ऑटोमोबाइल सेक्टर : टीवीएस मोटर्स ने थ्री व्हीलर का तीन गुना निर्यात किया
भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स में लगातार उत्साह बना हुआ है। आपको बता दें कि देश में राज्य सरकारों द्वारा कोविड की दूसरी लहर के दौरान स्थानीय स्तर पर लोकडाउन लगाया था, उससे निर्यात में तेज उछाल आया है। भारतीय दोपहिया और तिपहिया निर्माताओं के लिए पिछली तिमाही में आया यह बूम किसी वरदान से कम नहीं है। इधर सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के आंकड़ों पर ध्यान दें तो पता चलता है कि अप्रैल और जून 2021 के बीच कुल थ्री व्हीलर उत्पादन में निर्यात का अनुपात 85 प्रतिशत के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। 3 व्हीलर्स का एक्सपोर्ट दो गुना से ज्यादा बढ कर 137,582 इकाई हो गया। पिछले वित्तीय वर्ष में तिपहिया वाहन उत्पादन में निर्यात 64 प्रतिशत तक था।
क्या कहते हैं उद्योग हितधारक
देश के औद्योगिक हितधारकों का कहना है कि भले ही कंटेनरों की वैश्विक कमी भारत से निर्यात करने वाले वाहन निर्माताओं पर फिलहाल दबाव डाल रही है। इसके बावजूद निर्यात की बढती मात्रा से दोपहिया और तिपहिया खंड में निकट भविष्य में समर्थन संचालन की संभावना बनी हुई है। एक अनुमान के अनुसार 3235 मिलियन प्रति वर्ष के औसत दोपहिया निर्यात के मुकाबले वर्तमान गति से विदेशी शिपमेंट 4.5 मिलियन के रिकार्ड तक पहुंच सकता है। यदि इन बाजारों में रुकावट नहीं देखी गई तो तमिलनाडु और महाराष्ट्र में राज्य सरकारों ने वाहन निर्माताओं को निर्यात आर्डर निष्पादित करने की अनुमति दी है।
बजाज ऑटो देश के बाहर निर्यात में अव्वल
दोपहिया और 3 व्हीलर्स के निर्यात की बात की जाए तो वर्तमान में बजाज ऑटो का मुकाबला नहीं है। यह कंपनी पिछली तिमाही में निर्यात मात्रा में दोगुनी से अधिक 5556,753 इकाइयों का निर्यात कर चुकी है। इसकी निर्यात मात्रा एक साल पहले की अवधि में 213, 948 इकाई थी। पिछली तिमाही में कंपनी ने दोपहिया वाहनों के निर्यात का 50 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया। इसी तरह से तिपहिया खंड में भी बजाज का निर्यात बढकर 90,499 इकाई हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में पंजीकृत 37,495 इकाइयों से था। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने ईटी को बताया कि हमने अपने प्रमुख बाजारों फिलिपींस, कंबोडिया और नेपाल में सभी कोविड के चलते हेडविंड का सामना भी किया लेकिन हम और भी बेहतर निर्यात प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। लगभग 65,000 इकाइयों के साथ निर्यात के लिए हमारी दूसरी सबसे बड़ी तिमाही थी। कंपनी ने मिश्र जैसे संपन्न अफ्रीकी देशों में कुछ उच्च स्तरीय बाइक्स भी पेश की हैं जैसे पल्सर बाइक की मिश्र में काफी डिमांड है।
टीवीएस मोटर कंपनी ने थ्री व्हीलर्स निर्यात में मारी बाजी
एक ओर जहां बजाज कंपनी ने दोपहिया वाहनों के निर्यात में रिकार्ड बनाया है तो दूसरी ओर टीवीएस मोटर कंपनी 3 व्हीलर्स के निर्यात में ऊंची उड़ान भर रही है। टीवीएस मोटर कंपनी ने पिछली तिमाही में तिपहिया वाहनों के निर्यात की मात्रा तीन गुना से भी अधिक बढा कर 38,287 इकाई हो गया। टीवीएस मोटर कंपनी के एक प्रवक्ता ने ईटी के एक सवाल के जवाब में बताया कि टीवीएस मोटर कंपनी के अंतरराष्ट्रीय दोपहिया कारोबार ने हाल ही में 100, 000 इकाइयों की बिक्री कर रिकार्ड कायम किया है। कंपनी का यह भी कहना है कि दक्षिण एशिया, पश्चिम अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के पारंपरिक बाजारों में रिकवरी देखने को मिल रही है।
ये हैं टॉप थ्री व्हीलर ट्रक
अगर आपको टॉप थ्री व्हीलर्स के बारे में जानकारी चाहिए तो आप ट्रक जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं। आपको
बता दें कि सर्वश्रेष्ठ थ्री व्हीलर्स मॉडल कौन-कौनसे हैं।
- बजाज कम्पैक्ट आर ई 3 व्हीलर: इस कंपनी के थ्री व्हीलर के बेस्ट मॉडल में एक है बजाज कम्पैक्ट आर ई। इसका पावर 10 एचपी और जीवीडब्ल्यू 672 किलोग्राम का है। कीमत 2.27 से 2.37 लाख रुपये तक है।
- बजाज मैक्सिमो जेड 3 व्हीलर : यह थ्री व्हीलर 8 एचपी का है। इसमें 790 किग्रा जीवीडब्ल्यू है। इसकी कीमत 1.9 लाख रुपये है।
- काइनेटिक सफर स्मार्ट 3 व्हीलर्स : इसकी पावर 2 एचपी, जीवीडब्ल्यू 725 किग्रा. है। इसकी कीमत 1.53 से 1.55 लाख रुपये तक है।
- पियाजियो आपे एलडीएक्स 3 व्हीलर्स- यह थ्री व्हीलर मॉडल 9.59 एचपी का है। इसमें 975 किलो जीवीडब्ल्यू है। इसकी कीमत 2.65 लाख रुपये है।
- बजाज मैक्सिको जेड 3 व्हीलर्स- इस मॉडल में 8 एचपी पावर है। जीवीडब्ल्यू 790 किलो है। इसकी कीमत 1. 09 लाख रुपये है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT