Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
3-व्हीलर रिटेल सेल्स : नवंबर 2024 में 4.23% की ग्रोथ, 108337 यूनिट बेची फाडा कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल्स रिपोर्ट : नवंबर 2024 में 81,967 यूनिट्स की बिक्री इस आरटीओ ऑफिस ने 2 सप्ताह में वसूला 1 करोड़ का जुर्माना, आप भी हो जाएं सतर्क नए साल 2025 से महंगे हो जाएंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा के कमर्शियल वाहन खुशखबरी : 25 नए ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन, कम कीमत पर मिलेगी चार्जिंग सुविधा Sany इंडिया ने हैवी कमर्शियल व्हीकल मार्केट के लिए बनाई नई रणनीति, दुबे करेंगे लीड काइनेटिक ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के लिए एडवांस मोटर प्लांट का किया उद्घाटन सन मोबिलिटी ने भारी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मॉड्यूलर बैटरी-स्वैपिंग तकनीक लांच की
राकेश खंडेलवाल
20 नवंबर 2024

स्मॉग और फॉग के बीच वाहन चलाने समय ध्यान रखें ये टिप्स, यात्रा रहेगी सेफ

By राकेश खंडेलवाल News Date 20 Nov 2024

स्मॉग और फॉग के बीच वाहन चलाने समय ध्यान रखें ये टिप्स, यात्रा रहेगी सेफ

कोहरे और धुंध में सुरक्षित ड्राइविंग के टिप्स : इन बातों का रखें ध्यान

हर साल सर्दी की शुरुआत के साथ ही देश के अधिकांश हिस्सों में सुबह व रात के समय कोहरा व धुंध का प्रकोप बढ़ जाता है। कोहरा व धुंध के कारण बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। साल 2024 में 18 नवंबर से स्मॉग और फॉग असर देखा जा रहा है। सर्दी बढ़ने के साथ-साथ अगले तीन महीने तक स्मॉग और फॉग से वाहन चालक काफी परेशान रहेंगे। शहर की सड़कों, हाईवे, नेशनल हाईव व अन्य मार्गों पर वाहन चलाने वाले हर व्यक्ति को अपनी यात्रा के दौरान कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए ताकि वे किसी भी तरह की दुर्घटना का शिकार होने से बच सके। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको  स्मॉग और फॉग के बीच वाहन चलाने समय ध्यान रखने योग्य कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं तो बने रहें हमारे साथ।

गाड़ी को हमेशा अपनी लेन में चलाएं

सर्दियों के दिनों में कोहरे के कारण विजिबिलिट कई बार काफी कम हो जाती है और सड़क पर आगे की तरफ कुछ भी दिखाई नहीं देता है। ऐसे में वाहन चालकों को एक ही लेन पर अपनी गाड़ी को चलाना चाहिए। इस दौरान वाहन चलाते समय सफेद पट्टी का विशेष ध्यान रखें। साथ ही बार-बार लेन बदलने से बचना चाहिए।

लेन नहीं होने पर रोड मार्किंग का सहारा लें

अगर सड़क पर लेन नहीं है तो वाहन चालक को रोड मार्किंग का सहारा लेना चाहिए और अपना वाहन चलाना चाहिए। इसके अलावा अपने आगे चल रहे वाहन के पीछे ही अपना वाहन धीमी गति से चलाना चाहिए।

हेडलाइट को लो बीम पर रखें

घने कोहरे में गाड़ी चलाना काफी चुनौतीभरा होता है। ऐसी कंडीशन में वाहन चालक को गाड़ी चलाते समय गाड़ी की हेडलाइट को लो बीम पर रखना चाहिए। साथ ही फॉग लैंप को उपयोग करें। अगर वाहन की हेडलाइट हाई बीम पर होती है तो रोशन आगे की ओर फैलती है और कोहरा होने पर सामने कुछ भी दिखाई नहीं देता है।

ओवरटेक करने से बचें

धुंध और कोहरे के कारण कई बार सड़कें गीली हो जाती है। ऐसी सड़कों पर वाहन चलाते समय स्पीड को कम रखना चाहिए और किसी भी वाहन को ओवरटेक करने से बचना चाहिए। कई बार ओवरटेक करने के चक्कर में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।

दूसरे वाहन से दूरी बनाकर चलें

कोहरे या धुंध के मौसम में गाड़ी चलाते समय हमेशा अपना ध्यान सामने की ओर रखें और अपने से आगे चल रहे वाहन से 100 मीटर की दूरी बनाकर रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति में ब्रेक लगाने पर आपको उचित समय मिल सके।

मोबाइल को करें इग्नोर

कोहरे में गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन को बार-बार उठाने से बचना चाहिए। साथ ही गाड़ी का म्यूजिक सिस्टम भी बंद रखना रखें। कई बार ध्यान भटकने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।

हीटर को रखें चालू

सर्दी के मौसम में कोहरे के बीच वाहन चलाते समय गाड़ी में हीटर को चालू करना चाहिए। इससे वाहन की विंडशील्ड और शीशों पर धुंध जमा नहीं होती है और यात्रा सुरक्षित रहती है।

डिफॉगर को चालू करें

फॉग से गाड़ी के विंडशील्ड पर पानी जमा होने पर डिफॉगर को चालू करें और वेंट्स को आगे और पीछे के विंडशील्ड की तरफ मोड़ दें। इसके अलावा विंडशील्ड वाइपर से साफ करें। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए विंडशील्ड को साफ रखें।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रक, ट्रांजिट मिक्सर, टिपर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top