Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
पीएम ई-ड्राइव स्कीम लांच - दो साल में 28 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी भारतीय ऑटो उद्योग सेक्टर 2047 तक 134 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगा होंडा पावर पैक एनर्जी और भागो मोबिलिटी के बीच साझेदारी, इलेक्ट्रिक कार्गो को मिलेगा फायदा दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर होगी फाड़ा 3 व्हीलर सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 1,05,478 यूनिट्स बेचे सरकार की 2030 तक 33% ट्रकों को एलएनजी से चलाने की योजना, जानिए प्लान फाडा कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स रिपोर्ट : अगस्त 2024 में 73,253 यूनिट्स की बिक्री महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने पेश किया ‘ई-जीओ’ 4 व्हीलर, लॉचिंग 3 अक्टूबर
25 सितंबर 2023

अशोक लेलैंड दोस्त + पिकअप : दोस्ती का वादा, कमाए और भी ज्यादा

By News Date 25 Sep 2023

अशोक लेलैंड दोस्त + पिकअप : दोस्ती का वादा, कमाए और भी ज्यादा

जानें, अशोक लेलैंड दोस्त प्लस पिकअप क्यों है मोर प्रॉफिटेबल

भारतीय ट्रांसपोर्ट कारोबार 80 प्रतिशत ट्रकों पर ही आधारित है। कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्रीज और अन्य कई व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित मैटेरियल की डिलीवरी के साथ ट्रक लॉजिस्टक्स परिवहन में सबसे अहम रोल अदा करते हैं। इंडियन ट्रांसपोर्टेशन में अलग-अलग कैटेगरी के ट्रक उपयोग किए जाते हैं। पेलोड कैपेसिटी और सेगमेंट के अनुसार ट्रकों में माल की ढुलाई और लोडिंग होती है। ट्रक की श्रेणियों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और बहुउपयोगी है पिकअप वाहन। पिकअप वाणज्यिक वाहन सदाबहार टाइप हैं जो हर किसी स्थान पर पहुंचने में सक्षम होते हैं और इनमें लोड एवं अनलोड की त्वरित सुविधा मिलती है। वहीं ये सेम डे डिलीवरी के लक्ष्य को पूरा करते हैं। इस तरह पिकअप वाहन समय और पैसे की बचत करते हैं। आप भी यदि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में एंट्री कर रहे हैं तो पिकअप के साथ ही करें। इसके लिए भारत की प्रमुख कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड का लेटेस्ट पिकअप मॉडल अशोक लेलैंड दोस्त + पिकअप 2023  बेस्ट रहेगा। यह पिकअप 1500 किलोग्राम से भी ज्यादा पेलोड के साथ आती है। इसकी जीवीडब्ल्यू 2805 किलोग्राम है, वहीं 80 hp पावर के साथ इसका इंजन ज्यादा ताकतवर है। चार चक्के की यह पिकअप अपनी टैगलाइन “दोस्ती का वादा, कमाए और भी ज्यादा” इस लाइन पर एकदम खरी उतरती है। इसके अलावा यह पिकअप वाहन “6 का दम” के साथ आती है। इन 6 शक्तियों में ज्यादा टेक्नोलॉजी, ज्यादा माइलेज, ज्यादा पावर और टॉर्क, ज्यादा कंफर्ट एवं ज्यादा भरोसा शामिल हैं। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको अशोक लेलैंड दोस्त + पिकअप के बारे में इसके इंजन, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, माइलेज, कीमत आदि के साथ पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।  

अशोक लेलैंड दोस्त + पिकअप को बेस्ट बनाते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

अशोक लेलैंड दोस्त प्लस पिकअप एक शानदार पिकअप है इसमें दो राय नहीं है लेकिन इसे बेस्ट बनाने वाले कई ऐसे स्पेशल स्पेसिफिकेशन्स हैं जो अन्य पिकअप गाड़ियों में अक्सर देखने को नहीं मिलते। सबसे पहले इसके इंजन को देखें तो यह 1.5 L, 3 Cylinder Diesel (BS6) टेक्निक का शक्तिशाली इंजन है। इसमें तीन सिलेंडर प्रयुक्त किए गए हैं। यह इंजन 190 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन कैपेसिटी 1478 सीसी है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर है। वहीं यह पिकअप 19.6 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती है। इससे यह ईंधन की बचत करके बिजनेस को वैल्यूबल और ज्यादा प्रॉफिटेबल बनाती है। इस पिकअप में आपको 5 Forward + 1 Reverse का गियरबॉक्स मिलता है। इसका स्टीयरिंग और ट्रांसमिशन मैन्युअल आता है।

इंजन और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स

व्हीकल नाम अशोक लेलैंड दोस्त प्लस पिकअप
इंजन 1.5 L, 3 Cylinder Diesel (BS6)
पावर 80 hp
गियरबॉक्स 5 Forward + 1 Reverse
जीवीडब्ल्यू 2805 किलोग्राम
माइलेज 19.6 kmpl
फ्यूल टैंक 40 लीटर

ज्यादा उपयोगिता

अशोक लेलैंड दोस्त + पिकअप की उपयोगिता ज्यादा है। यह ज्यादा पेलोड कैपेसिटी के कारण व्हाइट गुड्स, फल-सब्जी, एग्रीकल्चर फूड्स, जिंस, डेयरी उत्पादन, कार्टन, मार्केट लोड आदि के उपयोग में ली जाती है। यह प्रभावी डिलीवरी करती है।

केबिन और इसके फीचर्स

अशोक लेलैंड दोस्त + पिकअप का केबिन बॉडी विकल्प में आता है। इसका केबिन एर्गोनोमिक और विशाल यूरो केबिन है। यह वातानुकूलित केबिन है। ड्राइवर को इसमें फुल आराम मिलता है। इससे लंबी यात्रा में भी थकान नहीं हो सकती। केबिन में डिजीटल क्लस्टर और रूफ लैंप एवं मोल्डेड रूफ मिलती है। यह केबिन चेचिस के साथ है और डे टाइप का है। इसमें ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर की सीट आती है। इसमें आपको ड्राइवर इंफो डिस्प्ले सिस्टम भी है। इसमें कई खास फीचर्स आते हैं जैसे ईएलआर सीट बेल्ट, टेल लैंप प्रोटेक्टर, बूस्टर ब्रेक, फ्रंट इंम्पैक्ट एब्जार्प्शन बार, वेक्यूम असिस्टेड हाइड्रोलिक ब्रेक है। वहीं ड्राइवर सीट एडजस्टेबल आती है। केबिन में आपको मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, रिजिड सस्पेंशन सिस्टम आदि सुविधाएं हैं।

ब्रेक एवं अन्य फीचर्स

अशोक लेलैंड दोस्त + पिकअप में आपको पार्किंग ब्रेक के अलावा Hydraulic Brakes मिलते हैं। इसका फ्रंट सस्पेंशन Rigid suspension with parabolic और रियर सस्पेंशन Semi elliptical leaf spring के साथ आता है। इसके चार टायर आते हैं जो फ्रंट और रियर में 195 R15 LT 8 PR साइज के आते हैं। ये मजबूत और लांग लाइफ वाले टायर हैं।

कीमत किफायती

अशोक लेलैंड दोस्त + पिकअप में इतने सारे तकनीकी सॉल्यूशन वाले स्पेसिफिकेशंस और शानदार फीचर्स होने के बावजूद इस पिकअप की कीमत कंपनी ने किफायती ही रखी है। यह कीमत 7.75 लाख रुपये से 8.50 लाख रुपये तक है जो ग्राहकों के लिए इजी एप्रोच में होती है। इसकी ऑन रोड प्राइस आप ट्रक जंक्शन पर विजिट कर पता कर सकते हैं।

अशोक लेलैंड दोस्त + पिकअप के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

Q.1- अशोक लेलैंड दोस्त+ पिकअप की जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans- यह पिकअप 2805 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आती है।

Q.2- अशोक लेलैंड दोस्त+ पिकअप की इंजन पावर बताएं?

Ans- इस पिकअप की इंजन पावर 80 hp है।

Q.3- अशोक लेलैंड दोस्त+ पिकअप की पेलोड कैपेसिटी क्या है?

Ans अशोक लेलैंड दोस्त+ पिकअप की पेलोड कैपेसिटी 1500 किलोग्राम है।

Q.4 - अशोक लेलैंड दोस्त+ पिकअप की माइलेज क्या है?

Ans- इस पिकअप की माइलेज 19.6 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Q.5- अशोक लेलैंड दोस्त+ पिकअप की कीमत क्या है?

Ans- यह पिकअप 7.75 लाख से 8.50 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध होती है।

सम्बंधित खबर अशोक लेलैंड 1922 4x2 cng : 1150 km की हाई रेंज का जानदार ट्रक

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us