Posted On : 13 December, 2022
भारत में कमर्शियल व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने प्रोडक्ट्स की मजबूती, शानदार फीचर्स और कम कीमत के लिए दुनियाभर में पहचानी जाती है। कंपनी हमेशा ही अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट करती आई है। यदि आप भी एक अच्छे टेंपो ट्रैवलर (Tempo Traveller) की तलाश में है और अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। आज हम टाटा विंगर (Tata Winger) सीरीज में आने वाले टेंपो ट्रैवलर की सभी विशेषताएं आपके साथ शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की विंगर सीरीज इन दिनों भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में काफी चर्चित हो रही है। आज ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में हम आपको टाटा विंगर सीरीज के सभी टेंपो ट्रैवलर्स की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।
टाटा विंगर सीरीज में आने वाले टेंपो ट्रैवलरों की संख्या 5 है, इस सीरीज में 2970KG से 3490KG जीवीडब्ल्यू में टेंपो ट्रैवलर आते है। वहीं इनकी कीमत की बात करें तो इनकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8 लाख से 22.52 लाख रूपये तक है। टाटा विंगर सीरीज में आने वाले टेंपो ट्रैवलर के नाम इस प्रकार है - टाटा विंगर स्टाफ, टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ, टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर, टाटा विंगर स्कूल और टाटा विंगर एम्बुलेंस है। चलिए जानते है इनकी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत.....
टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 4 सिलेंडर और 2.2 लीटर के साथ 98.56 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है जिसकी अधिकतम टार्क 200NM है। इस टेंपो ट्रैवलर में 60 Ltr. का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। टाटा विंगर स्टाफ (Tata Winger Staff) का 2970/3030 KG जीवीडब्ल्यू हैं और इसकी पेलोड क्षमता 1680 KG है। वहीं अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 10.71 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है। टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में पावर स्टीयरिंग के साथ में TA 70, 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स है। 4 चक्के वाले इस टेंपो ट्रैवलर को 195R15 LT फ्रंट टायर और 195R15 LT रियर टायर के साथ निर्मित किया गया है। टाटा विंगर स्टाफ टेंपो ट्रैवलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Front - Disc, Rear - Drum ब्रेक देखने को मिलते है। टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में Mcpherson Strut with Coil Spring फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic Leaf Spring रियर सस्पेंशन दिया गया है। यदि इसकी कीमत की बात करें तो कपंनी ने अपने इस टाटा विंगर स्टाफ टेंपो ट्रैवलर की एक्स शोरूम कीमत 14.35 से 15.75 लाख रूपये रखी है।
टाटा मोटर्स ट्रैवलर में आपको 4 सिलेंडर और 2.2 L DICOR के साथ 100 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला इंजन मिलता है। इस टेंपो ट्रैवलर की अधिकतम टार्क 200NM है और इसका जीवीडब्ल्यू 3230 किलोग्राम है। टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ (Tata Winger Tourist Staff ) के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 10.71 kmpl का माइलेज मिलता है। इस टेंपो ट्रैवलर में Power Assisted Rack and Pinion स्टीयरिंग के साथ में 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स है। 4 टायर वाले इस टेंपो ट्रैवलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Drum brakes ब्रेक देखने को मिलते हैं। वहीं इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसमें Mcpherson Strut with Coil Spring फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic Leaf Spring, Hydraulic Telescopic Shock Absorber रियर सस्पेंशन दिया गया है। टाटा मोटर्स के इस टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ टेंपो ट्रैवलर की 15.21 से 16.20 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) रखी गई है।
टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर में आपको 4 सिलेंडर और टाटा 2.2 लीटर के साथ 98.56 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता है जिसकी अधिकतम टार्क 200NM है। टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में 60 Ltr. के फ्यूल टैंक हैं और इसका जीवीडब्ल्यू 3490 KG है। वहीं अगर हम इसके पेलोड क्षमता की बात करें तो इसकी लोड कैपेसिटी 1680 KG है। टाटा विंगर कार्गो टेंपो (Tata Winger Cargo Tempo) ट्रैवलर में कंपनी 14 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है। 4 चक्के वाले इस टेंपो ट्रैवलर में 195 R 15 LT फ्रंट टायर और 195 R 15 LT रियर टायर दिए गए हैं। इस टेंपो ट्रैवलर में पावर स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टेम की बात करें तो इस टेंपो ट्रैवलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic Brakes ब्रेक दिए गए हैं। टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में McPherson Strut with coil spring फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic leaf spring with hydraulic telescopic shock absorbers रियर सस्पेंशन दिया गया है। टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर की एक्स शोरूम कीमत 8.00 से 8.20 लाख रूपये रखी गई है।
टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में 4 सिलेंडर और 2.2ली के साथ 100 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता है। इस टेंपो ट्रैवलर की अधिकतम टार्क 200NM है और 3000 किलोग्राम इसका जीवीडब्ल्यू है। कंपनी अपने इस टेंपो ट्रैवलर के साथ 10.71 kmpl माइलेज देने का दावा करती है। 4 टायर वाले टाटा के इस टेंपो ट्रैवलर में 195R15 LT फ्रंट टायर और 195R15 LT रियर टायर देखने को मिलते है। इस टेंपो ट्रैवलर में Power Assisted Rack & Pinion स्टीयरिंग के साथ में 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। टाटा विंगर स्कूल (Tata Winger School) टेंपो ट्रैवलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Front - Disc Brakes withTwin Pot Calliper; Rear - Drum Brakes with ABS ब्रेक दिए गए है जिससे की सुरक्षा दोगुनी हो जाती है। इसके अलावा इस टेंपो ट्रैवलर Mc Pherson Strut with Coil spring फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic Leaf Spring रियर सस्पेंशन देखने को मिलता है। टाटा मोटर्स के इस टाटा विंगर स्कूल टेंपो ट्रैववर की एक्स शोरूम कीमत 12.97 से 15.54 लाख रूपये रखी गई है।
टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में 4 सिलेंडर और बीएस6 टेकनॉलोजी में LNT+DPF के साथ 98 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला इंजन देखने को मिलता है जिसकी अधिकतम टार्क 200NM है। इस टेंपो ट्रैवलर की 3033 KG जीवीडब्ल्यू और 1680 KG पेलोड कैपेसिटी है। टाटा विंगर एम्बुलेंस (Tata Winger Ambulance) में कंपनी 13 से 14 KMPL का माइलेज देने का दावा करती है और इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। 4 टायरों के साथ में आने वाले इस व्हीकल में 195R15 LT फ्रंट टायर और 195R15 LT रियर टायर दिए गए हैं। टाटा के इस टेंपो ट्रैवलर में Power Assisted Rack & Pinion स्टीयरिंग के साथ में 5 Forward+1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। इसके अलावा इस टेंपो ट्रैवलर को Mcpherson Struts with Coll Spring फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic Leaf Springs, Hydraulic Telescopic Shock Absorber रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। टाटा ने अपने इस टाटा विंगर एम्बुलेंस टेंपो ट्रैवलर की एक्स शोरूम कीमत 16.39 से 22.52 लाख रूपये रखी है।
Q.1 टाटा विंगर सीरीज में कितने टेंपो ट्रैवलर है?
Ans. टाटा विंगर सीरीज में 5 टेंपो ट्रैवलर है जिनमें- टाटा विंगर स्टाफ, टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ, टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर, टाटा विंगर स्कूल और टाटा विंगर एम्बुलेंस शामिल है।
Q.2 टाटा विंगर सीरीज में सबसे सस्ता टेंपो ट्रैवलर है?
Ans. टाटा विंगर सीरीज में सबसे सस्ता टेंपो ट्रैवलर टाटा विंगर कार्गो है इसकी एक्स शोरूम कीमत Rs. 8.00 से 8.20 लाख रूपये है।
Q.3 टाटा विंगर सीरीज में सबसे ज्यादा माइलेज वाला टेंपो ट्रैवलर?
Ans. टाटा विंगर सीरीज में सबसे ज्यादा माइलेज वाला टाटा विंगर एम्बुलेंस टेंपो ट्रैवलर है कंपनी अपने इस व्हीकल के साथ में 13 से 14kmpl का माइलेज देने का वादा करती है।
Q.4 टाटा विंगर सीरीज में सबसे ज्यादा जीवीडब्ल्यू वाला टेंपो ट्रैवलर?
Ans. टाटा मोटर्स की इस टेंपो ट्रैवलर की सीरीज में सबसे ज्यादा जीवीडब्ल्यू टाटा विंगर कार्गो है, इसमें 3490 KG GVW मिलता है।
Q.5 टाटा विंगर सीरीज में सबसे बड़ा व्हीलबेस किस टेंपो ट्रैवलर का है?
Ans. टाटा विंगर सीरीज में सबसे बड़ा व्हीलबेस टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर और टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ का है। दोनों में 3488 MM का व्हीलबेस देखने को मिलता है।
आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT