Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
14 Aug 2023
Automobile

अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा की कीमत, माइलेज और पेलोड कैपेसिटी की जानकारी

By News Date 14 Aug 2023

अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा की कीमत, माइलेज और पेलोड कैपेसिटी की जानकारी

जानें, इस ऑटो रिक्शा के सभी स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स आदि की पूरी जानकारी

भारतीय कमर्शियल मार्केट में थ्री व्हीलर का अलग ही क्रेज नजर आता है। थ्री व्हीलर वाहनों में आजकल इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की डिमांड ज्यादा होने लगी है। यह वाहन स्वच्छ परिवहन का बेहतर विकल्प है। वहीं अंतिम मील तक पहुंच के लिए इससे बढ़िया कोई व्हीकल नहीं हो सकता। भारत में अनेक कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्मित करती है। इनमें अतुल ऑटो कंपनी मुख्य है। इसका लेटेस्ट ऑटो रिक्शा मॉडल अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा है। यह सिंगल बैटरी चार्ज में 110 km की शानदार रेंज प्रदान करता है। इसकी पेलोड कैपेसिटी 350 kg है। इसकी पेलोड कैपेसिटी ज्यादा होने और अच्छी रेंज के कारण यह ऑटो रिक्शा बिजनेस में तेजी से वृद्धि करता है। यदि आप भी कोई नया बिजनेस करना चाहते हैं तो अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा खरीद कर यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। यह ऑटो रिक्शा कम लागत में ज्यादा मुनाफा प्रदान करने वाला सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा है। यहां ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आपको अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है।

कैसे होगा ज्यादा मुनाफा?

अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा खरीदने पर आपको ज्यादा मुनाफा होता है। इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मोटर, उच्च गुणवत्ता की बैटरी, बढ़िया माइलेज आदि ऐसे फीचर्स हैं जो अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा को अधिक प्रॉफिटेबल बनाते हैं। यहां इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है।

बैटरी और मोटर कैपेसिटी मिलेगी ज्यादा

अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा की बैटरी और मोटर कैपेसिटी ज्यादा है। इसमें AC Synchromesh Motor फिट है।  यह 12 hp पावर और 44 nm टॉर्क प्रदान करता है। यह जीरो टेल पाइप एमिशन इंजन नॉर्म्स के तहत काम करती है। इसकी बैटरी कैपेसिटी 6.6 kwh है।  

बढ़िया रेंज से ज्यादा कमाई

अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा शानदार रेंज प्रदान करता है। इसमें आपको सिंगल चार्ज में 110 km की माइलेज मिलती है। इसकी बैटरी चार्ज करने का समय मात्र 4 घंटे ही है। इससे आपको टर्नअराउंड समय मिल जाता है और समय की बचत का उपयोग आप ज्यादा ट्रिप के रूप में ज्यादा कमाई करके ले सकते हैं।

खास फीचर्स

अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा के फीचर्स भी शानदार आते हैं। इसमें हैंडलबार स्टीयरिंग है। वहीं Hydraulic brakes आते हैं। यह ऑटो रिक्शा 1950 mm व्हीलबेस में आता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm है। वहीं इसमें 135/70 R 12 कॉन्फ़िगरेशन के फ्रंट और 135/70 R 12 साइज के रियर टायर आते हैं। इसमें आपको ड्राइवर के अलावा 3 अन्य पैसेंजर की सीटिंग कैपेसिटी मिलती है।

कीमत

अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा की कीमत कंपनी की ओर से जल्द ही जारी की जाएगी। इसकी ऑन रोड प्राइस आप ट्रक जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर पता कर सकते हैं।

Faq- अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल इस प्रकार हो सकते हैं-:

Q.1-  अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा की मोटर कितना टॉर्क जनरेट करती है?

Ans- अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा की मोटर 44 nm टॉर्क जनरेट करती है।

Q.2-  अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा की पेलोड कैपेसिटी कितनी है?

Ans- यह ऑटो रिक्शा 350 kg पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है।

Q.3-  अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा की बैटरी कैपेसिटी क्या है?

Ans- इसकी बैटरी कैपेसिटी 6.6 kwh आती है।

Q.4-  अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा की  की रेंज क्या है?

Ans- इस ऑटो रिक्शा की शानदार रेंज सिंगल बैटरी चार्ज में 110 km है।

Q.5- अतुल मोबिली ऑटो रिक्शा में ब्रेक सिस्टम क्या है?

Ans- इस ऑटो रिक्शा में Hydraulic brakes आते हैं। 

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us