इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग में अल्टिग्रीन ने मिलाया मैसिव मोबिलिटी से हाथ
भारत में जिस तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल तेजी से बढ रहा है उसे और प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के अलावा कई निजी सेक्टर का भी दायित्व बनता है। बता दें कि इसी उद्देश्य को लेकर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बनाने वाली अग्रणी कंपनी अल्टिग्रीन ने आगामी दो वर्षों में 2500 चार्जिंग स्टेशन ऑन डिमांड स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। अल्टिग्रीन ने इसके लिए ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस स्टार्ट-अप मैसिव मोबिलिटी के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी का कहना है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक से अधिक संख्या में सडक़ों पर उतारने के लिए लंबा सफर तय करना होगा। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरत एक मजबूत ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रैक्चर विकसित करने की आवश्यकता है। आइए जानते हैं अल्टिग्रीन कंपनी कैसे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ईकोसिस्टम विकसित करेगी और इसमें मैसिव मोबिलिटी का क्या योगदान रहेगा?
अल्टिग्रीन के चार्जिंग स्टेशन होंगे स्मार्ट
बता दें कि अल्टिग्रीन भारत में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर उत्पादन में खासी पहचान बना चुकी है। अब कंपनी का लक्ष्य देश के विभिन्न महानगरों में अत्याधुनिक चार्जिंग स्टेशन निर्मित करने का है। इसके लिए अल्टिग्रीन मैसिव मोबिलिटी का सहयोग ले रही है। कंपनी के सीईओ डॉक्टर अमिताभ सरन ने कहा है कि हमें भारतीय सडक़ों को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनाने के लिए लंबा रास्ता अख्त्यिार करना होगा। इसे तय करने के में बेशक समय लग जाए लेकिन एक मजबूत ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रैक्चर की आवश्यकता है। बड़े पैमाने पर गतिशीलता के साथ अपने लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए देश के महानगरों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ईकोसिस्टम विकसित होगा। हमें देश भर में ईवी अपनाने के अभियान को आगे बढ़ाने का सुअवसर प्राप्त होगा। कंपनी का मानना है कि चार्जिंग स्टेशनों के स्मार्ट, एकीकृत नेटवर्क को डिजायन करने में मदद मिलेगी।
दिल्ली एनसीआर में पहले से स्थापित हैं 150 चार्जिंग स्टेशन
बता दें कि अल्टिग्रीन ईवी इंफ्रास्ट्रैक्चर को मजबूत करने के लिए पहले ही सक्रिय रहा है। इसने दिल्ली-एनसीआर में 150 से अधिक स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हुए हैं। इस संबंध में भागीदारों का कहना है कि चार्जिंग नेटवर्क स्वामित्व, प्रकार, ब्रांड या मॉडल की परवाह किए बिना सभी ईवी के लिए सुलभ होगा। यही नहीं अन्य ईवी निर्माताओं को ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को मानवीकृत करने के लिए प्रेरित करेगा। इसके अलावा, मैसिव मोबिलिटी अपने क्लाउड आधारित समाधानों के माध्यम से ईवी ड्राइवरों को चार्जिंग नोड्स की पेशकश करने के लिए पार्किंग एवं चार्जिंग प्वाइंट के मालिकों को कमीशन देगी।
मैसिव मोबिलिटी के संस्थापक ने यह कहा..
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योजना के साथ आगे आई अल्टिग्रीन कंपनी ने अपने इस बड़े उद्देश्य की पूर्ति के लिए मैसिव मोबिलिटी से हाथ मिलाया है। वहीं इस संबंध में मैसिव मोबिलिटी के संस्थापक शैलेश विक्रमसिंह ने कहा है कि मैसिव मोबिलिटी में हम ईवी उपयोगकर्ताओं के लिए एक सहज चार्जिंग अनुभव बता रहे हैं। चार्जर ऑन डिमांड के साथ ही उन्हे रेंज की चिंता भी है जो पहले इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी थी।
जानें, अल्टिग्रीन कंपनी के बारे में
बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन निर्माण में अग्रणी अल्टिग्रीन कंपनी का प्रमुख उद्देश्य कार्बन से मुक्त परिवहन के साथ एक बेहतर वातावरण तैयार करना है। कंपनी का मुख्यालय बंगलौर में है। यह विश्वसनीय ईवी समाधान प्रदान करने में सक्षम है। यही कारण है कि अल्टिग्रीन अब ऑन डिमांड ईवी चार्जिंग स्टेशन भी उपलब्ध करवाने के लिए पूरी रणनीति के साथ आगे आया है। अल्टिग्रीन उच्च क्षमता वाली ड्राइव ट्रेन के साथ यात्री एवं कार्गो इन दोनो ही तरह के वाहनों के लिए अनुकूल डिजायन करता है। कंपनी का कहना है कि वह टू व्हीलर से लेकर थ्री व्हीलर और चौपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए समाधान प्रस्तुत करते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी संंबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT