user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ऑटो मार्केट :  अगस्त 2021 में ऑटो इंडस्ट्री में जमकर हुई वाहनों की बिक्री 

Posted On : 03 September, 2021

ऑटोमोबाइल सेक्टर : टाटा मोटर्स, महिंद्रा और अशोक लेलैंड की बढी ग्रोथ   

ऑटोमोबाइल कंपनियों पर अगस्त 2021 में जमकर धन वर्षा हुई। जुलाई की तुलना में अगस्त के महीने में ऑटो जगत की प्राय: सभी कंपनियों की बेहतर सेल्स से इन कंपनियों  को सालाना ग्रोथ भी मिल गई है। कई ऑटो कंपनियों ने तो 4 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़त बिक्री में ली है। आपको बता दें कि अगस्त 2021 में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो आदि कंपनियों की बंपर सेल रही जिससे ये कंपनियां खासी उत्साहित हैं। यदि ट्रक, पिकअप, थ्री व्हीलर, मिनी ट्रक, ट्रैक्टर सहित अन्य सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों की बिक्री की बात की जाए तो टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं अशोक लेलैंड आदि नामी कंपनियों में  इन वाहनों की जमकर बिक्री हुई। आइए जानते हैं किस कंपनी को कितना फायदा हुआ और इनकी सालाना ग्रोथ कैसे बढ रही है। देखने वाली बात यह है कि ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अगस्त 2021 में गाडियों की बिक्री के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिया है। 


टाटा मोटर्स ने अगस्त में बेची 57,995 यूनिट्स 

आपको बता दें कि जिस तरह से ऑटो जगत में इस वर्ष का अगस्त का महीना खुशियों से लबरेज रहा है उससे संबंधित सभी कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं।  यदि टाटा मोटर्स की बात की जाए तो इस कंपनी ने बीते महीने में ओवरऑल सेल्स में 58.9 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने अगस्त में 57, 995 यूनिट की बिक्री कर रिकार्ड बनाया है जबकि वर्ष 2020 में कंपनी की बिक्री 36,505 यूनिट ही थी। यही नहीं कंपनी की कुल अच्छी सेल के कारण घरेलू बिक्री में भी काफी इजाफा हुआ है। तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो अगस्त 2020 में टाटा मोटर्स कंपनी की डोमेस्टिक सेल 35,420 यूनिट थी वहीं अगस्त 2021 में यह सेल बढ कर 54,190 यूनिट हो गई।  इससे 53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 


टाटा मोटर्स की ईवी बिक्री बढ़ी 

टाटा मोटर्स की सेल शानदार रही। अगस्त 2021 में कंपनी के कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 29,781 यूनिट हो गई। यह पिछले साल 17,889 यूनिट थी। इसके अलावा अगस्त में कुल कार की बिक्री 18, 583 यूनिट्स से बढ कर 28, 018 यूनिट पहुंच गई। वहीं कंपनी ने कहा है कि उसकी ईवी बिक्री इस महीने 1000 यूनिट्स की महत्वपूर्ण सीमा को पार कर गई। 


महिंद्रा का एक्सपोर्ट 43 फीसदी बढ़ा 

यहां बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हालांकि अगस्त 2021 में अधिक गाडियां नहीं बेची लेकिन इस कंपनी का वाहन एक्सपोर्ट करने का आंकड़ा 43 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी ने अगस्त 2020 में 955 यूनिट एक्सपोर्ट की थी जबकि अगस्त 2021 में 1,363  यूनिट की सेल एक्सपोर्ट के जरिए की। 


अशोक लेलैंड की हैवी कमर्शियल वाहनों की ज्यादा बिक्री 

वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड को अगस्त में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल हुई। कंपनी ने बीते महीने 9,360 यूनिट की बिक्री की। अगस्त 2020 में उसने 6,325 यूनिट बेची थीं। कंपनी को अगस्त 2021 में मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 79 प्रतिशत ग्रोथ मिली है। इसके अलावा लाइट कमर्शियल व्हीकल्स बिक्री में अशोक लेलैंड ने 27 प्रतिशत ग्रोथ प्राप्त की है। इसने अगस्त 2021 में 4, 728 यूनिट बेची थी, जो अगस्त 2020 में 3,736 यूनिट थी। 


मारुति सुजुकी ने 1.30 लाख गाडियां बेचीं 

देश की जानी-मानी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बीते महीने में कुल 1.30 लाख गाडियां बेची हैं। यह सेल गत साल 2020 के मुकाबले 4.8 प्रतिशत अधिक है। वहीं अगस्त 2020 में कंपनी ने 1.24 लाख गाडियों की सेल की थी। अगस्त 2020 में कंपनी ने 7920 यूनिट एक्सपोर्ट  की थीं जो बीते महीने बढ कर 20, 619 हो गई। इस तरह से मारुति सुजुकी कंपनी ने 12, 699 यूनिट अधिक गाडियां एक्सपोर्ट की।  


बजाज ऑटो की सेल कम रही 

अन्य कंपनियों के मुकाबले बजाज ऑटो कंपनी ने मासिक आधार पर मामूली यानि 1.1 प्रतिशत की ग्रोथ मिल पाई है। इसी माह अगस्त 2021 में बजाज कंपनी ने 3,73, 70 यूनिट्स की बिक्री की। बजाज ऑटो के लिए वाणिज्यिक वाहनों की सेल उत्साहवर्धक नहीं रही। इस कंपनी ने डोमेस्टिक टू व्हीलर्स व्हीलर्स बिक्री में 1.11 की ग्रोथ हासिल की। इसके अलावा इस कंपनी की मंथली बेसिस पर 9.3 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। इसने 34,760 यूनिट की बिक्री की। 


हुंडई को डोमेस्टिक सेल में मिला फायदा 

ऑटो इंडस्ट्री में ग्रोथ की बात की जाए तो हुंडई के लिए अगस्त 2021 बेहतर समय रहा है। इस माह के आधार पर कंपनी की सालाना ग्रोथ 12.3 प्रतिशत रही। वहीं बीते महीने में कंपनी ने 59,068 यूनिट की बिक्री की। कंपनी ने बीते महीने में 46,866 यूनिट बेची, जो इसी महीने की तुलना में 2.3 प्रतिशत ज्यादा है। इसकी डोमेस्टिमक सेल्स 45,809 यूनिट की थी। अगस्त 2020 में कंपनी के एक्सपोर्ट में 79.4 प्रतिशत का उछाल आया। इसने बीते महीने 12,202 यूनिट्स  एक्सपोर्ट की थी। 


स्कोडा और निसान भी रही फायदे में 

भारतीय ऑटो मार्केट में अगस्त 2021 में आये उछाल से स्कोडा ऑटो इंडिया और निसान मोटर इंडिया ने भी खूब कमाया। स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा है कि अगस्त 2021 में उसकी बिक्री लगभग चार गुना बढ़ गई। इसी तरह निसान मोटर इंडिया का कहना है कि अगस्त 2021 में उसके दो ब्रांड निशान और डैटसन की थोक बिक्री चार गुना बढ कर 3,209 यूनिट हो गई जबकि अगस्त 2020 में यह बिक्री मात्र 810 यूनिट ही थी। इन दोनों कंपनियों में अगस्त 2021 मेंं हुई अच्छी बिक्री को लेकर उत्साह बना हुआ है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

 

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us