user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

बजाज ऑटो कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जुलाई 2022 बिक्री में 3 प्रतिशत की वृद्धि

Posted On : 04 August, 2022

बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री में आई 4 प्रतिशत की गिरावट

ऑटो मार्केट में बजाज ऑटो का प्रमुख स्थान है। इस कंपनी के ट्रक सेल्स डाटा के अनुसार जुलाई 2022 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 39,616 इकाई हो गई जबकि कुल बिक्री में कमी दर्ज की गई है। जुलाई 2022 में बजाज ऑटों ने कुल 3,54,670 इकाइयों की सेल की जो कि जुलाई 2021 में 3,69,116 इकाइयां थी। यह 4 प्रतिशत कम हुई है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको बजाज ऑटो के कमर्शियल वाहनों व अन्य की सेल्स रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी जा रही है।

घरेलू बाजार बिक्री में 9 प्रतिशत वृद्धि

बता दें कि बजाज ऑटो ने जुलाई 2022 में घरेलू बाजार में 9 प्रतिशत बिक्री बढ़ाई। यह साल दर साल के हिसाब से 1,82,956 इकाई हो गई। हालांकि निर्यात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में जुलाई 2022 में 15 प्रतिशत घट कर 1,71,714 इकाई रह गया। इसके अलावा 2021 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 5 प्रतिशत घट कर 3,15,054 इकाई रह गई।

बजाज ऑटो का कलपुर्जों के विकास और निर्माण पर  फोकस

बजाज ऑटो मोटरसाइकिल, वाणिज्यिक वाहन, इलेक्ट्रिक दोपहिया आदि के कलपुर्जों और ऑटोमोबाइल के विकास, निर्माण एवं वितरण के विकास में लगा हुआ है। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 में वित्त वर्ष 2022 की तुलना में 11,170,17 करोड़ रुपये से मामूली घट कर 1,163,33 करोड़ रुपये रह गया। वहीं मूल्य निर्धारण और मिश्रण के साथ कंपनी ने 30 जून 2022 को समाप्त तिमाही में परिचालन से राजस्व सालाना 8.37 प्रतिशत बढ़ कर 8,005 रुपय हो गया।

जानें, बजाज ऑटो लिमिटेड कंपनी के बारे में

बजाज ऑटो लिमिटेड कंपनी भारत की एक निजी और सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। बजाज ऑटो लिमिटेड बजाज समूह का ही एक हिस्सा है। इसका मुख्यालय पुणे महाराष्ट्र में और संयंत्र चाकण, वालुज औरंगाबाद एवं पंतनगर, उत्तराखंड में स्थित है। बजाज ऑटो स्कूटर मोटरसाइकल ऑटो, रिक्शा और मोटरवाहन आदि का निर्माण करता है। इसकी स्थापना 1945 में हुई। कंपनी के वर्तमान प्रबंध निदेशक राजीव बजाज हैं। यह कंपनी मोटरसाइकिल, थ्री व्हीलर्स और अन्य कमर्शियल मोटरवाहन निर्मित करती है।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us