user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

वाहन नंबर प्लेट के बदले नियम, नहीं लगाई HSRP तो कटेगा ₹1000 का चालान

Posted On : 13 October, 2024

परिवहन विभाग ने वाहनों पर हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के लिए जारी किया अलर्ट

कर्नाटक में वाहन मालिकों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। अगर आपके वाहन पर हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) नहीं लगी है, तो जल्द ही लगवा लें अन्यथा आपको 1,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। यह नियम अक्टूबर की शुरुआत से लागू हो चुका है जैसा कि कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने घोषणा की है।

ग्रामीण क्षेत्रों में HSRP इंस्टॉलेशन की कमी

ग्रामीण क्षेत्रों में जहां HSRP इंस्टॉलेशन की कमी देखी गई है वहीं बेंगलुरु में HSRP इंस्टॉलेशन काफी तेजी से बढ़ी है, लेकिन टियर II शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में इस नए नियम पर प्रतिक्रिया धीमी है।

क्या होती है HSRP?

HSRP, यानी हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, एक खास तरह की नंबर प्लेट होती है, जो वाहनों की सेफ्टी के लिए जरूरी है। इससे वाहनों की आसानी से ट्रैकिंग की जा सकती है। साथ ही सरकार ने यह प्लेट वाहनों को चोरी से बचाने के लिए अनिवार्य की है और इसमें एक सुरक्षा कोड प्रदान किया गया है जो वाहन की जानकारी को सुरक्षित रखता है।

किसे लगवाना है HSRP?

राज्य में 2 करोड़ पुराने वाहनों में से अब तक सिर्फ 53 लाख वाहनों पर ही HSRP नंबर प्लेट लगाई गई है। अगस्त 2023 में जारी एक अधिसूचना के अनुसार, 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी वाहनों के लिए HSRP अनिवार्य कर दी गई है।

समय पर लगवाएं HSRP और बचें जुर्माने से

अगर आप कर्नाटक में वाहन मालिक हैं और आपके वाहन पर अभी तक HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी है, तो इसे तुरंत लगवा लें। समय सीमा खत्म होने के बाद जुर्माना लगने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।

वाहन ट्रैकिंग डिवाइस और पैनिक बटन भी जरूरी

इसके अलावा, सार्वजनिक सेवा वाहनों के लिए वाहन ट्रैकिंग डिवाइस (VLT) और पैनिक बटन की भी अनिवार्यता है। ट्रक मालिकों और परिवहन निगम की बसों को इसके लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। फिटनेस प्रमाण पत्र तभी जारी किया जाएगा जब यह सत्यापित हो जाएगा कि वाहन में ये डिवाइस लगाए गए हैं।

इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन, ई रिक्शा, इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि खरीदने या इससे जुड़ी फीचर्स और कीमत की जानकारी पाने के लिए ट्रक जंक्शन एक बेहद उपयुक्त वेबसाइट है, जहां विजिट कर आप अपने बिजनेस के लिए बेहतरीन वाहनों का चुनाव कर उस पर चल रहे ऑफर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us