ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन फीचर्स से लैस होगा डेमलर हेवी ड्यूटी ट्रक, जानें इसकी खासियत
डेमलर इंडिया कमर्शियल वाहन भारत का अग्रणी ट्रक एवं हेवी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। हाल ही में कंपनी ने वाहनों में सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी अब ज्यादा सेफ्टी से साथ वाहनों की लांचिंग करेगी।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सत्यकाम आर्य के बताया कि, डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाने और इससे जुड़ी तकनीक हासिल करने में प्रगति कर रही है। कंपनी आने वाले महीनों में अपने MY24 भारतबेंज हेवी-ड्यूटी ट्रक लॉन्च करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है, जिसमें ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) फीचर्स दिया गया है। यह फीचर्स इस वाहन की सेफ्टी को बढ़ाता है और ड्राइविंग अनुभव को भी बेहतर करता है।
बेहद खास है एएमटी तकनीक?
एएमटी यानी ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन तकनीक न सिर्फ वाहनों के सेफ्टी फीचर्स को बेहतर करती है। बल्कि यह तकनीक ट्रक की ऑपरेटिंग क्षमता और लागत में कमी लाती है। इसके अलावा एएमटी फीचर्स न सिर्फ बेहतर ड्राइवर अनुभव और सुरक्षा प्रदान करते हैं बल्कि ड्राइवर की थकान को भी कम करता है। डेमलर मैनुअल ट्रांसमिशन को खत्म करना चाहती है, साथ ही लेटेस्ट कार की तरह ही ट्रांसमिशन को ऑटोमेटिक करना चाहती है। एएमटी फीचर्स वाहन में लगातार मैनुअल गियर चेंज करने की जरूरत को कम करती है। यह ऑटोमैटिक काम करती है जिससे ड्राइवरों की थकान को कम किया जा सकता है।
किन किन वाहनों में होगी पेशकश?
DICV ने घोषणा की है कि वे 12-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) को पहली बार अपने ट्रेलर और माइनिंग व्हीकल MY24 मॉडल में पेश करेगा। खनन उपयोग के लिए एएमटी 4032TT, 5532TT, 3532CM और 2832CM मॉडल में पेश किए जाएंगे।
कंपनी ने कहा कि भारतबेंज ट्रकों के पास भारत में सबसे सुरक्षित क्रैश-टेस्टेड केबिन हैं, जो यूरोपीय कैब-क्रैश नियमों के अनुसार उच्चतम सुरक्षा मानकों (ईसीई आर 29-03) को पूरा करते हैं, जो अभी तक भारत में अनिवार्य नहीं है। आर्य ने आगे कहा, "जब सुरक्षा की बात आती है तो हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कंपनी ड्राइवर के थकान, उसकी सुरक्षा और अन्य जरूरी फीचर्स को अपग्रेड करने में लगी हुई है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT