Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक टॉप 5 मिनी ट्रक : 10 लाख की कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मिनी ट्रक मुंबई में अल्टिग्रीन की दूसरी डीलरशिप खुली, ईवी कमर्शियल वाहनों की मिलेगी बड़ी रेंज

Zyngo ईवी मोबिलिटी अपने बेड़े में 18 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करेगी

News Date 01 Jun 2022

Zyngo ईवी मोबिलिटी अपने बेड़े में 18 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करेगी

थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर जिंगो ईवी मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने की घोषणा 

माल परिवहन में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बड़े शहरों में सघन आबादी के बीच माल परिवहन में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग के कई फायदे सामने आए हैं। एक तरफ जहां परिवहन लागत कम होने से लाभ में वृद्धि हुई है। वहीं दूसरी ओर कार्बन उत्सर्जन भी कम हुआ है। दिल्ली एनसीआर स्थित थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर जिंगो ईवी ((Zyngo EV) ) मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने घोषणा की है कि वे चालू वित्त वर्ष के अंत तक यानी वित्त वर्ष 2022-23 तक पूरे भारत में लास्ट माइल डिलीवरी के लिए 18 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात करेगी। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के सक्रिय बेड़े के आकार को बढ़ाने की दिशा में काम करेगी। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको जिंगो ईवी मोबिलिटी की इस घोषणा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं से लिए जाएंगे वाहन

जिंगो ईवी मोबिलिटी कई बड़ी कंपनियों के साथ लॉजिस्टिक्स-डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम कर रही है। अब अपने काम को बढ़ाने के लिए नए इलेक्ट्रिक वाहनों को अपने बड़े शामिल करने की योजना है। जिंगो का कहना है कि उसके बेड़े में लगभग 60 प्रतिशत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और 40 प्रतिशत इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर शामिल होंगे। इन डिलीवरी वाहनों को प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों जैसे पियाजियो, ओमेगा सेकी मोबिलिटी, काइनेटिक ग्रीन और महिंद्रा इलेक्ट्रिक आदि से लीज पर प्राप्त किया जा रहा है। यहां आपको बता दें कि जिंगो ईवी मोबिलिटी पहले से ही प्रसिद्ध ई-कॉमर्स और ई-किराना ब्रांडों जैसे फ्लिपकार्ट, ब्लिंक इट, अमेज़ॅन फ्रेश आदि के लिए लॉजिस्टिक्स-डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम कर रही है। कंपनी के बेड़े वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर (गुडग़ांव, नई दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद) सहित, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर और चंडीगढ़ में फैले हुए हैं। 

जिंगो ईवी मोबिलिटी इन नए शहरों में शुरू करेगी काम

जिंगो ईवी मोबिलिटी लास्ट माइल डिलीवरी में इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करती है। कंपनी के पास वर्तमान में 850 से ज्यादा इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर और 3 व्हीलर हैं जिनकी मदद से कंपनी प्रतिमाह करीब 3 लाख डिलीवरी कर रही है। अब चालू वित्त वर्ष में कंपनी का लक्ष्य कई बड़े शहरों में परिचालन शुरू करना है। इन शहरों में पुणे, अहमदाबाद, इंदौर, चेन्नई, लखनऊ और भोपाल आदि शामिल है। इसके अलावा कंपनी का लक्ष्य मौजूदा शहरों में अपने ईवी बेड़े का और अधिक विस्तार करना है। 

उपभोक्ताओं की जरुरतों का रखेेंगे ध्यान

कंपनी की प्लानिंग के संदर्भ में जिंगो ईवी मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ प्रतीक राव कहते हैं कि 2022-23 के अंत तक अपने बेड़े का आकार बढ़ाकर 18 हजार इलेक्ट्रिक वाहन तक करने का प्रयास है। इसके तहत नवंबर, 2022 तक विभिन्न स्थानों पर 10 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती का लक्ष्य रखा है। शेष वाहन मार्च, 2023 तक तैनात किए जाएंगे। राव ने आगे कहा कि जिंगो का अद्वितीय एसेट-लाइट, हाइपरलोकल लॉजिस्टिक्स के लिए स्केलेबल मॉडल, देश के प्रमुख ओईएम के साथ साझेदारी में आज है। कंपनी प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग करके, बी 2 बी से बी 2 सी उपभोक्ताओं की एक किस्म की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

वाहनों के रखरखाव की जिम्मेदारी मूल कंपनियां करेंगी

जिंगो ईवी मोबिलिटी अपने बड़े के आकार को बढ़ाने के लिए कई प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों से इलेक्ट्रिक वाहन ले रही है। कंपनी ने कहा कि वह सेवा स्तर समझौतों (एसएलए) के आधार पर मूल उपकरण निर्माताओं के साथ साझेदारी कर रही है। इसके तहत वाहनों का पूरा रखरखाव और सर्विसिंग का काम ओईएम करेंगे।

ओमेगा सेकी मोबिलिटी से 1500 वाहनों की आपूर्ति के लिए समझौता

यहां आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) फरवरी 2022 में लॉजिस्टिक कंपनी जिंगो के साथ एक समझौता कर चुकी है। इस समझौते के तहत 1500 इलेक्ट्रिक मालवाहक वाहन 'रेज प्लस' की आपूर्ति की जाएगी। इस समझौते के बाद ओएसएम ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच कंपनी उत्साहित है। कंपनी अगले वित्त वर्ष में लगभग 15 हजार इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की सोच रही है। उल्लेखनीय है कि ओएमएम फरीदाबाद स्थित एंग्लियन ओमेगा समूह का एक हिस्सा है। कंपनी का कहना है कि ई-कॉमर्स क्षेत्र में हरित वाहनों की बढ़ती मांग से प्रेरित होकर वह फरीदाबाद में अपने मुख्य विनिर्माण संयंत्र का विस्तार करेगी।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata-Signa 3518T
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक