Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
11 मार्च 2023

अशोक लेलैंड ने होसुर प्लांट में "ऑल-वुमन प्रोडक्शन लाइन" शुरू की

By News Date 11 Mar 2023

अशोक लेलैंड ने होसुर प्लांट में "ऑल-वुमन प्रोडक्शन लाइन" शुरू की

महिलाओं को मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन की ओर आकर्षित करने का संकल्प

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने भारत में अपने होसुर प्लांट में "ऑल-वुमन प्रोडक्शन लाइन" की लॉन्चिंग की है। कंपनी ने यह विशेष कदम महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के साथ साथ  और महिलाओं को मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन की ओर आकर्षित करने के लिए भी उठाया है। अशोक लेलैंड ने अपने इस "ऑल-वुमन प्रोडक्शन लाइन" की स्थापना 80 कर्मचारियों के साथ की है।
 
आपको बता दें इससे पहले कंपनी के एक अधिकारिक ब्यान में कहा गया था कि हमारा यह प्रयास अधिक विविध कार्यबल बनाने का था। अशोक लेलैंड ने मैन्युफैक्चरिंग स्किल्स में उन्हें प्रशिक्षित करने और कौशल बढ़ाने के लिए काफी निवेश किया है और वह नई इंजन लाइन के पूरे प्रोडक्शन प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार होंगे।
 
अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक और CEO शेनु अग्रवाल ने कहा, "अशोक लेलैंड में विविधता और समावेशन को लेकर हमारी हमेशा प्राथमिकता रही है और हम लिंग और जाती की परवाह किए बिना समान अवसर प्रदान करते आए हैं। महिलाओं को मिलने वाले इस अवसर से न केवल उनका जीवन बल्कि उनके परिवारों और समुदाय का जीवन भी आगे बढ़ता है।
 
लाइट कमर्शियल व्हीकल प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए H1 यूनिट में नया P15 इंजन मॉड्यूल (असेंबली और परीक्षण) स्थापित किया गया है। इस नई लाइन की क्षमता 62,000 इंजन प्रति वर्ष रखी गई है और इसमें दो शिफ्ट में काम किया जाएगा।

अशोक लेलैंड LCV सेगमेंट की घरेलू + निर्यात बिक्री

आपको बता दें अभी हाल ही में अशोक लेलैंड ने अपनी फरवरी माह की सेल्स रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कंपनी ने अपने LCV सेगमेंट की बिक्री में काफी अच्छी बढ़त हासिल की है। अशोक लेलैंड ने फरवरी 2023 में LCV सेगमेंट की कुल घरेलू और निर्यात बिक्री में 12% की ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने फरवरी में इस सेगमेंट के कुल 5903 कमर्शियल व्हीकल बेचे है, जबकि फरवरी 2022 में 5294 यूनिट्स ही बेच पाई थी।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल में ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की कीमत समेत पूरी जानकारी आपको देते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top