हाईवे हीरो योजना: ट्रक ड्राइवरों को मिलेगी 6.5 लाख रुपए की सुविधाएं
ट्रक ड्राइवरों को अच्छी सुविधा मुहैया करवाने के लिए सरकार अलग-अलग प्रकार की कल्याणकारी स्कीमें ला रही है। न सिर्फ सरकार बल्कि ट्रक ड्राइवर के हितों की रक्षा के लिए, उन्हें सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से अब एनजीओ भी भिन्न-भिन्न प्रकार की स्कीम ला रही है, इसी क्रम में ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Aitwa) ने एक बेहतरीन स्कीम हाईवे हीरो लांच किया है, इसके तहत ट्रक ड्राइवरों को आर्थिक मदद, कानूनी मदद आदि मुहैया करवाए जाएंगे। इस स्कीम में ट्रक ड्राइवर को 5 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और 1.5 लाख रुपए तक का मेडिकल इंश्योरेंस प्रदान किए जाने का प्रावधान है। गौरतलब है कि ट्रक ड्राइवर हमारे देश की अर्थव्यवस्था के बैक बोन माने जाते हैं। जरूरी उत्पादों की आपूर्ति के लिए व्यापक पैमाने पर ट्रक का उपयोग होता है।
ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में हम हाईवे हीरो योजना के बारे में, योजना से मिलने वाला लाभ और लाभ लेने के तरीके की जानकारी दे रहे हैं।
क्या है हाईवे हीरो योजना?
ट्रक ड्राइवरों को आर्थिक एवं कानूनी सहायता देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत AITWA (All India Transporters Welfare Association) द्वारा की गई है। इस योजना के लाभार्थियों को हाईवे हीरो+ कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड का उपयोग ट्रक मालिक और ट्रक चालक उठा सकते हैं। इस कार्ड की मदद से आर्थिक सहायता और कानूनी सहायता भी प्राप्त की जा सकती है।
क्या-क्या मिलेगा लाभ?
इस स्कीम के तहत ट्रक ड्राइवरों अथवा मालिकों को 24 घंटे कानूनी मदद प्रदान की जाएगी। अगर किसी प्रकार का गलत चालान होता है या पुलिस द्वारा वाहन रोक लिया जाता है तो ऐसे समय में तत्काल कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इस योजना के तहत ट्रक ड्राइवर को 5 लाख रुपए तक का पर्सनल एक्सीडेंट बीमा और डेढ़ लाख तक का मेडिकल बीमा प्रदान किया जाएगा। ट्रक ड्राइवर जरूरत पड़ने पर बिना ब्याज के 25 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद भी प्राप्त कर सकते हैं।
कितना होगा प्रीमियम?
इतनी सारी सुविधाओं के बदले AITWA सिर्फ 999 रुपए प्रति वर्ष प्रीमियम चार्ज करती है। साल भर के लिए प्रीमियम लेकर आप आसानी से बीमा और इन सभी प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं और हर साल इसे रिन्यू भी करवा सकते हैं।
कैसे उठाएं लाभ?
अगर आप हाईवे हीरो योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, और इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो AITWA के ऑफिशियल वेबसाइट http://www.aitwa.org/home/lawyeronthespot पर जाएं। स्कीम में आवेदन करने के लिए 9988441033 पर कॉल करें और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT