user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

वाणिज्यिक वाहन बिक्री रिपोर्ट - सितंबर 2021

Posted On : 27 October, 2021

वाणिज्यिक वाहन बिक्री रिपोर्ट सितंबर 2021 : ऑटोमोबाइल सेक्टर खुश

कोरोना के मामलों में लगातार कमी के बाद देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री लगातार बढ़त की ओर है। हालांकि सेमीकंडक्टर की कमी ने वाहनों की आपूर्ति को कुछ हद तक प्रभावित किया है। लेकिन सितंबर माह की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री रिपोर्ट ने ऑटोमोबाइल सेक्टर को खुशियों की सौगात दी है। कमर्शियल व्हीकल रिटेल में सालाना आधार पर 46.64 प्रतिशत व साल दर साल बिक्री में 126.89 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

FADA की खुदरा बिक्री और पंजीकरण रिपोर्ट जारी

फेडरेशन ऑप ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सितंबर 2021 के लिए खुदरा बिक्री और पंजीकरण रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार ऑटोमोबाइल सेक्टर के थ्री व्हीलर, ( 3 Wheelers ) पर्सनल व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल डिविजन में वृद्धि देखी गई है। जबकि टू व्हीलर और ट्रैक्टर की बिक्री में कुछ गिरावट  देखी गई है।

सितंबर 2021 में 58 हजार 820 कमर्शियल व्हीकल बेचे

सितंबर 2021 में कमर्शियल व्हीकल की खुदरा बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी देखी गई है। लाइट कमिर्शयल व्हीकल ( LCV ), मीडियम कमिर्शयल व्हीकल (एमसीवी) और हैवी कमर्शियल व्हीकल ( HCV ) में वृद्धि दर्ज की गई है। मुख्य रूप से एमसीवी डिवीजन में बिक्री का स्तर कोविड महामारी से पूर्व के स्तर से ऊपर हो गया है। सितंबर 2021 में कुल 58 हजार 820 कमर्शियल व्हीकल बेचे गए जो सितंबर 2020 में 40 हजार 112 यूनिट थे। इस प्रकार बिक्री में 46.64 प्र्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि सितंबर 2019 में यह बिक्री 59 हजार 718 यूनिट थी। इस प्रकार सितंबर 2019 की तुलना में बिक्री में 1.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। 

अभी कोविड पूर्व के स्तर को नहीं छू पाई है वाहनों की बिक्री

हालांकि कमर्शियल वाहनों की बिक्री में वृद्धि हुई है लेकिन यह कोविड से पूर्व के स्तर पर नहीं पहुंच पाई है। साल दर साल रिटेल (अप्रैल से सितंबर 2021) भी बढक़र 2 लाख 69 हजार 033 यूनिट हो गया है, जो 2020 में समान छह महीने की अवधि में 1 लाख 18 हजार 574 यूनिट्स की तुलना में 126.89 प्रतिशत अधिक है। आपको बता दें कि कोविड से पहले अप्रैल से सितंबर 2019 में 4 लाख 10 हजार 302 यूनिट्स बेची गई थी। इस प्रकार वर्तमान की बिक्री 2019 की बिक्री की तुलना में 34.43 प्रतिशत कम है।

टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने बेचे सबसे ज्यादा वाहन

टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) और महिंद्रा ( Mahindra ) ने फिर से इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा वाहन बेचे हैं। सितंबर 2021 की वाणिज्यिक वाहन खुदरा बिक्री में टाटा मोटर्स सबसे ऊपर है। कंपनी ने सितंबर 2021 में 24,588 इकाइयों की बिक्री की थी, जो सितंबर 2020 में बेची गई 12 हजार 499 इकाइयों से अधिक थी। बाजार हिस्सेदारी में भी 10 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है। सितंबर 2020 में बाजार हिस्सेदारी 31.16 प्रतिशत थी जो सितंबर 2021 में 41.80 प्रतिशत पहुंच गई। हालांकि महिंद्रा की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन वह इस सूची में दूसरे नंबर पर है। महिंद्रा की बिक्री सितंबर 2020 में बेची गई 14,023 इकाइयों से घटकर 11, 667 इकाई रह गई। बाजार हिस्सेदारी भी क्रमश : 34.96 प्रतिशत से गिरकर 19.84 प्रतिशत आ गई है।

महिंद्रा ने एलसीवी ट्रकों की बिल्कुल-नई सीरीज फुरियो-7 (FURIO 7) लॉन्च की। फुरियो 7 10.5 फीट एचएसडी वेरिएंट की कीमत 14.79 लाख रुपए, फुरियो 7 टिपर वेरिएंट की कीमत 16.82 लाख रुपये और महिंद्रा फुरियो 7 एचडी ( Mahindra furio 7 Hd ) की कीमत 15.18 लाख रुपए से शुरू होती है।

अशोक लेलैंड की बिक्री 8211 यूनिट पहुंची

अशोक लेलैंड की बिक्री सितंबर 2021 में 8211 यूनिट दर्ज की गई है जबकि सितंबर 2020 में 4556 यूनिट बेची गई थी। नतीजतन, बाजार हिस्सेदारी भी 11.36 प्रतिशत से बढक़र 13.96 प्रतिशत सालाना हो गई। आपको बता  दें कि इस साल की शुरुआत में अशोक लेलैंड ने 40.5 टन जीवीडब्ल्यू के साथ देश का पहला 4-एक्सल, 14-व्हीलर ट्रक  ्AVTR 4120 पेश किया। ये 8x2 डीटीएलए वाहन 40.5 टन जीवीडब्ल्यू की क्षमता के साथ आते हैं, जो 5 टन की पेलोड क्षमता की पेशकश करते हैं जिससे ऑपरेशन की कुल लागत (टीसीओ) लाभ में वृद्धि होती है।

मारुति सुजुकी, वीई, डेमलर के सेल्स आंकड़े

सितंबर 2021 में सबसे ज्यादा वाहन बेचने के मामले में मारुति सुजुकी चौथे नंबर पर है। मारुति सुजुकी ने सितंबर 2021 में बाजार हिस्सेदारी में 6.61 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3889 कमर्शियल व्हीकल बेचे हैं।  जबकि सितंबर 2020 में 2408 वाहन बेचे गए थे। उस समय बाजार हिस्सेदारी 6 प्रतिशत थी। 

आयशर मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन खंड-वीईसीवी (VECV) ने सितंबर 2021 में 3,765 इकाइयों की उच्च  खुदरा बिक्री की सूचना दी है। कंपनी ने सितंबर 2020 में 1,821 इकाइयों की बिक्री की थी। अब बाजार हिस्सेदारी 4.54 प्रतिशत से बढक़र 6.40 प्रतिशत सालान आधार पर हो गई है।

डेमलर, फोर्स मोटर्स और इसुजु की खुदरा बिक्री में भी साल-दर-साल काफी सुधार हुआ। तीनों कंपनियों ने बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि दर्ज की। सितंबर 2020 में बेची गई 3359 इकाइयों की तुलना में सितंबर 2021 में वाणिज्यिक वाहन बिक्री 4038 इकाइयों की रही, जबकि बिक्री में वृद्धि के बावजूद, बाजार हिस्सेदारी 8.37 प्रतिशत से घटकर 6.87 प्रतिशत सालाना हो गई है।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us