user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

सितंबर से कमर्शियल वाहन इंडस्ट्री में आएगी तेजी, VECV सीईओ का अनुमान

Posted On : 06 July, 2024

कमर्शियल वाहन उद्योग में सितंबर से आएगी तेजी, जानें पूर्वानुमान

कमर्शियल वाहन इंडस्ट्री में फिलहाल ज्यादातर कंपनियां नकारात्मक सेल्स का प्रदर्शन कर रही है। इंडस्ट्री में आई इस मंदी के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन VECV के मैनेजिंग डायरेक्टर ने इसको लेकर सकारात्मक बयान दिया है। वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) के प्रबंध निदेशक और सीईओ विनोद अग्रवाल का मानना है कि त्योहारी सीजन, मानसून के अच्छे पूर्वानुमान, अच्छी रिप्लेसमेंट डिमांड को देखते हुए जल्द ही सेल्स में रिकवरी देखने को मिलेगी। अग्रवाल ने आगे कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी नीतियों की मदद से जल्द ही कमर्शियल वाहन इंडस्ट्री सितंबर से रफ्तार पकड़ेगी।

मजबूत प्रोडक्ट लाइन और क्वालिटी उत्पाद के निर्माण से आएगी तेजी

देश में नवीन तकनीक, ज्यादा परफॉर्मेंस और माइलेज देने वाले कमर्शियल वाहनों की मांग बढ़ रही है। जल्द ही बड़े इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों की मांग में तेजी आनी शुरू होगी। क्वॉलिटी कमर्शियल वाहनों की मांग के हिसाब से देश में वित्तीय वर्ष 2024-25 (अप्रैल-मार्च) के दौरान VECV डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं, जो पिछले कुछ वर्षों में उद्योग के कंपनी के लगातार आउट परफॉर्मेंस के आधार पर अनुमान किया जा रहा है। अग्रवाल ने कहा "हमारे पास एक बेहद मजबूत प्रोडक्ट लाइन है और हमारा नेटवर्क और भी ज्यादा मजबूत हो रहा है। इसके अलावा वीईसीवी की मूल कंपनी आयशर मोटर्स ने लगातार दूसरे महीने कमर्शियल वाहन (सीवी) की बिक्री में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की। अग्रवाल का मानना है कि सीवी इंडस्ट्री में ग्रोथ की काफी गुंजाइश है, खासकर हेवी-ड्यूटी ट्रक सेगमेंट में, जहां वीईसीवी का मार्केट शेयर लगभग 9 प्रतिशत है।

घरेलू बिक्री में कमी और निर्यात में हुई वृद्धि

भारत के घरेलू मार्केट में जहां हेवी-ड्यूटी और लाइट और मीडियम-ड्यूटी ट्रक सेगमेंट में वृद्धि कम हो गई है, वहीं वीईसीवी के निर्यात के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। वीईसीवी का निर्यात, जो पहले कुल कारोबार का लगभग 15% था, पिछले साल 5-7% तक गिर गया था। अब निर्यात फिर से बढ़ने लगा है। वर्तमान में कंपनी ने 10,000 इकाइयों की निर्यात बिक्री हासिल की, और कंपनी का लक्ष्य इस आंकड़े को काफी हद तक पार करना है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us