user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ड्राइवरों को लाभ और प्रशिक्षण के लिए मारुति सुजुकी ने एम्स और आईआरएफ से हाथ मिलाया वीईसीवी अपनी फ्यूल तकनीक पर करेगी 1000 करोड़ का निवेश, बढ़ेगी एफिशिएंसी और माइलेज लर्निंग के बाद कितने दिनों में बनेगा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, जानें नियम टाटा मोटर्स की AMC सर्विस का उठाएं लाभ, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर मिलेगी सुविधाएं कमर्शियल व्हीकल पर आसानी से मिलेगा लोन - टाटा मोटर्स ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया करार वाहन की किश्तें आसानी से चुकेगी, अगर अपना लिया ये तरीके भारत की ये 7 कंपनियां लगाना चाहती है बैटरी निर्माण प्लांट, सस्ती होगी बैटरी और ईवी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं - जानें क्या है नियम?

टाटा के ACE EV को Amplus Solar ने अपने वाहन समूह में जोड़ा

Posted On : 11 June, 2022

Amplus Solar और टाटा मोटर्स के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें विभिन्न प्रकार की छूट देने संबंधी योजनाएं क्रियांवित कर रही हैं।  वहीं दूसरी ओर ईवी निर्माता कंपनियों और इलेक्ट्रिक वाहन सप्लाई करने वाली कंपनियों के बीच समझौता हस्ताक्षर हो रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल और स्वच्छ गतिशीलता दोनों को बल मिलेगा। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको इलेक्ट्रिक वाहन बेड़े प्रदान करने वाली कंपनी Amplus Solar और टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी के बीच हुए समझौते के बारे में पूरी जानकारी इस ऑटो न्यूज में दे रहे हैं। इसे अवश्य पढें। आइए, जानते हैं क्या है यह समझौता ज्ञापन और इससे कैसे मिलेगा शून्य उत्सर्जन अभियान को बल।

Amplus सोलर ने टाटा ऐस ईवी को बताया लोकप्रिय संस्करण

यहां आपको बता दें कि देश के शीर्ष ई- कॉमर्स ऑन डिमांड लॉजिस्टिक्स एवं अन्य कई कंपनियों को कार्गो डिलीवरी करने वाले Amplus सोलर ग्रुप ने टाटा मोटर्स लिमिटेड के इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल वाहन टाटा ऐस की जमकर तारीफ की है। Amplus सोलर के क्लीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक डबास ने कहा कि ऐस ईवी हमेशा लोकप्रिय रहने वाला टाटा समूह का इलेक्ट्रिक संस्करण है। इससे छोटे वाणिज्यिक वाहनों की हरित गतिशीलता बढ़ेगा और यह परिवहन की दिशा में एक स्मार्ट परिवहन समाधान के लिए जाना जाएगा। वाकई यह समझौता एक महत्वपूर्ण छलांग है। उन्होंने यह भी कहा कि टाटा मोटर्स लिमिटेड का ऐस ईवी हमारे बेड़े में एक अभूतपूर्व वृद्धि देने वाला और भारत में जीरो कार्बन कार्गो मोबिलिटी के सामूहिक लक्ष्य को प्राप्त करने की उम्मीद  करते हैं।

इन बातों को ध्यान में रखकर किया Amplus सोलर ने समझौता

यहां आपको Amplus सोलर और टाटा मोटर्स लि. के मध्य टाटा ऐस ईवी की खरीद के लिए हुए समझौते के बारे में बता दें कि यह समझौता ज्ञापन कई महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखकर किया गया है। इस संदर्भ में Amplus सोलर का कहना है कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री को बाधित करने की क्षमता रखती है। Amplus में इस व्यवधान का दायरा और भी मजबूत है क्योंकि हम सर्वोत्तम तकनीक का लाभ उठाकर अपने बेड़े का संचालन करते हैं जिससे अक्षमताओं को दूर किया जाता है। Amplus सोलर का मुख्यालय गुरूग्राम में होने से वितरण लागत भी कम होगी। इसके साथ ही Amplus सोलर के अब तक के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक वाहनों की कमी थी जो अब पूरी हो जाएगी। इस तरह Amplus सोलर देश की ईवी क्रांति का अग्रदूत बन सकता है।

पेट्रोनास ने की यह घोषणा

बता दें कि पेट्रोनास ने हाल ही जो घोषणा की है उसमें स्वच्छ ऊर्जा समाधानों पर केंद्रित एक नई स्वतंत्र इकाई की स्थापना करेगी और अपने मुख्य पोर्टफोलियो के साथ-साथ ऊर्जा संक्रमण में अवसरों का लाभ उठाएगी। अपने स्वच्छ गतिशीलता के समाधानों के हिस्से के रूप में Amplus सोलर देश के प्रमुख ई- कॉमर्स और ऑन डिमांड लॉजिस्टिक्स एवं अन्य सब्सक्रिप्शन मॉडल पर कमर्शियल वाहनों की डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक वाहन समूहों का आदान-प्रदान करता है।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us