Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
9 अक्टूबर 2023

अब भारतबेंज ट्रक मालिकों को मिलेंगी ज्यादा सर्विस सुविधाएं

By News Date 09 Oct 2023

अब भारतबेंज ट्रक मालिकों को मिलेंगी ज्यादा सर्विस सुविधाएं

जानें, कैसे देगा भारतबेंज हर वर्ष 6 लाख से अधिक ट्रक सर्विस

भारत में प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता भारतबेंज अब हर साल अपने 6 लाख ट्रक ग्राहकों के लिए वाहन सर्विस की सुविधा उपलब्ध कराएगा। हाल ही भारतबेंज ने देश के कई राज्यों में 5 नई  3एस डीलरशिप खोली है। इसके साथ ही डेमलर ट्रक की यह पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पूरे भारत में 320 स्थानों पर सेवा नेटवर्क वाली प्रमुख कंपनी बन गई है। इसके नये 3 एस डीलरशिप तमिलनाडु हरियाणा, मिजोरम और नागालैंड में खोले गए हैं। इन नये डीलरशिप के बाद भारतबेंज कंपनी के ट्रक मालिकों को पहले से ज्यादा सर्विस सुविधाएं मिलने लगेंगी और वे कंपनी ग्राहकों के लिए अधिक भरोसेमंद होगी। कंपनी की ओर से शुरू की गई 5 नवीन 3 एस डीलरशिप नेशनल हाइवे और राजमार्गों पर स्थित है। इससे वाहन मालिकों को कनेक्टिविटी और परिवहन में भी सुविधा रहेगी। भारतबेंज ट्रकों के लिए इन डीलरशिप में सभी ऑटो पार्ट्स और सर्विस उपलब्ध होगी। ये डीलरशिप  वाहन संबंधी सभी प्रकार के उपकरणों और स्पेयर पार्ट्स से लैस हैं। यहां ट्रक जंक्शन पर भारतबेंज की इस नई पहल के बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

भारतबेंज के 3 एस डीलरशिप की लोकेशन

भारतबेंज ने जो पांच नई 3 एस डीलरशिप खोली हैं उनकी लोकेशन इस प्रकार है-:

राज्य डीलरशिप सेंटर
उत्तरप्रदेश मोरादाबाद
हरियाणा जींद
मिजोरम आइजवाल
तमिलनाडु त्रिचि
नागालैंड दीमापुर


विशेष-: इनके अलावा कंपनी ने तमिलनाडु में एक खास स्पेयर पार्टस आउटलेट भी शुरू किया है।

2023 के अंत तक 350 स्थानों पर नेटवर्क 

भारतबेंज ट्रक निर्माता कंपनी वर्ष 2023 के अंत तक 350 स्थानों पर नेटवर्क शुरू कर देगी। यह जानकारी डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के अध्यक्ष और सीबीओ श्रीराम वेंकटेश्वरन ने कहा कि भारत में कमर्शियल वाहनों का इंफ्रास्ट्रैक्चर विकास तेजी से बढ़ रहा है। यह वाणिज्यक वाहन उद्योग के लिए एक अच्छा संकेत है। इससे सीवी मार्केट में तेजी से ग्राहकों की पहुंच बढ़ेगी। भारतबेंज इस साल 320 सेवा केंद्रों की संख्या को क्रास करते हुए 2024 से पहले 350 नेटवर्क स्थानों को हासिल करने में समर्थ होगा।

8,000 कुशल तकनीशियनों की टीम

भारतबेंज ट्रक निर्माता कंपनी के पास अपने 320 सर्विस सेंटर्स पर 8,000 से ज्यादा कुशल तकनीशियनों की टीम है जो वाहनों के हर प्रकार के समाधानों के लिए 24 घंटे तैयार रहती है। कंपनी का प्रयास रहता है कि उसके ग्राहकों को बढ़िया वाहन सर्विस मिले और जरूरत के अनुसार स्पेयर पार्ट्स आदि भी वे यहीं से कंपनी की वाजिब रेट पर खरीद सकें। गौरतलब है कि कंपनी के उत्तरप्रदेश में 30, तमिलनाडु में 32 और पूर्वोत्तर के राज्यों में 11 स्थानों पर डीलरशिप हैं।

सर्विस सेंटर पर अधिकतम 2.30 घंटे में पहुंच संभव

भारतबेंज की ओर से देश में जो 320 वाहन सर्विस सेंटर हैं उन पर ग्राहक अधिकतम 2.30 घंटे में पहुंच सकते हैं। ये डीलरशिप स्वर्णिम चतुर्भुज पर मुख्य नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर स्थित हैं। इससे वाहन चालकों को आसानी रहती है।

क्या हैं भारतबेंज के ट्रकों की मुख्य खासियतें ?

भारतबेंज बेहतरीन ट्रक मॉडल प्रस्तुत करता है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को अधिक प्रॉफिट दिलाना है। इसके लिए ट्रकों के इंजन और अन्य स्पेसिफिकेशन्स निर्माण में खास इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है। भारतबेंज के पांच मुख्य आधारस्तंभ हैं इनमें ईंधन कुशलता, बेहतर सुरक्षा, मोर कंफर्ट, बेजोड़ विश्वसनीयता  और कम रखरखाव लागत हैं। कंपनी के दावे के अनुसार भारतबेंज कभी सुरक्षा और आराम के बारे में समझौता नहीं करती। ड्राइवर को पूरा आराम मिलना चाहिए। भारतबेंज के ट्रकों में सीट बेल्ट रिमांइडर, एयर सस्पेंडेड सीटें, सॉफ्ट क्रूज, म्यूजिक सिस्टम, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग आदि सुविधाएं मिलती हैं। 

भारतबेंज के लोकप्रिय मॉडल

भारतबेंज कंपनी के लोकप्रिय ट्रक मॉडल इस प्रकार हैं-:

लोकप्रिय मॉडल कीमत
भारतबेंज2823 सी टिपर 37.80 - 42.08 लाख रुपये
भारतबेंज 1617 आर ट्रक 22.22 लाख रुपये - 24.12 लाख रुपये
भारतबेंज 3528 सी टिपर 47.95 लाख रुपये - 54.00 लाख रुपये
भारतबेंज4228आर ट्रक 39.79 लाख रुपये - 44.21 लाख रुपये
भारतबेंज 5428 टी ट्रेलर 32.65 लाख रुपये से - 32.89 लाख रुपये


सम्बंधित समाचार : भारतबेंज 1217 आरई ट्रक : 6 चक्के में हाई टॉर्क के साथ दमदार ट्रक 

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us