंका जाए तो नवंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर 2021 में वीईसीवी की कमर्शियल वाहनों की बिक्री 50.64 प्रतिशत ज्यादा रही। कंपनी ने बताया कि आयशर ब्रांडेड ट्रकों और बसों ने विगत महीने में कुल 6,002 इकइयां बेंचीं। यह बिक्री दिसंबर 2020 में 4,667 इकाइयों की तुलना में 28.1 प्रतिशत ज्यादा रही।
इस तरह से रहा उतार-चढ़ाव का दौर
बता दें कि दिसंबर 2021 के दौरान आयशर ट्रकों और बसों की कुल बिक्री 27.6 प्रतिशत बढ़कर 5,192 इकाई हो गई जबकि कुल निर्यात दिसंबर 2020 में 31.1 प्रतिशत बढ़ कर 810 इकाई हो गया। वहीं आयशर मोटर्स के शुद्ध लाभ की बात की जाए तो यह 8.5 से बढ़ कर 373.20 करोड़ रुपये हो गया। यह शुद्ध बिक्री में 4. 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सितंबर 2021 की दूसरी तिमाही में सितंबर 2020 की तिमाही की तिमाही की तुलना में 2,116. 40 करोड़ रुपये हो गया।
बस और ट्रकों के निर्यात और बिक्री के आंकड़े
बता दें कि दिसंबर 2021 में आयशर ब्रांडेड ट्रकों और बसों का निर्यात 810 इकाइयों का था जो एक साल पहले के महीने में 618 इकाइयों की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक था। कंपनी ने कहा है कि वोल्वो ट्रक और बसों की बिक्री पिछले महीने दिसंबर 2020 में 205 इकाइयों की तुलना में 25.9 प्रतिशत कम होकर 152 इकाई रही।
जानें, वीई कमर्शियल व्हीकल्स के बारे में
यहां आपको बता दें कि भारतीय सीवी उद्योग में वीई सीवी एक सफल उद्योग के रूप में स्थापित है। वर्ष 2008 में वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय में दो प्रमुख खिलाडिय़ों वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स ने भारत में वाणिज्यिक परिवहन व्यवसाय में आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के एक सामान्य दृष्टिकोंण के साथ समझौता किया। वोल्वो समूह उत्पाद प्रोद्योगिकी में नेतृत्व की भूमिका में है। आयशर मोटर्स लाइट और मीडियम व्हीकल्स सेगमेंट में एक लीडर है और टेबल पर मितव्ययी इंजीनियरिंग, बिक्री के बाद के बुनियादी एवं लागत प्रभावी संचालन को लाता है। वीईसीवी कंपनी में आयशर ब्रांडेड ट्रकों और बसों की पूरी श्रृंखला है। वीईसीवी वाहनों की दुनिया हमेशा आगे बढ़ रही है। यह हमेशा प्रगतिशील सोच, उन्नत प्रोद्योगिकी और अस्थिर मूल्यों पर आधारित समग्र परिस्थितिकी तंत्र के निरंतर परिवर्तन के साथ आगे है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT