Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
सौरजेश कुमार
15 जून 2024

क्लीन मोबिलिटी सॉल्यूशन पुणे में स्थापित करेगी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, Zbee थ्री व्हीलर का होगा निर्माण

By सौरजेश कुमार News Date 15 Jun 2024

क्लीन मोबिलिटी सॉल्यूशन पुणे में स्थापित करेगी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, Zbee थ्री व्हीलर का होगा निर्माण

वैश्विक बाजारों के लिए भारत से तैयार किए जाएंगे Zbee थ्री-व्हीलर ईवी वाहन, पुणे में संयंत्र स्थापित करेगी क्लीन मोबिलिटी सॉल्यूशन

भारत का ईवी सेक्टर वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनने के लिए तैयार है, क्योंकि स्वीडन स्थित क्लीन मोशन की भारतीय सहायक कंपनी क्लीन मोबिलिटी सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, भारत के पुणे में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है। इस विनिर्माण इकाई से कंपनी वैश्विक बाजारों के लिए अपने प्रमुख उत्पाद - Zbee थ्री-व्हीलर ईवी का लोकलाइजेशन और स्वदेशी रूप से निर्माण करेगी। स्वीडन के राजदूत जान थेस्लेफ ने कहा कि, दोनों देशों की ताकतों को मिलाकर, इस संयोजन का मकसद भारतीय बाजार की मांगों को पूरा करने वाले समाधानों में योगदान देना और उनका विस्तार करना है।

स्थापित किया जाएगा ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर

नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष प्रोग्राम में यह घोषणा की गई है। इस मौके पर भारत में स्वीडन के राजदूत जान थेस्लेफ और भारत और दक्षिण एशिया में स्वीडन के व्यापार और निवेश आयुक्त सेसिलिया ओस्करसन, बिजनेस स्वीडन और क्लीन मोशन के निवेशक उपस्थित रहे। राजदूत जान थेस्लेफ ने कहा, "मैं क्लीन मोशन एबी, एक अभिनव स्वीडिश मोबिलिटी कंपनी और इंडिया एक्सेलेरेटर के बीच सहयोग को देखकर खुश हूं। यह साझेदारी जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों और परिवहन के बारे में अलग तरीके से सोचने की आवश्यकता को संबोधित करने की दिशा में एक कदम है।

80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है Zbee

कंपनी भारत के पुणे में एक समर्पित विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की योजना बना रही है। साथ ही क्लीन मोबिलिटी सॉल्यूशन ऑपरेशन क्लस्टर के माध्यम से ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी स्थापित किया जाएगा। इसमें प्रत्येक क्लस्टर में पार्किंग, प्लग-इन चार्जर और स्वैपेबल बैटरी सुविधा उपलब्ध होगी, जो बेड़े के संचालन में 20 से 25 Zbee वाहनों को सेवा प्रदान कर सकेगी। Zbee एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस थ्री व्हीलर ईवी वाहन में ड्राइवर सहित तीन लोग बैठ सकते हैं। 

1 मिलियन यूएस डॉलर का सीड फंड निवेश 

फिनवॉल्व के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष भाटिया ने कहा, "भारत इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में मजबूत प्रगति कर रहा है और वैश्विक स्तर पर सस्टेनेबिलिटी (संधारणीय) गतिशीलता के मामले में अग्रणी बनने के लिए तैयार है। " इंडिया एक्सेलेरेटर ने अपने श्रेष्ठ माइक्रो वीसी फिनवॉल्व के तहत हाल ही में स्वीडन स्थित क्लीन मोशन में अपनी भारतीय सहायक कंपनी क्लीन मोबिलिटी सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Clean Mobility Solution India Private Limited) के माध्यम से 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (यूएस डॉलर) का सीड फंड निवेश किया है, जो भारत में अपने परिचालन को बढ़ाने के लिए कंपनी के बहुदिशात्मक विकास एजेंडे का निश्चय किया जा सके। फिनवॉल्व, अगले दो साल में अपने पैमाने के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए 3-5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी।

कंपनी इन सेवाओं पर केंद्रित करेगी ध्यान

कंपनी की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय सहायक कंपनी क्लीन मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रथम और अंतिम मील सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो मेट्रो स्टेशनों, मॉल, कॉलेजों और कार्यालयों सहित प्रमुख स्थानों को जोड़ेगा। क्लीन मोबिलिटी सॉल्यूशन के देब मुखर्जी ने कहा, "हम इंडिया एक्सेलेरेटर, फिनवॉल्व और अन्य प्रतिष्ठित निवेशकों द्वारा हमारी कंपनी की क्षमताओं में दिखाए गए भरोसे की सराहना करते हैं। ईवी क्षेत्र में हमारा रणनीतिक निवेश है और हमें अपने परिचालन को बढ़ाने में मदद करेगी। हमें विश्वास है कि देश के 'मेक-इन-इंडिया' प्रयासों को मजबूत करने और वैश्विक शहरी गतिशीलता परिवहन क्षेत्र में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने में गति प्रदान करेगा।

आर्थिक विकास और पर्यावरण सरंक्षण देगा बढ़ावा

भारत में स्वीडन की व्यापार एवं निवेश आयुक्त सेसिलिया ओस्करसन ने कहा, यह निवेश स्वीडन और भारत के व्यापारिक संबंधों को मजूबत करने में एक महत्पूर्ण कदम है। स्वीडन की इंजीनियरिंग और अनुसंधान तथा विकास को भारत की मजबूत विनिर्माण क्षमताओं के साथ एकीकृत करने से ईवी सेक्टर में विकास और स्थिरता के एक नए युग की शुरूआत होगी। हमें विश्वास है यह आर्थिक विकास और पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देगा, जिससे वैश्विक स्तर पर स्वच्छ और अधिक कुशल परिवहन समाधानों की ओर महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।“ क्लीन मोशन एबी को 2014 में भारत-स्वीडन इनोवेशन एक्सेलेरेटर कार्यक्रम के माध्यम से भारत में पेश किया गया था, जो भारत में हरित परिवर्तन और संसाधन अनुकूलन पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम को स्वीडिश ऊर्जा एजेंसी और बिजनेस स्वीडन और सीआईआई - ग्रीन बिजनेस सेंटर द्वारा समर्थन प्राप्त है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us