Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
14 अप्रैल 2021

गर्मियों में पंचर नहीं होगा आपकी गाड़ी का टायर, इन बातों का रखना होगा ध्यान

By News Date 14 Apr 2021

गर्मियों में पंचर नहीं होगा आपकी गाड़ी का टायर, इन बातों का रखना होगा ध्यान

जानें, आपकी गाड़ी के टायर्स को पंचर से बचाने के आसान उपाय

किसी भी वाहन में टायरों का विशेष महत्व होता है। सहीं कंडीशन वाले टायर आपके सफर को आरामदायक बनाते हैं और गाड़ी अच्छी माइलेज देती है। गर्मी के मौसम में टायरों के पंचर होने की समस्या ज्यादा सामने आती है। अब गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सूर्य की तेज तपिश के कारण दिन के समय वाहन चलाना एक भारी काम हो गया है। सामान्यत: गर्मी के मौसम में 2-व्हीलर, 3 व्हीलर, 4 व्हीलर, 6 व्हीलर  पिकअप, ट्रक, हाइवा आदि सभी प्रकार के वाहनों के टायर पंचर होना एक आम बात है। ट्रक जंक्शन की इस खास पोस्ट में हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपने वाहन को पंचर होने से बचा सकते हैं।


जानें गर्मी में क्यों सबसे ज्यादा पंचर होते हैं टायर

  • अक्सर लोग घिसे हुए, खराब टायर्स को लगातार इस्तेमाल करते रहते हैं, गर्मी में यही टायर्स गर्म होकर ब्लास्ट भी हो जाते हैं।
  • कई बार लोग टायर्स में हवा ज्यादा डलवा लेते हैं जोकि सही नहीं है। एक अच्छा टायर कम पंचर होता है जबकि खराब टायर बार-बार पंचर होता है।
  • गर्मी के मौसम में धूप में खड़े-खड़े ही वाहन के पहियों की हवा कम हो जाती है। कम हवा वाले वाहनों को उबड़-खाबड़ वाले रास्तों पर चलाने से  गाड़ी में पंचर हो जाता है। 


गर्मी के मौसम में टायर्स को पंचर से बचाएं, इन बातों का रखें ध्यान

  • आपकी ड्राइविंग, हैंडलिंग और गाड़ी की परफॉर्मेंस और माइलेज पर टायर्स का असर पड़ता है, इसलिए गाड़ी में अच्छी क्वालिटी के टायर्स हमेशा होने चाहिए। 
  • टायर्स के फटने या पंचर होने की सबसे ज्यादा शिकायत ट्यूब वाले टायर्स में आती है। इसलिए ट्यूबलैस टायर को प्राथमिकता देनी चाहिए। 
  • ट्यूब वाले टायर पंचर हो जाए तो परेशानी हो जाती है। क्योकिं अचानक टायर के पंचर होने की स्थिति में गाड़ी का संतुलन बिगड़ सकता है और गंभीर चोट भी लग सकती है। ऐसे में ट्यूबलेस टायर्स काफी ज्यादा सेफ रहते हैं और पंचर होने पर भी गाड़ी का संतुलन नहीं बिगड़ता है। पंचर होने पर भी टायर्स की हवा नहीं निकलती और गाड़ी कुछ किलोमीटर तक चल जाती है। 
  • जब भी गाड़ी चलाएं तो कोशिश कीजिए कि खराब रास्तों पर नहीं जाएं और गाड़ी को हमेशा साफ-सुथरी जगह पर ही पार्क करें। 
  • हमेशा ओरिजिनल और उन्हीं टायर्स को खरीदें जो आपकी गाड़ी के लिए बने हैं अक्सर देखने में आता है की लोग बड़े और चौड़े टायर्स का इस्तेमाल करते है जोकि सही नहीं होता ।
  • टायर्स में हमेशा सही एयर प्रेशर रखें।


आपकी गाड़ी में ट्यूबलैस टायर के फायदे 

  • ट्यूबलेस टायर पंरपरागत ट्यूब वाले टायरों के मुकाबले हल्का होते हैं जिससे गाड़ी की माइलेज अच्छी रहती है।
  • ट्यूबलेस टायर जल्दी गर्म नहीं होते हैं।
  • ट्यूबलेस टायर ट्यूब वाले टायर के मुकाबले ज्यादा भरोसेमंद भी हैं। ट्यूबलेस टायर में ट्यूब नहीं होती क्योकि टायर खुद ही रिम के चारों ओर एयरटाइट सील के साथ फिट होता है जिससे टायर की हवा नहीं निकलती। 
  • अगर ट्यूबलेस टायर पंक्चर हो भी जाए तो हवा बहुत धीरे धीरे निकलती है ऐसे में गाड़ी को एक सही जगह पर रोकने के लिए आपको थोड़ा समय मिल जाता है।
  • ट्यूबलेस टायर्स में पंक्चर लगाने में कोई दिक्कत नहीं आती। पंक्चर वाली जगह पर स्ट्रिप लगाई जाती है और फिर रबर सीमेंट की मदद से उस जगह को भर दिया जाता है। आप खुद भी पंचर लगा सकते हैं।
  • ट्यूबलेस टायर को रिपेयर करने के लिए शॉप और किट आसानी से मिल जाती हैं। ट्यूबलेस टायर की लाइफ ज्यादा होती है ट्यूब वाले टायर के मुकाबले यह ज्यादा टिकाऊ होते हैं।


जानें, गाड़ी पंचर होने पर क्या करें

  • सफर करते समय अगर आपको टायर के पंचर होने का आभास हो तो सबसे पहले गाड़ी को साइड में लगा लें।
  • अब पंचर टायर के बोल्ट को ढीला करें यहां ध्यान रखें कि आपको बोल्ट को सिर्फ ढीला करना है निकालना नहीं है, वरना आपकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ सकता है।
  • इसके बाद जैक को लगाना शुरू करें, यहां ध्यान रखें कि जैक को तरीके से सेट करें। वरना जैक के बैलेंस के साथ आपकी कार का बैलेंस भी बिगड़ सकता है।
  • जैक को सेट करके आराम से उठाएं और अब टायर्स के सभी नट्स को पूरी तरह से खोलकर पंचर हुए टायर को गाड़ी से अलग कर बाहर निकाल लें।
  • इसके बाद आपके पास जो दूसरा टायर है, उसे सावधानी से वापस कार में फिट करें। इसके लिए आपको झटका देने की जरूरत नहीं है। 
  • टायर के फिट हो जाने पर एक-एक नट को वापस से गाड़ी में सेट कर दें। इसके बाद आसपास मौजूद किसी पेट्रोल पंप जाकर टायर में सही तरीके से हवा भरवा लें।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top