Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
मारुति सुजुकी के एमडी का बयान, भारतीयों को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने की जरुरत अब हर 5वें पेट्रोल पंप पर मिलने लगी ईवी चार्जिंग सुविधाएं अशोक लेलैंड ने व्हीकल फाइनेंस के लिए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से की साझेदारी अशोक लेलैंड की दूसरे छमाही में ट्रकों की मजबूत बिक्री ग्रोथ पर नजर, तैयार की योजना डेमलर इंडिया ने माईकल मोएबियस को नियुक्त किया नया प्रेसिडेंट ईजिगो के साथ पार्टनरशिप करते हुए राज्य सरकार लगाएगी 2000 चार्जिंग स्टेशन टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक ऐस लाया कमर्शियल वाहन मार्केट में नई क्रांति सुप्रीम कोर्ट का फैसला : अब एलएमवी लाइसेंस से चला सकेंगे कमर्शियल वाहन
15 जनवरी 2023

भारत में 10 चक्का ट्रकों की लगातार बढ़ रही है उपयोगिता

By News Date 15 Jan 2023

भारत में 10 चक्का ट्रकों की लगातार बढ़ रही है उपयोगिता

जानें, 10 व्हीलर ट्रकों के प्राइस रेंज साथ संपूर्ण जानकारी

भारत में सबसे ज्यादा लोडिंग ट्रांसपोर्टेशन के लिए ट्रकों का ही उपयोग किया जाता है। देश में ट्रक व्यवसाय के अंतर्गत अंतिम मील डिलीवरी के लिए सबसे छोटे कमर्शियल वाहनों से लेकर बड़े बड़े ट्रकों को इस्तेमाल में लिया जाता है।  थ्री व्हीलर के बाद 4, 6, 8, 10, 12, 16, 20 और 22 चक्के तक के ट्रक यूज किया जाता है। जिस ट्रक में जितने ज्यादा टायर होते है उसके हिसाब से ही उसकी पेलोड क्षमता भी बढ़ती चली जाती है। आपको बता दें ट्रक एचसीवी सेगमेंट में आते है। इस केटेगिरी के ट्रकों का ज्यादातर उपयोग निर्माण सामग्री सहित कैरियर, इंजीनियरिंग सामान, विभिन्न भारी वजन वाली ठोस वस्तुओं सहित लॉजिस्टिक्स कारोबार में किया जाता है। भारत में 10 चक्कों  (10 Wheeler) की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है, ऐसे में वर्ष 2023 में भी इनकी मांग में तेजी बनी रहने की पूरी पूरी संभावना है। 10 चक्के के ट्रकों की केटेगिरी के अंतर्गत हाइवा, टिपर्स (Tippers), लॉरी आदि  भी आते हैं। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको 10 चक्का ट्रकों की प्राइस रेंज, ईंधन विकल्प और भारत के कुछ मुख्य ब्रांड आदि की पूरी जानकारी देने जा रहे है।  इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

भारत में 10 चक्का ट्रक निर्माता मुख्य ब्रांड्स

यूं  तो भारत में एक करीब डेढ दर्जन से भी ज्यादा ट्रक निर्माता कंपनियां हैं लेकिन 10 चक्के के ट्रकों का निर्माण करने वाली मुख्य ब्रांड्स में टाटा  मोटर्स (Tata Motors), अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), स्केनिया (Scania), भारतबेंज (Bharat-benz), एएमडब्ल्यू (Amw), आयशर (Eicher), मांन (Man), वोल्वो (Volvo), महिंद्रा (Mahindra), कमाज  (Kamaz) और हिनो  (Hino) हैं। यदि आप ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो यहां आपको 10 चक्के के 84 मॉडल मिल जाएंगे।  इनमें टाटा मोटर्स के 22, अशोक लेलैंड के 15,भारतबेंज के 6, एएमडब्ल्यू के 8, स्केनिया के 8, आयशर के 6, मॉन के 5, वोल्वो के 5, महिंद्रा के 5, कमाज और हिनो के 2-2 ट्रक मॉडल हैं। आपको बता दें 10 चक्के में टिपर, ट्रेलर, ट्रांजिट मिक्सर और पुलर आदि भी आते हैं। आप इन ब्रांड्स में कोई भी अपना पसंदीदा 10 व्हीलर ट्रक चुन सकते हैं।

क्या है 10 चक्का ट्रकों में ईंधन विकल्प

बता दें कि 10 चक्के के अधिकांश मॉडल  अभी तक डीजल से ही संचालित होते हैं। वहीं कुछ मॉडल सीएनजी से भी चलाए जा रहे हैं। 10 व्हीलर्स के ट्रक बीएस 6 एमिशन नोमर्स  के अलावा बीएस-5, बीएस- 4,  ई-3 और  ई-5 एमिशन नोम्र्स में आते हैं।  इसके अलावा इनकी माइलेज रेंज 3-6 केएमपीएल तक होती है जो शानदार मानी जाती है और इससे ईंधन की बचत होती है और आपकी सेविंग बढ़ती है।

10 चक्का के ट्रकों की प्राइस रेंज

भारत में यदि आप 10 चक्के का ट्रक या टिपर खरीदना चाहते हैं, तो इन ट्रकों की कम से कम प्राइस 10 लाख रुपये और अधिकतम 90 लाख रुपये से ज्यादा भी हो सकता है। यह कीमत अलग-अलग ब्रांड के प्रोडक्ट के की स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और ग्राहकों की इकोनॉमी सुविधा के अनुसार तय होती है।

सबसे सस्ता और सबसे महंगा 10 व्हीलर ट्रक

आप यदि यह जानना चाहते हैं कि भारत में सबसे सस्ता 10 चक्का ट्रक कौनसा है, तो बता दें कि प्रसिद्ध सीवी निर्माता कमाज का 3123 8x4 का लेटेस्ट मॉडल सबसे सस्ता 10 चक्के का ट्रक है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये 10.6 लाख रुपये है। यह ट्रक 31,000 केजी जीवीडब्ल्यू में आता है। इसकी पेलोड क्षमता 20,100 केजी है। इसमें क्यूमिंस बी 5.9 215, 31 टीसी एसी इंजन है। यह 212 एचपी पावर प्रदान करता है। 

वहीं 10 चक्का वाहन में सबसे महंगा ट्रक वोल्वो एफएच 520 है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 90 लाख रुपये से 90.11 लाख रुपये रखी गई है। इसमें वोल्वो डी 13 ए डीआई टर्बोचाज्र्ड इंटरकूल्ड इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन मैनेजमेंट सिस्टम ईएमएस के साथ आता है। इसके इंजन से 520 एचपी पावर मिलती है। इस ट्रक की जीवीडब्ल्यू 20,0000 केजी है। वहीं इसकी पेलोड केपेसिटी 19,0935 केजी है।

10 चक्का ट्रक के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल: -

सवाल-1. भारत में 10 चक्का ट्रकों की क्या उपयोगिता है?
जवाब- इन ट्रकों का उपयोग निर्माण सामग्री जैसे सीमेंट, पत्थर, रोड़ी आदि के अलावा कई प्रकार की ठोस वस्तुओं की ढुलाई के लिए किया जाता है।

सवाल-2. 10 चक्के के ट्रक कौन-कौन से एमिशन नोम्र्स में आते हैं।
जवाब- ये ट्रक बीएस 6 एमिशन नोमर्स  के अलावा बीएस-5, बीएस- 4,  ई-3 और  ई-5 एमिशन नोम्र्स में आते हैं।  

सवाल-3. 10 चक्का ट्रक की प्राइस रेंज 2023 क्या है?
जवाब- इनकी प्राइस रेंज 10 लाख से 90.11 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत होती है।

सवाल-4. भारत में 10 चक्के के ट्रक निर्माता प्रमुख ब्रांड्स कौन-कौन सी हैं?
जवाब- ये ब्रांड्स टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, स्केनिया, भारतबेंज, एएमडब्ल्यू, आयशर, मांन, वोल्वो, महिंद्रा, कमाज और हिनो हैं।

सवाल-5. सबसे सस्ता 10 चक्का ट्रक कौनसा है?
जवाब- भारत में सबसे सस्ता 10 चक्का ट्रक KAMAZ का 3123  8x4 ट्रक है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये 10.6 लाख रुपये रखी गई है।

सवाल- भारत का सबसे महंगा 10 चक्का ट्रक कौन सा है?
जवाब-  वोल्वो एफएच 520 (पुलर ) सबसे महंगा 10 चक्का ट्रक है, इसका एक्स शोरूम प्राइस 90 लाख रुपये से 90.11 लाख रुपये रखा गया है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top