user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

Atul Greentech ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, इनकी रेंज जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Posted On : 17 January, 2023

जानें, अतुल मोबिली और अतुल एनर्जी के फीचर्स की पूरी जानकारी

ऑटो एक्सपो 2023 में Atul Auto की सब्सिडरी कंपनी Atul Greentech प्राइवेट लिमिटेड ने अपने दो नए दो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस इवेंट में Atul Mobili और Atul Energie ई थ्री व्हीलर को पेश किया है। आपको बता दें, कंपनी ने अतुल मोबिली को पैसेंजर वेरिएंट में और अतुल एनर्जी को कार्गो वेरिएंट में लॉन्च किया है। अतुल ग्रीनटेक के इन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स को चरणबद्ध तरीके से बाजार में उतारेगी। कंपनी इसे शुरुआत में एनसीआर, पंजाब और गुजरात में लॉन्च करने जा रही है। 

अतुल मोबिली के फीचर्स

इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल अतुल मोबिली शहरी यात्रियों के लिए एक बेहतर साधन होने वाला है, ये पैसेंजर व्हीकल परिवहन के लिए आरामदायक है और पर्यावरण के लिए अनुकूल भी है। इसमें Advanced Battery Management System दिया गया है। कंपनी अपने इस ई ऑटो रिक्शा के साथ एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। कंपनी के इस ऑटो रिक्शा में आपको एक डिजिटल डिस्पले देखने को मिलती है जिसमें इस ऑटो रिक्शा का बैटरी स्थिति समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देखने को मिलती है। साथ साथ कंपनी ने अपने इस ई ऑटो रिक्शा में Telematics और Battery Management system जैसे फीचर्स भी दिए हैं। 

अतुल एनर्जी के फीचर्स

अतुल ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन अतुल एनर्जी को पेश किया है, यह एक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो व्हीकल है। जिसका देश में परिवहन की सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर कस्टम-डिज़ाइन किया गया है। कंपनी अपने इस अतुल एनर्जी कार्गो व्हीकल के साथ एक बार चार्ज होने पर 195 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को छोटे बिजनेस और लास्ट माइल डिलीवरी के लिए निर्मित किया गया है।

कंपनी का लक्ष्य टेक्नोलॉजी में लीडर बनना

अतुल ऑटो कंपनी के डायरेक्टर विजय केडिया ने इन इलेक्ट्रिक व्हीकल की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि " नए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ हमारा लक्ष्य टेक्नोलॉजी में लीडर बनना है और इंटेलीजेंट, डाटा ड्राइवन लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करना है। हमारा मिशन मोबिलिटी सेक्टर में सबसे आगे बढ़ने के साथ साथ रेवोलेशनरी प्रोडक्ट को पेश करना भी है, जो कस्टमर सेंट्रिक एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं।”

कंपनी ने ऑटो ड्राइवर्स की जरूरतों को समझा

Atul Greentech की डायरेक्टर दिव्या चंद्रा ने ऑटो एक्सपो में अपने वाहनों की लॉन्चिंग पर कहा है कि “हमने भारत के ऑटो ड्राइवर्स की जरूरतों को समझा हैं। हम बड़े स्तर पर कस्टमर रिस्पॉन्स और एनवायरमेंट से संबधिंत बातों के आधार पर अतुल मोबिली और अतुल एनर्जी को इन-हाउस डिजाइन किया है। भारतीय सड़कों पर थ्री-व्हीलर वाहनों की रेंज और परफॉर्मेंस के सुधार में ध्यान देने के साथ दोनों वेरिएंट ग्राहकों के लिए किफायती और लागत को कम करने के लिए तैयार किए गए हैं। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us