user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

भारत बेंज 5228टी : बेस्ट इन क्लास फीचर्स वाला दमदार ट्रेलर

Posted On : 21 February, 2023

भारत बेंज 5228टी ट्रेलर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में भारत बेंज उन बड़ी कमर्शियल ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरर कंपनियों में से एक है, जो कमर्शियल व्हीकल मार्केट में अपनी बेहतरीन क्वालिटी के लिए पहचाने जाते हैं। भारत बेंज के कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में कई ट्रेलर मौजूद है, लेकिन आज हम देश के पॉपुलर भारत बेंज 5228टी ट्रेलर की बात करने जा रहे हैं। भारत बेंज का यह ट्रेलर 6 चक्के में आता है और इसमें आपको काफी अच्छा माइलेज और पेलोड कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम भारत बेंज 5228टी ट्रेलर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी सांझा करने जा रहे हैं।

भारत बेंज 5228टी ट्रेलर के स्पेसिफिकेशन्स

भारत बेंज के इस ट्रेलर में 6 सिलेंडर के साथ ओ एम 926 इंजन आता है जो 280 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस ट्रेलर की अधिकतम टॉर्क 1100 एनएम है। भारत बेंज 5228टी ट्रेलर में आपको 455 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। भारत बेंज के इस ट्रेलर का 52000 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है। कंपनी अपने इस ट्रेलर के साथ 3 से 4 kmpl का शानदार माइलेज देने का वादा करती है। भारत बेंज के इस ट्रेलर की अधिकतम स्पीड 80 KMPH है।

भारत बेंज 5228टी ट्रेलर का बॉडी लुक

भारत बेंज ने अपने इस ट्रेलर को काफी बेहतरीन डिजाइन में पेश किया है, पहली नजर में देखने वाला व्यक्ति इसे पसंद कर लेता है। भारत बेंज 5228टी ट्रेलर को 6063 एमएम लंबाई, 2490 एमएम चौड़ाई और 2975 एमएम ऊंचाई के साथ 3600 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। इस ट्रेलर के फ्रंट में आपको एक बड़ी विंडशील्ड के साथ में डबल वाइपर देखने को मिलते हैं। ट्रेलर में 2 बड़ी हेडलाइट के साथ इंडिकेटर मिल जाते हैं। केबिन में ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैंसेजर के लिए सीट मिल जाती है। भारत बेंज के इस ट्रेलर में Day and Slepper केबिन दिया गया है। इस 6 चक्का ट्रेलर में 295/80R22.5 फ्रंट और रियर टायर आते हैं।

भारत बेंज 5228टी ट्रेलर के फीचर्स

भारत बेंज 5228टी ट्रेलर में आपको Hydraulic Power Assisted स्टीयरिंग के साथ 9 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस ट्रेलर में Single Dry Plate, Hydraulic Control 430, 4.5 High Wear क्लच आता है। ट्रेलर में Manual ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी के इस ट्रेलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Pneumatic ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। भारत बेंज 5228टी ट्रेलर को Parabolic type leaf spring with 2 hydraulic shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Semi-elliptical Leaf spring रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। कंपनी के इस ट्रेलर में आपको गियर शिफ्ट एडवाइजर, सॉफ्ट क्रूज (इंप्रूव्ड फ्यूल एफिशिएंसी), एडवांस एरोडायनामिक केबिन, फ्यूल थेफ्ट प्रोटेक्शन मेश, इंजन ओवररन बजर, ड्राइवर स्टेट मॉनिटरिंग सिस्टम, सीटबेल्ट रिमाइंडर और हीटिंग, वेंटिलेशन एंड एसी जैसे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

भारत बेंज 5228टी ट्रेलर का प्राइस

भारत बेंज किफायती कीमत के साथ साथ शानदार माइलेज और लेटेस्ट फीचर्स वाले वाहनों को भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में लॉन्च करती आई है। कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स की तरह इस ट्रेलर का प्राइस भी काफी कम रखा है। BharatBenz ने अपने भारत बेंज 5228टी ट्रेलर की एक्स शोरूम कीमत 32.65 लाख से 37.75 लाख रुपये रखी है। यदि आपने भी इसे खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इस ट्रेलर को आसानी से खरीद सकते हैं।

भारत बेंज 5228टी ट्रेलर के वेरिएंट और कीमत

भारत बेंज 5228टी ट्रेलर में आपको 1 वेरिएंट देखने को मिलता है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
भारत बेंज 5228टी सीबीसी/3600 52000 ₹ 32.65 - 32.69 लाख

भारत बेंज 5228टी ट्रेलर से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 भारत बेंज 5228टी ट्रेलर की कीमत क्या है?
Ans भारत बेंज 5228टी ट्रेलर का एक्स शोरूम प्राइस 32.65 लाख से 37.75 लाख रुपये रखा गया है।

Q.2 भारत बेंज 5228टी ट्रेलर का माइलेज क्या है?
Ans कंपनी के इस ट्रेलर में आपको 3 से 4 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।

Q.3 भारत बेंज 5228टी ट्रेलर का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans भारत बेंज के इस ट्रेलर का जीवीडब्ल्यू 52000 किलोग्राम है।

Q.4 भारत बेंज 5228टी ट्रेलर का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans भारत बेंज 5228टी ट्रेलर 3600 MM व्हीलबेस के साथ आता है।

Q.5 भारत बेंज 5228टी ट्रेलर की इंजन क्षमता क्या है?
Ans कंपनी के इस ट्रेलर में 6 सिलेंडर के साथ ओ एम 926 इंजन आता है जो 280 हॉर्स पावर जनरेट करता है, इसकी अधिकतम टॉर्क 1100 एनएम है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, टिपर, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us