Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
Saurjesh Kumar
27 फरवरी 2024

हाई-स्पीड की वजह से कभी नहीं कटेगा चालान, जाने गूगल मैप के और भी फायदे

By Saurjesh Kumar News Date 27 Feb 2024

हाई-स्पीड की वजह से कभी नहीं कटेगा चालान, जाने गूगल मैप के और भी फायदे

ड्राइविंग अनुभव को बेहतर करेगा गूगल मैप, मिलेंगे और भी फायदे

अक्सर ओवर स्पीडिंग की वजह से आम आदमियों को सड़क पर भारी जुर्माने का भुगतान करना पड़ जाता है। जिसका बड़ा कारण यह है कि उन्हें स्पीड का अंदाजा नहीं होता या उन्हें लिमिट से ज्यादा स्पीड से गाड़ी चलाने पर कोई अलर्ट नहीं मिलता है। इसी समस्या के समाधान के गूगल मैप ने एक महत्वपूर्ण फीचर दिया है। जिसकी मदद से आमजन को ओवर स्पीडिंग के चालान से बचने में मदद मिलेगी। साथ ही इस ऐप और फीचर्स के और भी कई फायदे हैं। गौरतलब है कि देश के तमाम बड़े शहरों में सेफ्टी के लिए जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है, ताकि अपराध और ट्रैफिक रूल का पालन करवाने में यह कैमरा पुलिस विभाग की मदद करे।  सड़क सुरक्षा नियमों का सही तरीके से पालन कराने की कोशिश में पुलिस द्वारा चालान एवं अन्य आर्थिक दंड दिए जाने का भी प्रावधान है। अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं या बड़े शहरों में, आपने कई बार अनुभव किया होगा कि सड़क के ऊपर मौजूद ट्रैफिक विभाग के कैमरे आपकी कार की तेज स्पीड तुरंत डिटेक्ट कर लेते हैं और आपका ऑटोमेटिक चालान कट जाता है, कई बड़े शहरों में ऐसा होता है लेकिन गूगल मैप का यह फीचर आपको इन चालान से बचाने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

क्यों जरूरत पड़ी इस फीचर की?

काफी बार चालक बहुत संभलकर गाड़ी चला रहे होते हैं लेकिन इसके बावजूद कार चलाते वक्त उनका ध्यान स्पीड से हट जाता है, जिससे उनके वाहन का चालान कट जाता है। वाहन में अलर्ट का फीचर नहीं होने की स्थिति में अक्सर ऐसा हो जाता है। तो ऐसे में क्या किया जाए? बता दें कि ऐसे में आपको अलर्ट रहने की आवश्यकता होती है और स्मार्टफोन इसमें आपकी काफी मदद कर सकता है। ओवर स्पीडिंग से बचने के लिए आप गूगल मैप (Google Map) की मदद ले सकते हैं और इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। लगभग सभी मोबाइल में यह ऐप इंस्टॉल्ड होता है आप इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट कर सकते हैं जिससे इस ऐप में दिए गए सभी अपडेटेड फीचर्स आपको प्राप्त हो जाएं। और गूगल मैप की मदद से आप ओवर स्पीडिंग और चालान से बच सकते हैं। सड़क सुरक्षा और सेफ्टी के नजरिए से यह बेहद महत्वपूर्ण भी है।

किस फीचर का करें उपयोग ?

गूगल मैप का एक महत्वपूर्ण फीचर है, स्पीडोमीटर जो आपकी गाड़ी की स्पीड एक नियत सीमा से अधिक होते ही तुरंत आपको अलर्ट करता है। आप इस स्पीडो मीटर को कुछ इस तरह सेट कर सकते हैं कि जैसे मान लीजिए सड़क की गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटा है तो स्पीडोमीटर को 50 या 55 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पर ही अलर्ट देने का निर्देश दे सकते हैं। नीचे हम आपको स्पीडोमीटर एक्टिव करने के तरीके की भी जानकारी दे रहे हैं : 

अक्सर लोगों का सवाल होता है कि स्पीडोमीटर फीचर एक्टिव कैसे करें तो आपको बता दें, अगर आप स्पीडोमीटर फीचर को एक्टिव करना चाहते हैं तो सबसे सबसे पहले Google Map की प्रोफाइल पर जाएं और सेटिंग में जाएं जहां आपको नेविगेशन सेटिंग का विकल्प मिलेगा। नेविगेशन सेटिंग पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको ड्राइविंग में Speedometer नजर आएगा, उसे ऑन कर आप अपने कार की स्पीड लिमिट भर सकते हैं जिसके बाद जब भी आप उस लिमिट को क्रॉस करते हैं आपको अलर्ट मिल जाएगा।

रूट की सही जानकारी देने में मदद करता है गूगल मैप

आज के समय में यदि किसी को अपने डेस्टिनेशन का रूट नहीं पता है और वहां पहुंचना है, तो गूगल मैप्स इसमें चालक की पूरी मदद करता है। गूगल मैप, सही रास्ता दिखाकर यूजर को सही गंतव्य तक पहुंचाता है। 

रफ्तार पर खुद से करना होगा कंट्रोल

गूगल मैप्स के स्पीड लिमिट वॉर्निंग (Speed Limit Warning) टूल की मदद से आपको सिर्फ वाहन की स्पीड की जानकारी मिलती है। इसके अलावा आपके व्हीकल की स्पीड को भी गूगल मैप परख लेता है, जिससे अगर आपके वाहन की स्पीड ज्यादा होती है, तो यह फीचर आपको अलर्ट करता है। आप स्पीड को लेकर अलर्ट रहते हैं, और निर्धारित स्पीड से कम स्पीड में वाहन को चला सकते हैं और इससे जान-माल के नुकसान की संभावना कम हो जाती है।

ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी करेगा बेहतर

गूगल मैप चालक के ड्राइविंग अनुभव को भी बेहतर करता है। गौरतलब है कि इंटरनेट के इस वर्तमान दौर में गूगल मैप्स एक बेहद जरूरी ऐप बन चुका है जिसका इस्तेमाल लोग अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचने और सही दिशानिर्देश प्राप्त करने में तो करते ही हैं, लेकिन ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहतर हो पाता है।

जानें गूगल मैप स्पीडोमीटर के फीचर्स

इस ऐप में चालान से बचने के लिए दो प्रमुख फीचर्स हैं, और यह ओवर स्पीड चालान से बचने में यूजर की मदद करता है। इस ऐप में मौजूद स्पीडोमीटर फीचर आपके वाहन की स्पीड शो करता रहता है और आपको ओवरस्पीड गाड़ी चलाने पर चेतावनी देना शुरू कर देता है। 

साथ ही इस ऐप में लाइव स्पीड लिमिट का भी फीचर दिया गया है, जो रियल टाइम में सड़कों के लिए स्पीड लिमिट भी शो करता है। यह आपको उन क्षेत्रों के बारे में भी सूचित करता है जहां स्पीड लिमिट में परिवर्तन होते रहता है। इस फीचर की बदौलत आप सभी इलाकों के और रोड के स्पीड लिमिट को जान सकते हैं। गति सीमा का बोर्ड नहीं दिखने या गति सीमा का पता नहीं चलने पर भी आप इस ऐप की मदद से स्पीड लिमिट फॉलो कर सकते हैं और आप अपने हजारों रुपये खर्च होने से बचा सकते हैं। 

स्पीड लिमिट फीचर्स इस्तेमाल करने के तरीके

अगर आप गूगल मैप में मौजूद इन दोनों फीचर्स का इस्तेमाल कार चलाने के दौरान करना चाहते हैं और लाइव स्पीड लिमिट व स्पीडोमीटर फीचर को इनेबल करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले अपने फोन में मौजूद गूगल मैप ऐप खोलें और अपडेटेड न होने की स्थिति में इसे प्लेस्टोर से अपडेटे कर लें।

  • अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें।

  • जिसके बाद आपको सेटिंग्स पर टैप करना है।

  • सेटिंग के बाद आपको नेविगेशन का विकल्प दिखेगा, इस पर टैप करें।

  • इसके बाद ड्राइविंग विकल्प पर टैप करें।

  • स्पीडोमीटर को चालू करें।

  • लाइव स्पीड लिमिट को भी चालू करें।

इस प्रकार आप दोनों फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे, जिसके बाद, यह फीचर आपको स्पीड चालान से बचने और सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित करने में मदद करता रहेगा।

इन बातों का भी रखें ध्यान

यात्रा के दौरान कुछ अन्य बातों का ध्यान रखना भी आवश्यक है। इसके लिए आपको नीच कुछ अतिरिक्त टिप्स दिए गए हैं जो आपको स्पीड चालान से बचने में मदद कर सकते हैं और आपके ड्राइविंग अनुभव को बेहतर कर सकते हैं : 

  • हमेशा स्पीड लिमिट का ध्यान रखें और फॉलो करें, हो सके तो स्पीड लिमिट से कम पर ही अलर्ट का विकल्प रखें। 

  • अपने वातावरण के प्रति भी जागरूक रहें। मौसम या अन्य कारकों के दौरान भी स्पीड एडजस्ट करें। उदाहरण के लिए यदि फॉग की समस्या है तो वाहन की स्पीड कम रखें।

  • अगर आप नए इलाकों में कार ड्राइव कर रहे हैं, तो अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए गूगल मैप्स का उपयोग करें ताकि आप उस इलाके की स्पीड लिमिट के बारे में जान सकें।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us