user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

अशोक लेलैंड ने लांच किया AVTR-3120 ट्रक

Posted On : 24 December, 2021

AVTR-3120 डुअल टायर लिफ्ट एक्सल रेंज का हुआ विस्तार 

भारत की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड की ओर से  3 एक्सल 6x2  डुअल टायर लिफ्ट एक्सल (डीटीएलए ) ट्रक AVTR 3120 ट्रक का नया मॉडल लांच किया है। बता दें कि यह ट्रक अधिक भार क्षमता वाला और किफायती ईंधन की परिचालन लागत वाला है। इस ट्रक की लांचिंग के साथ ही अशोक लेलैंड कंपनी देश में वाणिज्यिक वाहन उत्पादों में नंबर वन का खिलाड़ी बन गई है जिसके पास दोहरी टायर की पूरी श्रृंखला है। यह ट्रक मॉडल लिफ्ट एक्सल डीटीएलए ट्रक रेंज 40.5 टी और 47.5 टी जीवीडब्ल्यू नोड्स के साथ पेश किया गया है। यहां अशोक लेलैंड के इस नये एवीटीआर 3120 ट्रक की पूरी जानकारी प्रस्तुत की जा रही है। 

ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प AVTR 3120  ट्रक

बता दें कि अशोक लेलैंड का नया उत्पाद AVTR 3120  ट्रक पारंपरिक ट्रकों की तुलना में अधिक भार लेता है। इसमें 31 टन पर और हल्के / आंशिक लोड के दौरान लिफ्ट एक्सल अप के साथ 18.5 टन पर संचालित होगा। ऐसे में यह ट्रक मॉडल ग्राहकों के लिए लोड के आधार पर बेहतर विकल्प चुनने का अवसर प्रदान करता है। वहीं संचालन की कुल लागत में सर्वश्रेष्ठ इन क्लास लाभ प्रदान करेगा। 

इसलिए लांच किया एवीटीआर -3120 

बता दें कि अशोक लेलैंड कंपनी ने एवीटीआर -3120 ट्रक एक खास मकसद से लांच किया है। इस संबंध में अशोक लेलैंड के एमएंड एचसवी के प्रमुख संजय सारस्वत ने कहा है कि हमने अपनी एवीटीआर प्लेटफार्म अंब्रेला के तहत एक अभिनव उत्पाद, एवीटीआर -3120 को डुअल टायर लिफ्ट एक्सल डीटीएलए के साथ लांच किया है। इसके साथ ही पूरी श्रृंखला के लिए ग्राहक केंद्रित और ईंधन बचत, डीएलटीए तकनीक वाले एकमात्र ओईएम बन गए हैं। हमने ड्यूल टायर लिफ्ट एक्सल पोर्टफोलियो में कमियों को दूर करने के लिए एवीटीआर 3120 ट्रक लांच किया है। 

एवीटीआर-3120 ट्रक की प्रमुख विशेषताएं 

  •  अशोक लेलैंड का नया मॉडल एवीटीआर मॉडयूलर ट्रक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह  कई कैब और फीचर विकल्पों के लचीलेपन की पेशकश करता है। 
  •  अशोक लेलैंड के 200  एचपी इंजन द्वारा संचालित iGen6 तकनीक के साथ जो बेहतर द्रव दक्षता प्रदान करता है। 
  •  एवीटीआर-3120   ट्रक मॉडल काउल और 3 केबिन विकल्पों में उपलब्ध, एन.कैब, यू कैब एवं एम कैब में  आता है। 
  •  यह ट्रक एन केबिन डैम्पर्स के साथ सस्पेंडेड कैब, सस्पेंडेड ड्राइवर  सीट, फ्रंड में एंटी रोल बार, बेहतरीन स्टोरेज स्पेस, फुल मेेटल फ्रंट फासिया, म्यूजिक सिस्टम, एसी और एचवीएससी विकल्पों के साथ अंतिम ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है। 
  •  अशोक लेलैंड का नया मॉडल एवीटीआर-3120
  •  उन्नत टेलीमैटिक्स, रिमोट डायग्नोस्टिक्स जैसे डिजीटल समाधानों के साथ आता है। 

जानें, अशोक लेलैंड कंपनी के बारे  में 

भारत की शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माण करने वाली अशोक लेलैंड कंपनी  अशोक लेलैंड के बारे में यहां बता दें कि इस कंपनी की स्थापना 1948 में रघुनंदनशरन द्वारा की गई थी जो किए एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हे मॉडर्न इंडस्ट्री वेंचर्स में निवेश के लिए प्रेरित किया था। इसके बाद इन्होंने 1948 में अशोक लेलैंड की स्थापना की। इसका मुख्यालय चेन्नई में है। यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल्स निर्माण करने वाली कंपनी है। बता दें कि अशोक लेलैंड दुनिया की चौथी और ट्रकों के निर्माण में विश्व में 16 कंपनियों में से प्रमुख एक है। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us