Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
राकेश खंडेलवाल
22 नवंबर 2024

लोहिया ने लांच किया इलेक्ट्रिक यूटिलिटी वाहन “हमसफर आईके टिपर”

By राकेश खंडेलवाल News Date 22 Nov 2024

लोहिया ने लांच किया इलेक्ट्रिक यूटिलिटी वाहन “हमसफर आईके टिपर”

लोहिया ने लांच किया इलेक्ट्रिक यूटिलिटी वाहन, कचरा प्रबंधन में आएगा काम

भारत के प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं में शामिल लोहिया ऑटो ने पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेगमेंट में खास पहचान बनाई है। अब ब्रांड ने कचरा संग्रहण और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए लोहिया हमसफर आईके टिपर इलेक्ट्रिक यूटिलिटी वाहन लांच किया है। यह एडवांस इलेक्ट्रिक वाहन इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन प्रदान करता है। हमसफर आईके टिपर शानदार परफॉर्मेंस के लिए कई प्रभावशाली विशेषताओं के साथ आता है और पारंपरिक डीजल वाहनों के मुकाबले अधिक टिकाऊ ऑप्शन है। यइ इलेक्ट्रिक यूटिलिटी व्हीकल अपने मजबूत डिजाइन, शून्य उत्सर्जन तकनीक से कचरा प्रबंधन इंडस्ट्री में बदलाव के लिए तैयार है। आइए, ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में लोहिया हमसफर आईके टिपर इलेक्ट्रिक के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानें।

लोहिया हमसफर आईके टिपर इलेक्ट्रिक : सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंजइलेक्ट्रिक वाहन

हमसफर आईके टिपर यूटिलिटी व्हीकल में 10KWh की बैटरी दी गई है। यह ईवी सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज देता है। इसकी बैटरी मात्र 4 घंटे में चार्ज होती है जिससे डाउनटाइम कम होता है और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। 48 किमी/प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड और 6 किलोवाट के दमदार पावर आउटपुट के साथ यह ईवी कचरा संग्रहण जैसे भारी-भरकम कार्यों में जबरदस्त तरीके से परफॉर्मेंस करता है। अगर आपको कचरा प्रबंधन के लिए लंबे समय तक चलने वाले रिलायबल व्हीकल की तलाश है तो लोहिया हमसफर आईके टिपर यूटिलिटी व्हीकल बेस्ट ऑप्शन है।

कचरा संग्रहण के लिए बड़ा बॉक्स

मॉडल हमसफर आईके टिपर का जीवीडब्ल्यू 1047 किलोग्राम है। इसमें आगे और पीछे दोनों एक्सल पर हाइड्रोलिक्स ड्रम ब्रेक दिए गए हैं जो विश्वसनीय स्टॉपेज पावर प्रदान करते हैं। इस यूटिलिटी टिपर में 1750x1485x1450 एमएम साइज का कचरा संग्रह बॉक्स दिया गया है जो हैवी लोड के परिवहन को आसान बनाता है। इससें 220 एमएम का प्रभावी ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जो सुनिश्चित करता है कि वाहन उबड़-खाबड़ रास्तों से गुजर सकता है। साथ ही 13 प्रतिशत की ग्रेडेबिलिटी इसे शहरी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी व असमान सतहों के लिए उपयुक्त बनाती है।

यूजर्स फ्रेंडली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर

हमसफर आईके टिपर यूजर्स फ्रेंडली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ आता है जो वाहन की स्पीड और बैटरी लाइफ सहित सभी प्रमुख मेट्रिक्स की आसान निगरानी प्रदान करता है। साथ ही यूजर्स को एक नजर में महत्वपूर्ण डेटा प्रदान करता है।

लोहिया हमसफर आईके टिपर इलेक्ट्रिक की कीमत

लोहिया हमसफर आईके टिपर यूटिलिटी वाहन में पावर, परफॉर्मेंस और ड्यूरेबिलिटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। कंपनी ने इसकी कीमत 8 लाख रुपए से लेकर 9 लाख रुपए तक तय की है। अगर आप इको फ्रेंडली यूटिलिटी वाहन में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है।

आईके टिपर कचरा प्रबंधन उद्योगों के लिए एकदम परफेक्ट : आयुष लोहिया

लोहिया ऑटो के सीईओ आयुष लोहिया के अनुसार, “आईके टिपर सरकार की पर्यावरण हितैषी नीतियों के बहुत करीब है। मॉडल हमसफर आईके टिपर वेस्ट मैनेजमेंट जैसी इंडस्ट्रीज के लिए बेस्ट है, जहां यूटिलिटी व्हीकल की हमेशा आवश्यकता होती है। इसे गोर्बेज कलेक्शन को हैंडल करने के लिए बनाया गया है, जो डीजल वाहनों की तुलना में इको फ्रेंडली ऑप्शन है। यह इलेक्ट्रिक वाहन जीरो एमिशन सॉल्यूशन्स के साथ सरकार के स्वच्छ और हरित शहरों के अभियान का पूरी तरह से समर्थन करता है।“

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर, पिकअप,ट्रांजिट मिक्सर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top