Posted On : 26 August, 2023
भारत में डीजल ट्रकों से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए अब सीएनजी और एलएनजी गैस वाले फ्यूल विकल्पों की सीरीज में इलेक्ट्रिक ट्रकों को कमर्शियल व्हीकल मार्केट में शामिल किया जा रहा है। इन ट्रकों के उत्पादन और इस्तेमाल में जैसे-जैसे तेजी आती जाएगी वैसे - वैसे भारत कार्बन रहित वातावरण तैयार करने में अपने लक्ष्य को हासिल करने की ओर बढ़ता जाएगा। भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने हाल ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट के तहत अपना लेटेस्ट ट्रक मॉडल बाजार में लॉन्च किया है। जब सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक मोड पर जा रही हैं तो भला अशोक लेलैंड कैसे पीछे रह सकता है।
अशोक लेलैंड हाउस से आने वाला इलेक्ट्रिक ट्रक अशोक लेलैंड बॉस 1218 एचबी ईवी है। यह इलेक्ट्रिक ट्रक 11,990 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है और इसकी पेलोड कैपेसिटी 5,000 किलोग्राम रखी गई है। यह ट्रक 6 चक्के में आता और इसमें आपको दमदार मोटर देखने को मिल जाती है, जो सिंगल चार्ज में 300 से 350 किलोमीटर तक की हाईएस्ट रेंज प्रदान कर सकता है। यह ट्रक फ्लीट बिजनेस में कुल प्रॉफिट में इजाफा करने में मदद करता है और आपकी बचत डीजल ट्रकों के मुकाबले डबल करता है। कंपनी के इस ट्रक की मोटर 187 हॉर्स पावर जनरेट कर सकती है। यदि आप भी इस शानदार ट्रक को अपने बिजनेस का पार्टनर बनाना चाहते हैं, तो आज ही इसे घर ले आइए। यह ट्रक ज्यादा मुनाफे और बचत के साथ आपके बिजनेस को हाई ग्रोथ प्रदान कर सकता है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में अशोक लेलैंड बॉस 1218 HB EV ट्रक के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज, इंजन कैपेसिटी, कीमत आदि की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
इलेक्ट्रिक ट्रकों में अशोक लेलैंड बॉस 1218 एचबी ईवी ट्रक भारत का सबसे बेस्ट ट्रक क्यों माना जाता है? यह इसकी नई टेक्नोलॉजी पर आधारित स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स से स्पष्ट हो जाएगा जो इस प्रकार हैं-:
अशोक लेलैंड बॉस 1218 एचबी ईवी ट्रक की मोटर बेहतर गुणवत्ता के साथ आती है। इसमें Zero Tailpipe इंजन नॉर्म्स दिया गया है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ट्रक से 1065 NM टॉर्क जनरेट हो सकता है, जो इस ट्रक के उच्च प्रदर्शन के लिए पर्याप्त है। अशोक लेलैंड का यह ट्रक हाई पावर वाली की बैटरी के साथ आता है। इसमें बैटरी पैकअप कुल 9 बैटरीज के साथ आता है। एक तरफ चार और दूसरी तरफ 5 बैटरीज आती हैं। इन्हें ठंडा रखने के लिए चिलर प्वाइंट भी आता है। यह महज 1 घंटे में चार्ज हो जाती हैं। इससे यह ट्रक हाई रेंज प्रदान करता है।
अशोक लेलैंड बॉस 1218 एचबी ईवी ट्रक की फ्रंट लुकिंग शानदार होने के साथ ही पूरी बॉडी का लुक गजब का है। कंपनी ने इसे बेहतर तरीके से डिजायन किया है। इस ट्रक के फ्रंट में आपको बड़ी स्क्रीन के साथ विंडशील्ड देखने को मिल जाती है, जिसमें डबल वाइपर आते हैं। साथ ही इसके फ्रंट में आपको ब्रांड का काफी आकर्षक लोगो देखने को मिल जाता है। मजबूत और डिजायनयुक्त बंपर इसमें आता है, जो फ्रंट और रियर से इस ट्रक को सुरक्षित रखने का काम करता है। इसके फ्रंट में बड़ी हेलोजेन टाइप हैडलाइट और इंडीकेटर्स दिए गए हैं। कंपनी के इस ट्रक के साइड में ड्राइवर विंडो पर ईवी लिखा हुआ है, जो इसे काफी बेहतरीन लुक भी दे रहा है। लोड बॉडी एरिया को बेहतरीन तरीके से निर्मित किया गया है। इसके रियर में मजबूत बंपर के अलावा एलईडी एवं इंडीकेटर्स दिए गए हैं। इसमें 6 टायरों के अलावा 1 स्पेयर व्हील आता है, जो पीछे की साइड सेफ तरीके से फिट किया गया है।
अशोक लेलैंड बॉस 1218 एचबी ईवी ट्रक का केबिन पूरी तरह से कंफर्टेबल आता है। इसमें ड्राइवर के अलावा 2 अन्य पैसेंजर की स्टैंडर्ड सीटें आती हैं। इस ट्रक में आपको काफी अच्छी क्वालिटी की सीट बेल्ट देखने को मिल जाती है। इसके केबिन में पर्याप्त स्पेस होने के कारण ड्राइवर को कम से कम थकान महसूस होती। अशोक लेलैंड का यह इलेक्ट्रिक ट्रक पावर स्टीयरिंग के साथ आता है और इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
अशोक लेलैंड बॉस 1218 एचबी ईवी ट्रक की मजबूत मोटर और बढिया बैटरी कैपेसिटी के कारण इसकी रेंज 300 से 350 km तक है, जिससे आप इसे एक बार चार्ज करके बेफिकर होकर एक दिन में कई डिलीवरी कर सकते है और अपनी सेविंग्स बढ़ा सकते हैं। इस ट्रक से आप डीजल ट्रक से लगभग दोगुनी कमाई कर सकते है। कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी है।
अशोक लेलैंड बॉस 1218 एचबी ईवी ट्रक के टायर काफी मजबूत और स्मूथ टाइप आते हैं। इस ट्रक में आपको 6 टायर देखने को मिल जाते है, जिसमें 245/70R19.5 फ्रंट और रियर टायर आते हैं। यह टायर अपोलो कंपनी के है जो कान्फिगरेशन के कारण सड़क पर पूरी तरह से बेहतर ग्रिप बनाए रखते है। कंपनी के इस ट्रक को 5200 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है, जो इस ट्रक के भार वहन के दौरान इसके बेलेंस में मदद करता है।
अशोक लेलैंड बॉस 1218 एचबी ईवी ट्रक का प्राइस अभी कंपनी ने जारी नहीं किया है। कंपनी द्वारा इस ट्रक के लॉन्च होने के बाद आप इसकी ऑन रोड प्राइस ट्रक जंक्शन वेबसाइट पर विजिट कर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर.- यह इलेक्ट्रिक ट्रक 11,990 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।
उत्तर.- कंपनी के इस इलेक्ट्रिक ट्रक में आपको 5,000 किलोग्राम की पेलोड कैपेसिटी मिल जाती है।
उत्तर.- इसका चार्जिंग टाइम मात्र 1 घंटा है।
उत्तर.- अशोक लेलैंड बॉस 1218 एचबी ईवी ट्रक का व्हीलबेस 5200 mm है।
उत्तर.- यह मोटर 187 हॉर्स पावर प्रदान करती है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT