एक ट्रक ड्राइवर के लिए बेहद जरूरी है ये सेफ्टी टिप्स, पढ़ें और आज से ही फॉलो करें
यदि आप भी एक ट्रक (Truck) ड्राइवर हैं या फिर आपके पास कोई भी व्हीकल हैं तो आपको अपनी सेफ्टी का पहले ख्याल रखना चाहिए। ड्राइवर करने से पहले आपको उस व्हीकल की सभी बेसीक जानकारी होना भी बेहद जरूरी हो जाता है। इसके अलावा अकेले ड्राइविंग करने से पहले आपको अच्छे से ड्राइविंग आनी चाहिए क्योंकि एक छोटी सी गलती से एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है जिसमें आपकी या किसी की जान भी जा सकती है। स्माल कमर्शियल व्हीकल को ड्राइव करना ट्रक ड्राइव करने से बिलकुल विपरीत हो जाता है और आपको ज्यादा सेफ्टी का ध्यान भी रखना होता है। आज ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में हम आपको ट्रक ड्राइविंग से जुड़े 10 जरूरी टिप्स बताने जा रहे है। चलिए जानें सुरक्षित ट्रक ड्राइविंग करने के 10 टिप्स.....
1. सीट बेल्ट पहने
ट्रक में बैठने के बाद ही हमें सीट बेल्ट को लगानी चाहिए, फिर चाहें आपको कितनी ही छोटी यात्रा करनी पड़े। यदि आप ड्राइविंग कर रहे हैं तो आपको सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए। एक सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लगभग 33 प्रतिशत मौतें गाड़ी में सीट बेल्ट ना लगाने से होती है। सीट बेल्ट लगाने से आपके पुरे शरीर की सुरक्षा होती है। कितना ही खतरनाक एक्सडेंट क्यों ना हो सीट बेल्ट आपको सीट से बांधे रखता है। इसके अलावा जब आप उबड़-खाबड़ वालें रास्तों पर गाड़ी को चलातो तो इसकी मदद से शरीर की गति भी कम होती है।
2. ड्राइव करते हुए मोबाइल का इस्तेमाल न करें
अक्सर आपने से बहुत से लोगों को ड्राइव करते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा, जबकि भारत में ड्राइव के दौरान फोन का उपयोग अवैध है। ट्रक या किसी भी व्हीकल में ड्राइव करते वक्त मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचना चाहिए क्योंकि ये आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। ट्रक ड्राइवर को अपना ध्यान केवल सड़क पर केंद्रित करना चाहिए और कुछ देर के लिए अपने मोबाइल फोन को भूल जाना चाहिए।
3. सड़क गति सीमा की जांच करें
सड़क कोई भी उसकी एक गति सीमा होती है और उस पर चल रहें वाहनों को उसका पालन भी करना बेहद आवश्यक होती है। सुरक्षित ड्राविंग के लिए आपको प्रत्येक सड़क पर लगे साइनबोर्ड को फॉलो करना चाहिए। इसके अलावा, हाई वें पर आपको ट्रक ड्राइविंग करते वक्त अन्य साइनबोर्ड को भी ध्यान रखना चाहिए, जैसे- लेन-चेंजिंग, ओवरटेकिंग, वाहनों के बीच की दूरी, हॉर्न न बजाना, शीशे की जाँच करना, डायवर्जन, रात में गाड़ी चलाना, ब्रेकडाउन आदि।
4. ड्रिंक एंड ड्राइव करने से बचें
एक जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर के रूप में आपको ड्रिंक करके ड्राइव करने से बचना चाहिए। इससे गंभीर चोट, मृत्यु और आप पर कानूनी केस हो भी सकती हैं। आपको बता दें भारत में, शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करके गाड़ी चलाना अवैध हैं। यदि कोई ऐसा करता हुआ पकड़ा जाता है तो उससे भारी जुर्माना भी वसुला जाता है। इसके आलावा आपकी गाड़ी का बीमा अस्वीकार कर दिया जाएगा क्योंकि शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण ट्रक को हुए नुकसान पर हर्जाना बीमा कंपनी नहीं देती।
5. सुरक्षित ड्राइविंग की प्रैक्टिस करें
ड्राइविंग करने से पहले आपको सुरक्षित ड्राइव करने की प्रैक्टिस करनी चाहिए और ड्राइव करते वक्त जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए। आपको बता दें ट्रक ड्राइवर को सड़क पर अधिक सावधान रहना चाहिए क्योंकि यदि वे ट्रैक को खो देता हैं या फिर किसी भी एक संकेत को नहीं देख पाते तो इससे एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए पहले ही सुरक्षित ड्राइविंग के लिए संकेतों और साइनबोर्ड का पालन करना चाहिए।
6. डिस्ट्रकशन से बचें
ट्रक ड्राइव करते वक्त यदि आप Distract हो जाते हैं तो इससे सड़क पर कई तरह की अचानक दुर्घटना हो सकती है। इसलिए जब कभी भी ड्राइविंग करें अपना केंद्रित सड़क पर रखें। ऐसा आपको हमेशा तो करना ही लेकिन खासकर जब आप दुर्घटना-संभावित क्षेत्र या उच्च यातायात क्षेत्र में गाड़ी चला रहे हों तो इन्हें बिलकुल भी ना भूले।
7. ट्रक को ओवरलोड न करें
आपने भी और हमने भी ओवरलोडेड ट्रक के पलटते वाली कई खबरें देखी हैं। इसलिए, आपको ये भी सलाह दी जाती है कि ट्रक को उसकी क्षमता अनुसार ही लोड करें। यदि ट्रक में ओवरलोडेड हो जाता है तो इससे आप सड़क सुरक्षा को खतरे में डालते हैं, और इससे कई घातक दुर्घटनाएं भी हो सकती है। आपको बता दें ओवरलोडेड ट्रक होने पर जब आप ड्राइव करते है तो स्टीयरिंग पर से आपका नियंत्रण खो सकता हैं, या ट्रक के सस्पेंशन में दिक्कत खड़ी हो सकती है।
8. घुमाव पर ट्रक धीमा करें
यदि आप पहाड़ी ट्रक ड्राइवर है या आप हाइवे पर ही अक्सर ट्रक ड्राइव करते है तो आपको मोड़ आने पर अपनी गति धीमी कर लेनी चाहिए और हॉर्न बजाना चाहिए। ऐसा करने से दूसरे वाहनों को भी संकेत मिल जाते है और दोनों आपस में बिना टकराएं धीमी रफ्तर में एक दूसरे को पास कर देते है। इसके अलावा, आपको हमेशा अपनी लाइन में ही चलना चाहिए और मोड आने पर दूसरे वाहन को ओवरटेक करने से बचना चाहिए।
9. दूसरे वाहन से उचित दूरी बनाए
ड्राइव करते वक्त आपको आगे चल रहे दूसरे वाहन से दूरी बनाए रखनी है, यदि सही दूरी नहीं होती तो इससे अक्सर दुर्घटनाएं और पीछे से वाहन की टक्कर हो सकती हैं। आपको इन सभी ट्रक ड्राइविंग टिप्स का पालन करें और सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचें।
10. सही ट्रक बीमा पॉलिसी खरीदें
यदि आप एक ट्रक ड्राइवर है तो आपके पास ट्रक इंश्योरेंस होना बेहद जरूरी हो जाता है। इसकी मदद से आप कई अनदेखी घटनाओं से बच सकते है। ट्रक बीमा पॉलिसी एक कमर्शियल व्हीकल बीमा पॉलिसी होती है जो सुनिश्चित करती है। यदि आप किसी दुर्घटना में शामिल होते हैं तो आपका वाहन और थर्ड पार्टी हमेशा सुरक्षित रहता है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है।ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT