जानें, टेंपो ट्रैवलर खरीदने के लाभ, टाटा और फोर्स के टॉप 5 टेंपो ट्रैवलर
अगर आप भी किसी ऐसे वाहन की खोज में है जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस और परिवार की सहूलियत का ख्याल रख सकें, तो आपके लिए टेंपो ट्रैवलर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप टेंपो ट्रैवलर को सीट क्षमता के अनुसार पसंद कर सकते है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में पैसेंजर वाहन के रूप में टेंपो ट्रैवलर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता रहा है। देश के अलग अलग राज्यों में स्टाफ के लिए, स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के लिए और एंबुलेंस में इनका अधिकतर इस्तेमाल किया जा रहा है। ट्रक जंक्शन पर वैसे तो लगभग 35 से ज्यादा टेंपो ट्रैवलर्स मौजूद है,भारत में टेंपो ट्रैवलर निर्माता कंपनी 2023 लेकिन यदि देश में सबसे ज्दाया इस्तेमाल में लिए जाने वाले टेंपो ट्रैवलर्स की बात करें तो इसमें कुछ ही कंपनी आती है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में आने वाले टेंपो ट्रैवलर्स की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.05 लाख से 29.25 लाख रूपये तक है। इनके इंजन की होर्स पावर रेंज 26 HP से शुरू होकर 115 HP तक है। वहीं इनके GVW रेंज की बात करें, तो टेंपो ट्रैवलर्स का 1510 KG से 5700 KG तक जीवीडब्ल्यू होता है।
टेंपो ट्रैवलर के फायदे 2023
यदि आप एक टेंपो ट्रैवलर खरीदते हैं तो इसे आपको फायदे ही फायदे है। अगर आपको खुद का यात्री वाहन से बिजनेस शुरू करना है, तो आप इससे आसानी से कर सकते है। इनका प्राइस भी कम होता है और इन्हें ऑपरेट करना भी आसान होता है। टेंपो ट्रैवलर को आप सीटो के अनुसार पंसद कर सकते है। यदि आप कोई ज्यादा सीट वाला ट्रैवलर खरीदते है तो इससे आपकी कमाई भी दुगनी हो जाती है। क्योंकि उसमें आप एक बार में अधिक यात्रियों को ले जा रहे होते है। इसके अलावा आप टेंपो ट्रैवलर को खरीद कर किसी भी प्राइवेट कंपनी या स्कूल में किराए पर लगा सकते है, ऐसा करने से आपकी हर महीने अच्छी खासी कमाई होने लगती है। इसके अलावा यदि आपका परिवार काफी बड़ा है और आपको कहीं आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ता है। जिसमें आपका बहुत ज्यादा खर्च हो जाता है, तो ऐसे में आपके लिए एक कार से बेहतर टेंपो ट्रैवलर हो सकता है। इसमें आप परिवार सहित कहीं भी कम से कम लागत में आरामदायक यात्रा कर सकते है।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टेंपो ट्रैवलर का निर्माण करने वाली 4 वाणिज्यिक वाहन निर्मात कंपनी है, जिसमें फोर्स मोटर्स, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी शामिल है। लेकिन यदि हम देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लिए जाने 2 बेस्ट कंपनियों की बात करें तो इसमें फोर्स मोटर्स और टाटा मोटर्स का नाम शीर्ष पर आता है। आपको बता दें, ये दोनों ही कंपनियां कम से कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाले वाहन निर्मित करने के लिए पहचानी जाती है। आज छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक में इन कंपनियों के टेंपो ट्रैवलर मिलना आम बात है। इनकी मजबूती और ज्यादा सीट क्षमता के कारण लोग फोर्स और टाटा के टेंपो ट्रैवलर्स को खरीदना पसंद करते है।
फोर्स मोटर्स टॉप 5 टेंपो ट्रैवलर 2023
भारत की कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में जानी मानी कंपनी फोर्स मोटर्स अपने टेंपो ट्रैवलर्स के लिए खास पहचानी जाती है। कंपनी के टेंपो ट्रैवलर आपको कम से कीमत में बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ में देखने को मिल जाते है। ट्रक जंक्शन पर वैसे फोर्स मोटर्स के 22 टेंपो ट्रैवलर मौजूद है। जिनकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.82 लाख से 29.25 लाख रूपये तक है। देशभर में बड़ी संख्या में कंपनी के ग्राहक मौजूद है, जो फोर्स मोटर्स पर सालों से अपना विश्वास बनाए बैठे है। भारत में फोर्स मोटर्स के 5 लोकप्रिय टेंपो ट्रैवलर और उनका प्राइस 2023
1. फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050 : कीमत 12.85 लाख से 16.32 लाख रूपये (एक्स शोरूम)
2. फोर्स ट्रैवलर 26 टेंपो ट्रैवलर : कीमत 13.78 लाख से 15.25 लाख रूपये (एक्स शोरूम)
3. फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर : कीमत 28.99 लाख से 29.25 लाख रूपये (एक्स शोरूम)
4. फोर्स ट्रैवलर 4020 टेंपो ट्रैवलर : कीमत 16.40 लाख से 17.26 लाख रूपये (एक्स शोरूम)
5. फोर्स ट्रैवलर डिलीवरी वैन : कीमत 6.82 लाख से 6.89 लाख रूपये (एक्स शोरूम)
टाटा मोटर्स 5 बेस्ट टेंपो ट्रैवलर (Tempo Travellers)
टाटा मोटर्स भारत की उन बड़ी कमर्शियल व्हीकल्स निर्माता कंपनियों में से एक है, जो कम दाम में जबरदस्त माइलेज और कमाल के फीचर्स देने के लिए पहचाने जाते है। ट्रक जंक्शन पर वैसे टाटा मोटर्स के 8 टेंपो ट्रैवलर मौजूद है, जिनकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.27 लाख से 16.52 लाख रूपये तक है। कंपनी सालों से बड़ी संख्या में देश-विदेश में अपने ग्राहकों की विश्वसनीयता हासिल करे बैठी है। टाटा हमेशा ही अपने उपभोक्ताओं की सुविधा और उनकी सुरक्षा के अनुसार ही अपने प्रोडक्ट्स में बदलाव करती आई है। भारत में टाटा मोटर्स के 5 बेस्ट टेंपो ट्रैवलर और उनकी कीमत 2023
1. टाटा विंगर स्टाफ टेंपो ट्रैवलर : कीमत 14.35 लाख से 15.75 लाख रूपये (एक्स शोरूम)
2. टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ : कीमत 15.21 लाख से 16.20 लाख रूपये (एक्स शोरूम)
3. टाटा मैजिक एक्सप्रेस : कीमत 7.27 लाख से 7.77 लाख रूपये (एक्स शोरूम)
4. टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर : कीमत 13.30 लाख से 14.05 लाख रूपये (एक्स शोरूम)
5. टाटा विंगर स्कूल टेंपो ट्रैवलर : कीमत 12.97 लाख से 15.54 लाख रूपये (एक्स शोरूम)
भारत में टेंपो ट्रैवलर से जुड़े कुछ FAQ!
Q.1 भारत में टेंपो ट्रैवलर की शुरूआती कीमत 2023 ?
Ans भारत में टेंपो ट्रैवलर्स की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.05 लाख से 29.25 लाख रूपये तक है।
Q.2 भारत में टेंपो ट्रैवलर खरीदने के फायदे?
Ans टेंपो ट्रैवलर से आप अपनी खुद का कारोबार शुरू कर सकते है। इसमें ज्यादा सीट्स होने से किसी अन्य वाहन से डबल कमाई होने लगती है। यात्रियों को लाने ले जाने के लिए ये बेस्ट माने जाते है
Q.3 भारत में फोर्स मोटर्स के टॉप 5 टेंपो ट्रैवलर 2023 ?
Ans भारत में फोर्स मोटर्स के 5 लोकप्रिय टेंपो ट्रैवलर्स में फोर्स टेंपो ट्रैवलर 3050, फोर्स ट्रैवलर 26 टेंपो ट्रैवलर, फोर्स अर्बनिया टेंपो ट्रैवलर, फोर्स ट्रैवलर 4020 टेंपो ट्रैवलर और फोर्स ट्रैवलर डिलीवरी वैन शामिल है।
Q.4 भारत में टाटा मोटर्स के 5 बेस्ट टेंपो ट्रैवलर 2023 ?
Ans भारत में टाटा मोटर्स के टॉप 5 बेस्ट टेंपो ट्रैवलर्स में टाटा विंगर स्टाफ टेंपो ट्रैवलर, टाटा विंगर टूरिस्ट/स्टाफ, टाटा मैजिक एक्सप्रेस, टाटा विंगर कार्गो टेंपो ट्रैवलर और टाटा विंगर स्कूल टेंपो ट्रैवलर शामिल है।
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT