Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
By Saurjesh Kumar
25 Mar 2024
Automobile

नेशनल हाईवे निर्माण के लिए इन तीन राज्यों को मिले 1697 करोड़ रुपए, बढ़ेगी कनेक्टिविटी

By Saurjesh Kumar News Date 25 Mar 2024

नेशनल हाईवे निर्माण के लिए इन तीन राज्यों को मिले 1697 करोड़ रुपए, बढ़ेगी कनेक्टिविटी

 एनएच के लिए 1697 करोड़ रुपए की मंजूरी, इन तीन राज्यों को मिलेगी कनेक्टिविटी

देश में लगातार इंफ्रा परियोजनाओं को बल मिल रहा है। हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने तीन राज्यों के लिए बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत की है। असम, गुजरात और कर्नाटक में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने 1,697 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। मंत्रालय के आधिकारिक बयान के मुताबिक पालनपुर, गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के लिए 699.19 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। देश की इन परियोजनाओं से इंफ्रास्ट्रक्चर को बल मिलेगा और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

एनएच 58 से जुड़ेगा गुजरात और राजस्थान

बता दें कि सरकार द्वारा जारी 699.19 करोड़ रुपए का उपयोग राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के खोखरा गुजरात सीमा, विजयनगर, अंतरसुबा और मथासुर सड़क खंड को विकसित करने के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों को जोड़ता है, जिससे दोनों राज्यों की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो रही है। इसके अतिरिक्त यह मार्ग पोलो वन, उदयपुर, अंबाजी मंदिर और दूसरे पुरातात्विक स्मारकों और पर्यटन स्थलों को जोड़ता है। जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय राजमार्ग-373 कर्नाटक में ला रहा कनेक्टिविटी 

केंद्र सरकार की इस परियोजना से कर्नाटक को भी व्यापक कनेक्टिविटी मिल रही है। मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक कर्नाटक के हासन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-373 का निर्माण किया जा रहा है। येडेगौडानहल्ली से अर्जुनहल्ली  के बीच 22.3 किलोमीटर तक की फोर-लेन रोड के लिए केंद्र सरकार ने 576.22 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। बता दें कि यह राजमार्ग बेलूर, हलेबीडु, चिकमगलुरु और श्रवणबेलगोला जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों को कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसके अलावा मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग-17, राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के साथ   के साथ फोर-लेन गौरीपुर बाईपास रोड के निर्माण के उद्देश्य से भी 421.15 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us