वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच हुआ एग्रीमेंट, सॉफ्टवेयर तकनीक वाले ट्रकों का करेगी निर्माण
कमर्शियल वाहनों में अच्छे सॉफ्टवेयर और फीचर्स का दौर आ चुका है। अब कंपनियां न सिर्फ़ कार और अन्य पैसेंजर वाहनों में अच्छे सॉफ्टवेयर वाले फीचर्स ला रही है, बल्कि ट्रक और कमर्शियल वाहनों में भी अच्छे फीचर्स के लिए सॉफ्टवेयर पर फोकस कर रही है। हाल ही में कमर्शियल वाहन उद्योग की दो प्रमुख कंपनी, वोल्वो ग्रुप और डेमलर ट्रक ने एग्रीमेंट साइन किया है। जिसके तहत दोनों कंपनी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर तकनीक वाले ट्रकों का निर्माण करेगी।
इस एग्रीमेंट का उद्देश्य दोनों कंपनियों का अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में सुधार लाना है और उसे बेहतर करना है। तकनीकी आधार पर दोनों कंपनियां वोल्वो ग्रुप और डेमलर ट्रक आपसी साझेदारी करेगी और बेहतर उत्पाद का निर्माण करेगी। दोनों कंपनी का उद्देश्य कस्टमर दक्षता और अनुभव को बढ़ाना है।
50/50 का भागीदार बनेगा वोल्वो ग्रुप और डेमलर ट्रक
वोल्वो ग्रुप और डेमलर ट्रक अपने ज्वाइंट वेंचर में 50/50 भागीदार बनने में इंट्रेस्ट ले रही है। यह वेंचर एक स्वतंत्र इकाई के तौर पर काम करेगा। बाकी आपको बता दें कि वोल्वो ग्रुप और डेमलर ट्रक व्यापार के अन्य सभी क्षेत्रों में एक दूसरे के कंपटीटर बने रहेंगे।दोनों पार्टनर का लक्ष्य ट्रक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उद्योग मानक का निर्धारण करना है। दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को अलग-अलग डिजिटल सुविधाओं की पेशकश करेगी और एंड-यूजर एप्लिकेशन प्रदान करेंगी। दोनों कंपनी एक दूसरे की प्रतिस्पर्धा में बनी रहेगी।
दोनों कंपनियों के सीईओ ने क्या कहा, जानिए
वोल्वो समूह के अध्यक्ष और सीईओ मार्टिन लुंडस्टेड ने कहा, "वोल्वो समूह और डेमलर ट्रक दो बेहतरीन इंडिविजुअल कंपनियां हैं। अब हम ग्राहकों को बेहतर यूजर अनुभव और लाभ प्रदान करने के लिए साझेदारी कर रहे हैं। यह सॉफ्टवेयर-डिफाइंड ट्रक हमारे भविष्य के ग्राहकों और बेहतर सुविधा वाले वाहनों में अपना इंट्रेस्ट रखने वाले यूजर की जरूरतों को पूरी करेगा।
डेमलर ट्रक के सीईओ मार्टिन डम ने कहा, "सॉफ्टवेयर-डिफाइंड वाहन बनाने और उसका प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए हम वोल्वो ग्रुप से साझेदारी कर रहे हैं। वोल्वो ग्रुप के साथ मिलकर हम इस सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित कर सकते हैं और बेहतर ट्रक ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित कर सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT