user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में हुई वृद्धि

Posted On : 24 March, 2022

दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 1 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बढ़ी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है। भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। वहीं दिल्ली में सीएनजी की कीमत में वृद्धि कर दी गई है। यह वृद्धि दर गुरूवार 24 मार्च से ही लागू हो गई। अब 1 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ी दरों पर सीएनजी 59.01 रुपये में मिलेगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी की है। बता दें कि रेट रिवीजन में चार माह के अंतराल के बाद अब डीजल और पेट्रोल की कीमतों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की रेट बढ़ाई गई है। इसी माह कुछ दिन पहले रसाई गैस सिलेंडर पर भी 50 रुपये प्रति सिलेेंडर की वृद्धि कर दी गई। चौतरफा महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में जानते हैं क्या निकट भविष्य में सीएनजी सहित डीजल एवं पेट्रोल के दामों में वृद्धि होगी? 

अभी और बढ़ सकते हैं डीजल-पेट्रोल के दाम 

देश में महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के बाद अब तक दो बार डीजल एवं पेट्रोल के दामों में वृद्धि की गई है।  बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में 10 रुपये से 16 रुपये तक की बढ़ोतरी संभावित है। हालांकि ये वृद्धि कई चरणों में होगी। एनसीआर दिल्ली में सीएनजी की रेट  में 1 रुपये की वृद्धि के बाद इनपुट लागत में वृद्धि को पारित करने के लिए पीएनजी की कीमतों में 1 रुपये की बढ़ोतरी की है। 

पीएनजी की बढी कीमत से लगा झटका 

सीएनजी (CNG) के अलावा पीएनजी की कीमतों में भी वृद्धि की गई है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये प्रति लीटर  बढ़ाई गई है। इससे आम उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। उपभोक्ताओं को भेजे गए संदेशों के अनुसार बढ़ोतरी के बाद पीएनजी की कीमत दिल्ली में 36.61 रुपये प्रति यूनिट और गाजियाबाद में 35.86 रुपये प्रति यूनिट होगी। 

आईजीएल ने यह कहा

दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की रेट बढ़ाने को लेकर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा है कि सीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 59.01 रुपये प्रति किलोग्राम एवं गाजियाबाद और नोएडा में 59.58 रुपये प्रति किलोग्राम है। आईजीएल के अधिकारियों ने टीओएल को बताया था कि उसे बिक्री में आयातित गैस की हिस्सेदारी बढ़ानी होगी क्योंकि घरेलू गैस का आवंटन बढ़ती मांग को पूरा करने में अपर्याप्त साबित हुआ है। यहां बता दें कि गुरूग्राम में सीएनजी रेट 1 रुपये बढ़ाऐ जाने के बाद अब 65.38 रुपये प्रति किलो की जगह 65.88 रुपये में मिलेगी। वहीं रेवाड़ी में सीएनजी 67.48 की जगह 67.98 रुपये प्रति किलो मिलेगी। इसी तरह करनाल और कैथल में सीएनजी के लिए प्रति किलो पर 50 पैसे अधिक देने होंगे। 

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण सीएनजी की कीमतों में उछाल 

यहां बता दें कि रूस एवं यूक्रेन के युद्ध के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीएनजी की कीमतें पिछले दिनों से लगातार बढ़ी हैं। उद्योगों को अब 56 रुपये की जगह 110 रुपये प्रति किलो की दर से सीएनजी की आपूर्ति की जाएगी। इससे परेशान उद्यमी लागत बढऩे और उत्पाद महंगे होने की बात कह रहे हैं। सीएनजी फीलिंग स्टेशनों पर आपूर्ति कम हो रही है। सीयूजीएल के जनसंपर्क अधिकारी नवीनसिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते दबाव के कारण कंपनी को 130 रुपये प्रति किलो में गैस खरीदनी पड़ रही है। इसी वजह से उद्योगों की सीएनजी गैस के दाम ज्यादा बढ़ाए गए हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us