Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
8 मार्च 2023

इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में लास्ट माइल डिलीवरी के लिए डीलरशिप बिजनेस मॉडल पर फोकस करेगी अल्टिग्रीन

By News Date 08 Mar 2023

इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में लास्ट माइल डिलीवरी के लिए डीलरशिप बिजनेस मॉडल पर फोकस करेगी अल्टिग्रीन

अल्टिग्रीन ने गुवाहाटी में खोला नया शोरूम, मार्च 2023 के अंत तक 30 शोरूम खोलने का लक्ष्य

भारत का प्रमुख स्माल कमिर्शयल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माता अल्टीग्रीन अपने व्यवसाय में विस्तार करने के लिए तेजी से अग्रसर हो रहा है। वर्तमान में बेंगलुरू स्थित अल्टीग्रीन का लक्ष्य मार्च 2023 तक भारत में 30 शोरूम खोलने का है। वहीं इस ब्रांड ने गत एक साल के अंदर देश के प्रमुख महानगर दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरू में 17 रिटेल आउटलेट खोले हैं। अल्टीग्रीन ने हाल ही एक अनुभवी डीलर पार्टनर के सहयोग से राष्ट्रीय राजधानी में दूसरा शोरूम भी खोला है। अब इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य उस पारंपरिक डीलर मॉडल को मजबूत करना है जो लास्ट माइल डिलीवरी के ईवी मार्केट की थोक डिमांड को पूरी करने के लिए सबसे उपयुक्त है। यही कारण है कंपनी इस पर बड़ा दांव खेलना चाहती है। इसके लिए अल्टीग्रीन बी 2 और बी 2 सी लास्ट माइल डिलीवरी सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही है। हाल ही मार्च में अल्टीग्रीन ने असम के गुवाहाटी में नई डीलरशिप का भी उद्घाटन किया। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में अल्टीग्रीन की उपलब्धियों और उसके व्यवसाय विस्तार योजना के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

यह है अल्टीग्रीन की विस्तार योजना

बता दें कि अल्टीग्रीन अपने व्यवसाय के विस्तार की बड़ी योजना बना रहा है। इस संबंध में अल्टीग्रीन के सीईओ अमिताभ सरन ने कहा है कि वर्तमान में अधिकांश स्टार्ट-अप ई कॉमर्स खिलाड़ियों के साथ अपने टाईअप के आधार पर काम कर रहे हैं। यह देश के सभी छोटे वाणिजि्यक ईवी बाजार का 12 से 13 प्रतिशत हिस्सा ही है जबकि लगभग 85 प्रतिशत बाजार असंगठित है। इस असंगठित बाजार को कवर करना ही कंपनी का खास मकसद है। अल्टीग्रीन का यह भी मानना है कि छोटे कार्गो  ले जाने वाले कमर्शियल ईवी सेगमेंट एक वर्ष में 1.3 मिलियन यूनिट की बाजार कैपेसिटी  प्रदान करेगा।

अगले दौर में 980 करोड़ रुपये जुटाएंगे

अल्टीग्रीन विस्तार के अगले चरण का लक्ष्य लेकर चल रहा है। यह आगामी चरण के दौर में वित्तपोषण के तहत 980 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया में है। कंपनी के सीईओ सरन का कहना है कि इस फंडिंग के लिए काम शुरू हो गया है।
नेटवर्क मजबूत किया जाएगा

अल्टीग्रीन के प्रोफेशनल विस्तार के तहत 300 करोड़ रुपये जुटाने के साथ यह थ्री व्हीलर ईवी स्पेस में अवसरों का लाभ उठाएगा। इसके लिए नेटवर्क में विस्तार होगा। इसके लिए जल्द ही एक ही प्लेटफॉर्म पर एक पैसेंजर व्हीकल का मॉडल भी जल्द बाजार में आ जाएगा। वही महानगरों में अपने प्रारंभिक डीलरों में से एक सेटेलाइट टाउन चुनने और वह आउटलेट खोलने की योजना है।

कर्नाटक में 80 करोड़ का निवेश

ईवी थ्री व्हीलर निर्माता अल्टीग्रीन ने हाल ही कर्नाटक में 80 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह 300 करोड़ रुपये की फंडिंग से ही किया गया है। इसकी नवंबर 2022 में शुरू की गई औद्योगिक इकाई में 55,000 व्हीकल निर्माण की वार्षिक कैपेसिटी है। इसमें तीन असेंबली लाइनें हैं इनमें दो को ही चालू कर रखा है। कंपनी के अनुसार फरवरी 2023 में 500 इकाइयों का उत्पादन हुआ और मार्च में यह बढ़कर 1000 यूनिट तक पहुंच जाएगा।

चार पहियों वाला सीवी पेश करेगा अल्टीग्रीन

कंपनी के दावे के अनुसार अगले साल तक अल्टीग्रीन चार पहियों वाला सीवी पेश करेगा। इसके पीछे कंपनी का मानना है कि आगामी पांच वर्षों में बैटरी की कीमतों में करीब 40 प्रतिशत की गिरावट आना शुरू हो जाएगा। इससे कंपनी उत्साहित है। वहीं लोग हर पांच साल बाद वाहन बदलना चाहते हैं। कंपनी के सीईओ अमिताभ सरन ने कहा है कि  वर्तमान में अल्टीग्रीन अपनी आर एंड डी टीम में शामिल 100 इंजीनियर्स के साथ काम कर रहा है और 2024  की शुरूआत में चार पहिया कमर्शियल व्हीकल भी पेश करेंगे जो पाइपलाइन में है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top