user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

Auto Expo 2023: ग्रीव्स कॉटन ने लॉन्च किए अपने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और टू-व्हीलर

Posted On : 11 January, 2023

ईवी क्षेत्र में 1500 करोड़ रूपये का निवेश करगी ग्रीव्स कॉटन

इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन ने अपने इलेक्ट्रिक  (Electric) व्हीकल सीरीज में टू व्हीलर और थ्री व्हीलर (3 wheeler) व्हीकल्स की नई रेंज को पेश किया है। कंपनी ने इसे भारत में चल रहे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के स्पेशल इवेंट ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया है। कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम के लिए 1500 करोड़ रुपए के निवेश के लिए तैयार है। ऑटो एक्सपो इवेंट में कंपनी ने कहा कि अपनी इंजीनियरिंग एक्सपर्टीज का उपयोग कर पावरट्रेन बनाने जा रही है। कंपनी ने थ्री व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक यात्री वाहन Greaves ELP, Cargo EV Greaves ELC और एक फ्यूचरिस्टिक कार्गो कॉन्सेप्ट Greaves Aero Vision को पेश किया है। आपको बता दें इस इवेंट में ग्रीव्स कॉटन ने एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को भी लॉन्च किया है जिसका नाम एंपियर एनएक्सजी रखा गया है, कंपनी का ये पहला पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में प्रोडक्ट है। इस इवेंट में ग्रीव्स  (Greaves) इलेक्ट्रिक ने प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया है। वहीं इसके अलावा कंपनी ने अपने दो और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर- NXG और NXU को भी शोकेस किया हुआ है।

ग्रीव्स कॉटन की मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोर्स खोलने की योजना

इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन कंपनी मोटर कंट्रोलर्स और इंटीग्रेशन सॉफ्टवेयर पेश करने योजना बना रही है। कंपनी अपने 15 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोर्स खोलने वाली है और ग्रीव्स फाइनेंस और ग्रीव्स रिटेल के विकास को बढ़ाने की भी योजना बना रही है। 

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर

ग्रीव्स कॉटन कंपनी ने कमर्शियल इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेगमेंट में, Greaves ELP – a passenger e3, Greaves ELC cargo e3w और फ्यूचरिस्टिक कार्गो कॉन्सेप्ट Greaves Aero Vision को लॉन्च किया है। आपको बता दें भारत को लास्ट-माइल मोबिलिटी के साथ एक स्थायी भविष्य की ओर ले जाने की कमिटमेंट के साथ, ग्रीव्स ने पैसेंजर और कार्गो मोबिलिटी के लिए 3 व्हीलर्स को पेश किया है।
Greaves ELP - एक इलेक्ट्रिक यात्री थ्री व्हीलर है, जो ऑटो ड्राइवरों के फालतु के खर्च घटा कर उनकी सेविंग करने में मदद करेगा।
Greaves ELC - एक इलेक्ट्रिक कार्गो 3 व्हीलर है, जो बहुत कम लागत में कार्गो की बढ़ती मांग को पूरा करेगा।
Greaves Aero Vision – कंपनी का यह एक फ्यूचरिस्टिक कार्गो कॉन्सेप्ट है, जो विकसित कार्गो मोबिलिटी सेगमेंट में कार्यक्षमता और परर्फामेंस की जरूरतों को पूरा करेगा।

एंपियर प्राइमस ई-स्कूटर

ऑटो एक्सपो इवेंट में ग्रीव्स कॉटन का एंपियर प्राइमस ई-स्कूटर एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक व्हीकल है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्मार्ट BMS के साथ 3 Kwh LFP बैटरी टेक्नोलॉजी देखने को मिलने वाली है। इस ई-स्कूटर की अधिकतम स्पीड 77 KMPH है। इसकी लॉन्चिंग के दौरान दावा किया गया है कि ये व्हीकल 5 सेकंड से भी कम टाइम में 0-40 KMPH की स्पीड पर पहुंच सकता है। ग्रीव्स कॉटन के एंपियर प्राइमस ई-स्कूटर में लंबे लेगरूम, चौड़ी सीट देखने को मिलती है, जो काफी ज्यादा आरामदायक भी है। इस ई-स्कूटर का 4 kW मिड-माउंट मोटर का टॉर्क है और सिंगल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करता है। कंपनी के इस ई स्कूटर में आपको 4 राइडिंग मोड देखने को मिलते है, जिसमें इको, सिटी, पावर और रिवर्स मोड शामिल हैं। कंपनी के ई-स्कूटर में ब्लूटूथ से फोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा आपको बता दें ग्रीव्स कॉटन का एंपियर एनएक्सजी (Ampere NXG) एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें IoT कनेक्टिविटी आपको देखने को मिलती है, जबकि एंपियर एनएक्सयू (Ampere NXU) एक दूसरा कनेक्टेड स्कूटर है। कंपनी ने इस ई-स्कूटर को गिग वर्कर के हिसाब से डिजाइन किया है। इसे परिवार के लिए भी आसानी से इस्तेमाल में लिया जा सकता है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us