Posted On : 14 October, 2023
भारत में डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के उपयोग को कम करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए फेम योजना के तीसरे चरण पर काम शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, इसमें वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों को भी शामिल किया जा सकता है। आइये, ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में जानें, FAME 3 में सरकार किन-किन वाहनों पर देने वाली है सब्सिडी।
FAME 3 योजना पर बात करते हुए एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि FAME के अगले चरण में हाइड्रोजन और जैव-ईंधन जैसे अल्टरनेटिव फ्यूल से चलने वाले व्हीकल्स को भी शामिल करने का प्रस्ताव है। इसके आगे अधिकारियों ने कहा, ‘इस योजना का उद्देश्य पेट्रोल और डीजल और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का उपयोग बंद करना तथा वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों को प्रोत्साहन देना है। इसका लक्ष्य पेट्रोल और डीजल इंजन वाहनों को छोड़कर क्लीन टेक्नोलॉजी वाले वाहन अपनाए जाने को बढ़ावा देना है।
भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम ने पेट्रोल और डीजल इंजनों के विकल्प के तौर पर दुनिया भर में 9 पावरट्रेनों की पहचान की है। इनमें प्राकृतिक गैस, तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी), हाइड्रोजन, एथनॉल, फ्लेक्स-फ्यूल और पर्यावरण के अनुकूल अन्य सिंथेटिक फ्यूल तथा जैव-ईंधन से चलने वाले वाहन शामिल हैं। हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल तथा प्लग-इन-हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल भी इनमें शामिल हैं।
जीरो एमिशन व्हीकल कैटेगरी में इलेक्ट्रिक व्हीकल और फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल रखे गए हैं। इस टाइप के इंजनों से पता चलता है कि उद्योग पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन के लिए कितना समर्पित है। जानकारी के मुताबिक, सरकार अभी फेम योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों और ज्यादा हाइब्रिड वाले वाहनों पर सब्सिडी दे रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, FAME Scheme के पहले दो चरणों ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार बढ़ाने में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई है। आज फेम योजना की बदौलत ही भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 6 फीसदी हो गई है। जबकि 2015 में FAME के पहले चरण में सरकार ने करीब 900 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की थी और 2019 में स्कीम के दूसरे चरण के दौरान सब्सिडी की कुल राशि बढ़कर करीब 10,000 करोड़ रुपए हो गई है। अभी तक इस योजना के तहत 10 लाख से ज्यादा वाहनों को सब्सिडी दी जा चुकी है। जानकारी के मुबातिक, सरकार FAME योजना के तीसरे चरण पर लगातार काम कर रही है।
वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि मौजूदा फेम योजना की तरह ही इसके अगले चरण में भी टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, कार, बस सहित सभी कैटेगरी के वाहनों को सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा इस लिस्ट में ट्रकों को भी शामिल करने का प्रस्ताव है। फेम-3 योजना के प्रस्ताव के मसौदे का मूल्यांकन वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय जल्द ही करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, FAME 2 की समय सीमा मार्च 2024 में खत्म होने वाली है। उम्मीद है कि भारी उद्योग मंत्रालय जल्द ही दोनों विभागों को मूल्यांकन के लिए मसौदे का प्रस्ताव दे सकता है।
सम्बंधित समाचार : हाइड्रोजन व्हीकल सिस्टम्स ने कमर्शियल वाहनों के लिए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म को किया पेश
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT