user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

सीएनजी के दाम में 2 रुपए की बढ़ोत्तरी, जानिए आपके शहर में क्या रहेगा सीएनजी रेट जलज गुप्ता टीआई क्लीन मोबिलिटी के एमडी बने लोहिया ने लांच किया इलेक्ट्रिक यूटिलिटी वाहन “हमसफर आईके टिपर” पीएम ई-ड्राइव स्कीम : इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर मिलेगी 25 हजार रुपए की सब्सिडी अशोक लेलैंड ने पश्चिम बंगाल में शुरू की 5वीं डीलरशिप, एलसीवी वाहनों की मिलेगी पूरी रेंज पियाजियो ने इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर फाइनेंसिंग के लिए मनबा फाइनेंस से किया समझौता मैजेंटा इस राज्य में तैनात करेगा 2500 ई-3 व्हीलर, 1200 डिलीवरी पार्टनर बनाएगा अल्ट्राटेक सीमेंट माल परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रक करेगी तैनात, कॉन्ट्रैक्ट पर किया साइन

एरिशा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने लांच किए तीन नये थ्री इलेक्ट्रिक व्हीलर

Posted On : 11 October, 2022

एरिशा मोबिलिटी लांच किए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स और चार्जिंग स्टेशन, जानें कीमत, बैटरी क्षमता और फीचर्स 

भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Erisha Electric Three-Wheeler ने तीन नये इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन लांच किए हैं। कंपनी की ओर से इन तीनों वाहनों के  एक बार बैटरी फुल चार्ज होने पर 140 Km तक की रेंज देने का दावा किया गया है। लांच किए गए इन थ्री व्हीलर्स में एक कार्गो लोडर, एक पैसेंजर व्हीकल और एक डिलीवरी वैन शामिल है। इन्हे ई सुपरियर कार्गो, ई-स्मार्ट पैसेंजर और ई- सुप्रीम डिलीवरी वैन नाम दिया गया है। कंपनी इन तीनों थ्री व्हीलर्स की डिलीवरी आगामी नवंबर 2022 में करने जा रही है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको इन वाहनों की बैटरी क्षमता, कीमत एवं स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की पूरी जानकारी दी जा रही है। 

ग्राहक कैसे करवा सकते हैं Erisha Electric Three-Wheeler की बुकिंग ? 

आपको बता दें कि एरिशा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के तीन नये थ्री व्हीलर लांच हो चुके हैं और इनकी बुकिंग के लिए भी कंपनी ने ग्राहकों को ऑफर दे  दिया है। ग्राहक इनकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप के माध्यम से करवा सकते हैं। इसके लिए इन्हें 2100 रुपये की Downpayment राशि देनी होगी। वहीं कंपनी इन तीनों वाहनों पर 39 महीने की वारंटी भी प्रदान कर रही है। वहीं कंपनी के अनुसार लांचिंग से पहले इन वाहनों की 2500 रुपये से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी हैं।

एरिशा मोबिलिटी लांच चार्जिंग स्टेशन   

राणा समूह के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष दर्शन राणा ने कहा है कि शुरूआती चरण में थ्री व्हीलर एल-5 सेगमेंट, एचडी और कॉम्पैक्ट, कार्गो डिलीवरी वैन के लिए ईवी स्टेशन शुरू करेंगे। कंपनी के इन चार्जिंग स्टेशनों की रेटिंग क्षमता 3.3 KWH, 7.2 KWH, 10 KWH और 14 KWH होगी। 

जानिए, Erisha Electric Three-Wheeler की कीमत 

एरिशा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के नये थ्री व्हीलर की कीमत सूची भी कंपनी ने जारी कर दी है। इसके अनुसार ई सुप्रीम की एक्स शोरूम कीमत 4.09 लाख रुपये, ई- सुपरियर की एक्स शो रूम कीमत 3.89 लाख रुपये और ई स्मार्ट की एक्स शोरूम कीमत 3.87 लाख रुपये है। गौरतलब है कि लांचिंग से पहले ही कंपनी इन वाहनों की 2500 इकाइयां बेच चुकी है। 

3 थ्री व्हीलर्स की रेंज 120 से 140 Km तक 

एरिशा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के हाल ही लांच किए गए 3 थ्री व्हीलर्स की रेंज की बात की जाए तो कंपनी इनकी रेंज 120 से 140 Km तक होने का दावा कर रही है। वहीं बता दें कि तीनों ही वाहनों में एक 51.2 वॉल्टेज का लिथियम ऑयन बैटरी पैक दिया गया है, यह बैटरी आईपी 67 रेटिंग वॉटरप्रूफ है, जिसे चार्ज करने में लगभग साढ़े चार घंटे का समय लगता है। इसमें लगी मोटर 10.5 केडब्ल्यू की पॉवर पर 38 न्यूटन मीटर का टॉर्र्क प्रोड्यूस करता है, यह तीनो थ्री व्हीलर एक ही सिंगल चार्ज पर 120-140 केएम तक चल सकते हैं।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us