Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
06 Jan 2023
Automobile

भारत में 2023 के बेहतरीन टिपर : जानें, टिपर का उपयोग, लोडिंग क्षमता और कीमत

By News Date 06 Jan 2023

भारत में 2023 के बेहतरीन टिपर : जानें, टिपर का उपयोग, लोडिंग क्षमता और कीमत

ट्रक और टिपर्स में क्या है अंतर, कहां किया जाता है टिपर अधिक उपयोग

भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों में निर्माण कार्य चलते रहते हैं। भारत में केंद्र और राज्य सरकारों की अनेक विकास योजनाओं के अंतर्गत बड़े स्तर पर निर्माण होते रहते हैं। वर्तमान में भी कई नये हाइवे, एक्सप्रेस-वे, ओवरब्रिज, मॉल, सरकारी भवनों आदि कई योजनाएं चलती रहती हैं। ऐसे कंस्ट्रक्शन को जारी रखने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सामग्री की नियमित आपूर्ति जरूरी होती है। इस प्रकार की जरूरतों को टिपर्स ही पूरी कर सकते हैं। ये एक तरह से रेग्यूलर ट्रक ही होते हैं, जिन्हें डंपर भी कहा जाता है। ज्यादा जीवीडब्ल्यू और शक्तिशाली इंजन के कारण टिपर्स में निर्माण सामग्री को आसानी से ट्रांसपोर्ट करने की अद्भुत क्षमता है। टिपर्स की जीवीडब्ल्यू 5 टन से लेकर 40 टन या इससे ज्यादा भी हो सकती है। एचसीवी सेगमेंट में आने वाले टिपर 6 चक्के से लेकर 16 चक्के में आते हैं। टिपर्स की लगातार उपयोगिता को देखते हुए नये वर्ष 2023 में इनकी डिमांड और ज्यादा बढ़ेगी। इससे टिपर्स की बिक्री में इजाफा होगा और टिपर्स का मार्केट चमकेगा। यहां ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में टिपर्स के बारे में कंपलीट जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

टिपर्स की 60 हजार इकाइयों की बिक्री

ट्रक बाजार की वार्षिक मांग के अनुसार भारत में दिसंबर 2022 टिपर्स की कुल बिक्री 60 हजार इकाइयों तक पहुंच गई थी। इस हिसाब से 2023 में यदि वर्ष 2019-2020 की तरह कोविड जैसी महामारी का प्रकोप नहीं हुआ तो टिपर्स की मांग बहुत तेजी के साथ बढ़ेगी। आप भी यदि ट्रक कारोबार में भाग्य आजमाना चाहते हैं या अपने पहले से तैयार फ्लीट में नया टिपर जोड़ना चाहते हैं, तो भारत की टॉप कमर्शियल वाहन निर्माता टाटा (Tata) मोटर्स सहित अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), वोल्वो (Volvo), भारत बेंज (BharatBenz), एमएमडब्ल्यू (AMW) आदि कई बेस्ट ब्रांड के टिपर्स खरीद सकते हैं।

कहां होती टिपर्स की जरूरत?  

आप सोच रहे होंगे कि जो काम टिपर कर सकता है वह काम साधारण ट्रक क्यों नहीं कर सकता। बता दें कि खनन क्षेत्र सहित कई ऐसे कठिन कार्य होते हैं जहां ट्रक सफल नहीं हो सकते। टिपर को टफ और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर चलना होता है। टिपर्स का उपयोग मिट्टी, रेत, गिटि्टयां, कोयला, भारी पत्थर आदि के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाता है। इसके अलावा चट्टानों को खाली करने में भी टिपर्स ही काम आते हैं। सड़क, बांध, बिजली परियोजनाओं आदि के कार्यों  को अंजाम देने के लिए टिपर्स सबसे जरूरी होते हैं। ऐसा इसलिए संभव हो पाता है क्योंकि टिपर्स की बॉडी और इंजन का निर्माण जरा हटके होता है। टिपर का इंजन कमिंस आईएसबीई-6 या इसी तरह की ज्यादा एफिसिएंसी वाली टेक्नीक से निर्मित होता है। ये इंजन ज्यादा पावरफुल होते हैं। इनकी बॉडी ज्यादा टिकाऊ होती है। इसके अलावा टिपर्स में ट्रकों की तुलना में लगभग 2 दोगुना तक पेलोड उठाने की कैपेसिटी भी होती है।

टिपर्स के इंजन की केपेसिटी क्या होती है?

टिपर्स के इंजन ज्यादा दमदार होते हैं। इनमें 250 से लेकर 300 एचपी तक की पावर मिलती है। वहीं ये टिपर इंजन अधिकतम 1100 एनएम तक का टॉर्क जनरेट करते हैं। भारत में अभी तक टिपर्स ज्यादातर डीजल से ही चलते हैं। 16 चक्के वाले टिपर की फ्यूल केपेसिटी 300 लीटर तक होती है।

टिपर्स में कितने टायर होते हैं?

टिपर्स 6 चक्के से शुरू होते हैं,  इसके बाद 10, 12, 14 और 16 टायर्स आपको इनमें देखने को मिलते हैं। इनकी जीवीडब्ल्यू के अनुसार ही टायर बढ़ते चले जाते हैं। अगर आप ट्रक जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो यहां आपको 6 चक्के में 26, 10 चक्के में 26, 12 चक्के में 24, 14 चक्के में 7 और 16 चक्के में 6 टिपर्स मॉडल मिल जाएंगे। ये भारत के सबसे बेहतरीन टिपर्स मॉडल हैं।

क्या है टिपर्स की प्राइस रेंज ?

आप यदि अपने मनपसंद किसी ब्रांड का टिपर खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको टिपर की प्राइस लिमिट का अंदाजा नहीं है तो आप चिंता नहीं करें। बता दें कि भारत में टिपर्स की कीमत रेंज 5 लाख से शुरू होकर 1 करोड़ रुपए तक है। सबसे कम कीमत का टिपर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी से आने वाला टिपर महिंद्रा लोडकिंग -ऑप्टिमो टिपर है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 7.60 लाख रुपये से 8.10 लाख रुपये तक है। इसके अलावा टिपर की अधिकतम प्राइस 96.15 लाख रुपये तक है।

भारत के टॉप  टिपर्स और मुख्य ब्रांडस

भारत में टॉप टिपर्स मॉडल में टाटा सिग्ना 2823.के एचडी 9एस (Tata Signa 2823.K HD 9S Tipper), अशोक लेलैंड 2820 (Ashok Leyland 2820), भारतबेंज 2823 सी (BharatBenz 2823C)भारतबेंज 1217 सी (BharatBenz 1217C), भारतबेंज 1923 सी (BharatBenz 1923C), भारतबेंज 3528 (BharatBenz 3528C) सी प्रमुख हैं। इसके अलावा भारत की मुख्य टिपर्स ट्रक निर्माता कंपनियों में टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, आयशर, वोल्वो, महिंद्रा, एएमडब्ल्यू, मांन, कमाज, एसएमएल इसुजू, हिनो, स्केनिया सहित 8 ब्रांड्स हैं। 

टिपर्स को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल इस प्रकार हो सकते हैं। 

सवाल-1. टिपर्स की उपयोगिता कहां ज्यादा होती है? 
जवाब- टिपर्स की जरूरत खनन क्षेत्र अथवा चट्टान आदि को खाली करने के लिए होती है। टिपर्स निर्माण सामग्री, रेत, कोयला, भारी पत्थर आदि की ढुलाई के लिए उपयुक्त होते हैं। 

सवाल-2. टिपर्स कितनी जीवीडब्ल्यू तक आते हैं ? 
जवाब- टिपर्स 5  टन से लेकर 40 और इससे अधिक टन तक जीवीडब्ल्यू में आते हैं। 

सवाल-3. भारत का सबसे सस्ता और छोटा टिपर कौनसा है? 
जवाब- महिंद्रा कंपनी का महिंद्रा लोडकिंग -ऑप्टिमो सबसे सस्ता टिपर है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 7.60 लाख रुपये से 8.10 लाख रुपये तक है।

सवाल-4. टिपर्स के इंजन के इंजन की क्या खासियत होती है। 
जवाब- इसका इंजन ज्यादा पावर और अधिकतम टॉर्क के जेनरेट करता  है। 

सवाल-5 भारत में टॉप टिपर्स निर्माता कंपनियां कौन-कौनसी हैं? 
जवाब- भारत में टिपर्स निर्माण करने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, भारतबेंज, आयशर, वोल्वो,  महिंद्रा, एएमडब्ल्यू, मांन, कमाज, एसएमएल इसुजू, हिनो, स्केनिया आदि ब्रांड्स प्रमुख हैं। 

सवाल: 6.  2023 में टिपर्स के मार्केट की क्या संभावनाएं हैं? 
जवाब:  2023 में टिपर्स की अच्छी डिमांड रहने की संभावनाएं हैं। देश में अनेक विकास योजनाएं चल रही हैं। इसके अलावा टिपर्स एक रेग्यूलर कमर्शियल व्हीकल्स में आता है जिसकी उपयोगिता हर वक्त रहती है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us