Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
08 May 2023
Automobile

बजाज ऑटो जल्द मार्केट में पेश करेगा इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर

By News Date 08 May 2023

बजाज ऑटो जल्द मार्केट में पेश करेगा इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के डिस्पैच के लिए FAME सर्टिफिकेशन का इंतजार

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट की टू व्हीलर और थ्री व्हीलर शीर्ष वाहन निर्माता कंपनी बजाज मोटर्स इस साल कई मोर्चों पर बढ़त बनाने के लिए तैयार है। बहुत जल्द कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्च करने वाली है इसके अलावा जून के महीने में अपनी Triumph Bajaj 350 बाइक को भी लॉन्च कर सकती है।

बजाज ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कहा, “डिस्पैच (इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स) करीब हैं, वे उत्पादन के अधीन हैं। जैसे ही हमें FAME सर्टिफिकेशन मिल जाएगा, डिस्पैच हो जाएगा।”

इसके अलावा आपको बता दें, कंपनी ने यह भी दावा किया कि इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की फील्ड टेस्टिंग पूरी कर ली गई है और बहुत जल्द इसे यात्री और कार्गो दोनों वेरिएंट के सीमित लॉन्च के लिए शेड्यूल पर है।

शर्मा ने आगे कहा कि, EV सप्लाई चैन का पुनर्गठन किया गया है और महत्वपूर्ण विक्रेताओं के सहयोग से कई विकास कार्यक्रमों ने बहुत अच्छी प्रगति की है। यह न केवल हमें जून से 10,000 से अधिक चेतक (प्रति माह) की उपलब्धता का आश्वासन देता है, बल्कि यह लागत भी कम करता है जो इसे और अधिक ग्राहकों के लिए सुलभ बना देगा।

उन्होंने आगे कहा कि, "एक टुकड़ा जो हमारे व्यापार को बाधित करता है वह विदेशी मुद्रा की उपलब्धता है। यह सबसे बड़ा अस्थिर और अनिश्चित कारक है। इन अशांत समय में निर्यात कारोबार के प्रबंधन के लिए हमारा दृष्टिकोण पाठ्यक्रम में बने रहने का रहा है क्योंकि हमने अतीत में देखा है कि पेंडुलम झूलता रहता है। ”

ट्रायम्फ बैज सीधे रॉयल एनफील्ड की रेंज के साथ करेगी प्रतिस्पर्धा 

साझेदारी की घोषणा के छह साल बाद, बजाज ऑटो आखिरकार ट्रायम्फ बैज के तहत बेची जाने वाली पहली मोटरसाइकिल के साथ तैयार है। बजाज ऑटो द्वारा बनाई जाने वाली यह नई ट्रायम्फ, जो क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए तैयार है, और लॉन्च होने के बाद ही सीधे रॉयल एनफील्ड की रेंज के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। साझेदारी के माध्यम से ट्रायम्फ के सभी उत्पाद पुणे के चाकन में बजाज की नई फैक्ट्री में बनाए जाएंगे और पूरी दुनिया में बेचे जाएंगे।

भारत और कुछ चुनिंदा विदेशी बाजारों का प्रबंधन बजाज ऑटो द्वारा किया जाएगा जबकि अन्य का प्रबंधन सीधे ट्रायम्फ द्वारा किया जाएगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्ट्स की आपूर्ति करने वाले अपने विक्रेताओं के एक महत्वपूर्ण पुनर्गठन के बाद, बजाज ऑटो अपने मॉडल चेतक का उत्पादन तीन गुना कर रहा है, जो भारत में इसकी एकमात्र इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पेशकश है। जनवरी 2020 में इसकी शुरुआत के बाद से मॉडल के आउटपुट में यह पहली महत्वपूर्ण वृद्धि है।
 
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us