Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
19 May 2023
Automobile

बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा : शानदार माइलेज के साथ करें अधिक कमाई

By News Date 19 May 2023

बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा : शानदार माइलेज के साथ करें अधिक कमाई

जानें, बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा की संपूर्ण जानकारी 

भारत में थ्री व्हीलर वाहन निर्माताओं में प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो अपने बेस्ट 3 व्हीलर्स मॉडल्स के लिए जानी जाती है। इसके ऑटो रिक्शा मॉडल्स एक से बढ़कर एक शानदार डिजायन, लेटेस्ट फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं। इनमें बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा भी मुख्य है। यह पेट्रोल से चलने वाला ऑटो रिक्शा है। यह ऑटो रिक्शा 672 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। इसका माइलेज 40 kmpl है। दमदार इंजन और बेहतर माइलेज के साथ यह ईंधन की बचत प्रदान करता है। इस ऑटो रिक्शा से इसके मालिक की कमाई बढ़ती है। आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से निवेश करने की जरूरत नहीं है, यह 2.50 लाख रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हो जाएगा। यहां ट्रक जंक्शन पर बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा  की कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स आदि की सभी विशेषताओं के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है।

इंजन टेक्नोलॉजी

बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा 4 स्ट्रॉक इंजन तकनीक के साथ निर्मित है। इसमें 1 सिलेंडर का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 236 cc कैपेसिटी के साथ आता है। इसमें 10 hp पावर मिलती है जो इसके लिए पर्याप्त मानी जाती है। इंजन से 19.2 NM टॉर्क जनरेट होता है। इसके अलावा इस ऑटा रिक्शा के इंजन को वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ जोड़ा गया है।

आरामदायक बॉडी केबिन

बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा का केबिन कंफर्टेबल है, जो बॉडी कस्टमाइजेबल है। यह चेचिस के साथ आता है जो डे केबिन के रूप में है। इसमें ड्राइवर के अलावा 3 पैसेंजर की सीटें आती है। ये सीट स्टैंडर्ड टाइप हैं। इसकी बैटरी 12 वॉल्ट, 32 Ah क्षमता की है। इसमें फॉग लाइट नहीं आती लेकिन इंडीकेटर्स के साथ विंडशील्ड के नीचे दो हैडलाइट दी गई है जिससे अच्छी लाइट मिलती है।

क्लच और स्टीयरिंग

बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा में वेट मल्टीप्लेट क्लच और हैंडल बार स्टीयरिंग के साथ आता है। यह ऑटो रिक्शा मैन्युअल ट्रांसमिटेड है।

ब्रेक, सस्पेंशन

यह ऑटो रिक्शा हाइड्रोलिक ड्रम ब्रेक के रूप में आता है। इसका फ्रंट सस्पेंशन पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग के रूप में है।

डायमेंशन

बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा का व्हीलबेस 2,000 mm है। इसकी लंबाई 2635 mm, चौड़ाई 1300 mm और ऊंचाई 1700 mm है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है।

खास फीचर्स

बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा न्यू ऐज टेक्नोलॉजी और जनरेशन ऑफ ट्रस्ट के रूप में कंपनी ने पेश किया है। इसमें आपको म्यूजिक सिस्टम प्रोविजन के साथ नया डैशबोर्ड मिलेगा। पहले ज्यादा बैटर चेचिस, पहले से अधिक इम्प्रूव लैगरूम और अपग्रेडेड बॉडी है।

अन्य विशेषताएं

बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा बिक्री में नंबर वन और मेंटीनेंस में सबसे कम लागत वाला है। इसमें 20,000 km तक ग्रीसिंग की जरूरत नहीं होती। वहीं इसे खरीदने पर 40,000 किलोमीटर या 12 महीने तक की वारंटी प्रदान की जाती है। इसके अलावा इस पर 3 फ्री सर्विस की सुविधा प्रदान की गई है। इसका कर्ब वेट 362 kg है और ग्रेडेबिलिटी 20 प्रतिशत है।

कीमत अफोर्डेबल

बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 2.34 लाख से 2.36 लाख रुपये है। यह कीमत ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से उचित और अफोर्डेबल है।

वेरिएंट्स

बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा में आपको 4 वेरिएंट देखने को मिल जाते है। 

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
बजाज कॉम्पैक्ट आरई 3-सीटर/ एलपीजी 687 ₹ 2.34 - 2.36 लाख
बजाज कॉम्पैक्ट आरई 3-सीटर/डीज़ल 702 ₹ 2.34 - 2.35 लाख
बजाज कॉम्पैक्ट आरई 3-सीटर/ सीएनजी 708 ₹ 2.34 - 2.35 लाख
बजाज कॉम्पैक्ट आरई 3-सीटर/पेट्रोल 672 ₹ 2.34 - 2.35 लाख

बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

सवाल-1. बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा का जीवीडब्ल्यू क्या है?
जवाब- यह ऑटो रिक्शा 672 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।

सवाल-2. बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा के इंजन की पावर क्या है?
जवाब-  कंपनी का ये थ्री व्हीलर 10 hp पावर प्रदान करता है।

सवाल-3. बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा की कीमत क्या है?
जवाब- बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा की कीमत 2.34 लाख से 2.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

सवाल-4. बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा का माइलेज क्या है?
जवाब- यह ऑटो रिक्शा 40 kmpl का शानदार माइलेज प्रदान करता है।

सवाल-5 बजाज कॉम्पैक्ट आरई ऑटो रिक्शा के इंजन के बारे में बताएं?
जवाब- इस थ्री व्हीलर में  4 स्ट्रॉक इंजन आता है, यह काफी दमदार है और पेट्रोल से संचालित होता है। 

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us