Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Saurjesh Kumar
11 अप्रैल 2024

इन 11 कंपनियों से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना होगा सस्ता, सरकार दे रही सब्सिडी

By Saurjesh Kumar News Date 11 Apr 2024

इन 11 कंपनियों से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना होगा सस्ता, सरकार दे रही सब्सिडी

इन 11 कंपनियों से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना होगा सस्ता, देखें लिस्ट

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार ने 11 ईवी निर्माता कंपनियों को सब्सिडी मंजूरी दी है। इलेक्ट्रिक वाहन प्रोत्साहन स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी की यह राशि एथर एनर्जी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, ओला इलेक्ट्रिक और महिंद्रा आदि कंपनियों को दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देना और फेम सब्सिडी योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बंद करना है। इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी की जरूरत पूरी करने के लिए यह योजना लाई गई है। बता दें कि 500 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ लागू की गई यह नई योजना 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक क्रियान्वित रहेगी।

इन 11 कंपनियों को मिलेगा लाभ

इस साल ईवी की बिक्री में 45 प्रतिशत से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। जिससे EV निर्माताओं को काफी सब्सिडी का लाभ दिया गया। इलेक्ट्रिक वाहन प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत मंजूरी की गई कंपनियों की लिस्ट इस प्रकार है : 

  • काइनेटिक ग्रीन
  • टीआई क्लीन मोबिलिटी
  • महिंद्रा
  • एथर एनर्जी
  • बजाज ऑटो
  • क्वांटम एनर्जी
  • हीरो मोटोकॉर्प
  • हॉप इलेक्ट्रिक
  • BGauss ऑटो
  • ओला इलेक्ट्रिक
  • टीवीएस मोटर

कंपनियां उठा सकती है लाभ

भारी उद्योग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, वाहन निर्माताओं के आवेदन अभी भी स्वीकार किए जा रहे हैं। बढ़ती मांग का प्रबंधन करने और ईवी निर्माताओं के वाहन निर्माण की लागत एवं बोझ कम करने के लिए सरकार ने यह स्कीम लाई है। बता दें कि फेम सब्सिडी योजना की तुलना में इस स्कीम के तहत दी जाने वाली अधिकतम सब्सिडी कैप को कम कर दिया गया है। अब इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स के लिए यह सीमा 22,500 रुपये से कम होकर 10,000 रुपये प्रति वाहन हो चुकी हैं। वहीं इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स (ई3डब्ल्यू) के लिए 111,505 रुपये सब्सिडी कम कर 50,000 रुपये कर दी गई है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us