Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में चीन को टक्कर देगा भारत, प्रमुख वैश्विक निवेशक की टिप्पणी दिल्ली में बना सिक्स लेन का नया हाईवे, हरियाणा, यूपी और राजस्थान जाने वालों को समय बचेगा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एलसीवी सेगमेंट में पकड़ी रफ्तार, पिकअप की बिक्री में उछाल फिलीपींस की सड़कों पर दौड़ेंगे इस भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टाटा मोटर्स के होंगे दो हिस्से, पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल कारोबार अलग-अलग होंगे मारुति सुजुकी के एमडी का बयान, भारतीयों को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने की जरुरत अब हर 5वें पेट्रोल पंप पर मिलने लगी ईवी चार्जिंग सुविधाएं अशोक लेलैंड ने व्हीकल फाइनेंस के लिए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से की साझेदारी
12 सितंबर 2023

महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 पिकअप Vs टाटा योद्धा 2.0 पिकअप

By News Date 12 Sep 2023

महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 पिकअप Vs टाटा योद्धा 2.0 पिकअप

इन दोनों पिकअप की संपूर्ण तुलना से करें ज्यादा बेस्ट पिकअप का चयन 

जब हम बाजार में जाते हैं तो वहां अपनी जरूरत की वस्तु को कई जगह जाकर ट्राई करके खरीदते हैं। वहीं आप महंगाई के इस दौर में लाखों रुपये खर्च कर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय शुरू करने के लिए यदि कोई पिकअप वाहन खरीदना चाहते हैं तो जाहिर है इसके लिए आपको बेस्ट मॉडलों में से ऐसा मॉडल चुनना होगा जो आपकी नजर और कंपनी के दावों के अनुसार फायदेमंद हो। भारत की कई प्रमुख सीवी निर्माता ट्रक और पिकअप कैटेगरी के शानदार मॉडल निर्मित करते हैं। इनमें अलग-अलग खासियतें आती हैं। कुछ ट्रक व्यवसायी वाहन की ज्यादा माइलेज,व्हीलबेस, केबिन सुविधाओं आदि को प्राथमिकता देते हैं तो कुछ स्पेसिफिकेशन्स और खास फीचर्स के आधार पर वाहन खरीदते हैं। ऐसे में यदि आपके सामने भारत की दो नामी सीवी निर्माता कंपनियों के बेस्ट पिकअप प्रोडक्ट हों तो आपको अपना सही निर्णय लेने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। यहां महिंद्रा हाउस से आने वाली महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4x4 पिकअप और टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित टाटा योद्धा 2.0 पिकअप की संपूर्ण तुलना ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में इनके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, माइलेज, इंजन कैपेसिटी, कीमत आदि के आधार पर की जा रही है। इनमें कौनसी पिकअप ट्रक व्यवसायियों के लिए ज्यादा प्रॉफिटेबल और अधिक पावरफुल रहेगी? यह जानने के लिए ट्रक जंक्शन पर बने रहें और अपना सही फैसला लें। इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

इंजन कैपेसिटी और अन्य स्पेसिफिकेशन्स से जानें कौन है ज्यादा बेहतर

महिंद्रा बोलेरो 4x4 में आपको m2DiCR 2.5L TB टेक्निक का शक्तिशाली इंजन मिलता है। यह बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स को पूरा करता है। इससे 75 hp पावर मिलती है और 200 Nm टॉर्क जनरेट होता है। इसमें 4 सिलेंडर यूज किए गए हैं। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 57 लीटर आती है। इस  पिकअप में 5 Forward + 1 Reverse के गियरबॉक्स मिलेगा। इसकी माइलेज 13-14 kmpl है। महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 की जीवीडब्ल्यू 2735 kg है और यह 1015 kg पेलोड कैपेसिटी प्रदान करता है। इसका कर्ब वेट 1720 kg है। शानदार  माइलेज और अच्छी पेलोड कैपेसिटी के कारण यह पिकअप ईंधन की बचत के साथ वाहन मालिक को अधिक प्रॉफिट कमा कर देती है।

दूसरी ओर टाटा योद्धा पिकअप 2.0 पिकअप का इंजन भी शक्तिशाली आता है। यह इंजन Tata 2.2 Varicor BS6 Direct injection Common Rail Turbocharged Intercooled Diesel टेक्निक का इंजन है। इससे 100 hp पावर मिलती है वहीं 250 Nm टॉर्क जनरेट होता है। यह इंजन बीएस 6 फेज 2 नॉर्म्स के साथ आता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 52 लीटर है। यह पिकअप  3840 kg जीवीडब्ल्यू में आती है। इसकी पेलोड कैपेसिटी 2000 kg है जो महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 से लगभग दोगुना है। यह पिकअप 1840 kg कर्ब वेट के साथ आती है। टाटा योद्धा  2.0 पिकअप में आपको GBS-76-5/4.49 mark 2, 5 Forward + 1 Reverse का गियरबॉक्स मिलेगा। इसकी माइलेज 12-13 kmpl है।

व्हीकल का नाम महिंद्रा बोलेरो 4x4 पिकअप टाटा योद्धा 2.0 पिकअप
इंजन m2DiCR 2.5L TB Tata 2.2 Varicor BS6 Direct injection Common Rail Turbocharged Intercooled Diesel
पावर 75 एचपी 100 एचपी
टॉर्क 200 Nm 250 Nm
गियरबॉक्स 5 Forward + 1 Reverse GBS-76-5/4.49 mark 2, 5 Forward + 1 Reverse
जीवीडब्ल्यू 2735 kg 3840 kg
पेलोड 1015 kg 2000 kg
माइलेज 13-14 kmpl 12-13 kmpl

ब्रेक एवं सस्पेंशन

महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 में पार्किंग ब्रेक के अलावा Disc/Drum brakes देखने को मिलते हैं। इसका फ्रंट और रियर सस्पेंशन Rigid Leaf spring suspension एक समान आता है। वहीं टाटा योद्धा  2.0 पिकअप में पार्किंग ब्रेक के साथ 296 Dia. disc/drum brake with twin pot caliper टाइप ब्रेक आपको मिलते हैं। इसका फ्रंट सस्पेंशन Rigid suspension with semi-elliptical leaf springs - 6 leaves और रियर सस्पेंशन Innovative Two stage Semi elliptical leaf springs -9 leaves के रूप में दिया गया है। इससे यह गाडी हर प्रकार के रास्तों में बेहतर प्रदर्शन करती है।

केबिन और अन्य फीचर्स तुलना

महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 का केबिन डेक बॉडी ऑप्शन में आता है। यह चेचिस के साथ है और डे टाइप केबिन है। केबिन में आपको अच्छा स्पेस मिलता है और इसमें ड्राइवर सीट एडजस्टेबल आती है। ड्राइवर के अलावा 1 अन्य यात्री की सीट है। केबिन में ड्राइवर इंफो डिस्प्ले सिस्टम प्रदान किया गया है। 

इसके अलावा  टाटा योद्धा 2.0 पिकअप का केबिन कंफर्टेबल है। यह केबिन हाई ड्राइविंग एर्गोनॉमिक्स से लैस होने के कारण ड्राइवर को थकान नहीं होने देता। इसमें एडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग, रिक्लाइिनंग सीट्स, एर्गोनोमिक पैडल जैसे नये फीचर्स हैं।

व्हीलबेस एवं टायर कंपेयर

महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 का व्हीलबेस 3014 mm है। वहीं इसके फ्रंट और रियर टायर 7.00 R15 साइज में आते हैं जो काफी मजबूत और लांग लाइफ वाले होते हैं। टाटा योद्धा  2.0 पिकअप का व्हीलबेस 3300 mm है। इसके फ्रंट टायर 215/75 R 16 Radial और रियर टायर भी इसी श्रेणी के आते हैं।

कीमत तुलना

महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 पिकअप और टाटा योद्धा  2.0 पिकअप की कीमत की तुलना करके देखें तो आपको महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 सस्ती मिलेगी। इसकी कीमत 8.85 लाख से 8.94 लाख रुपये है। दूसरी तरफ टाटा योद्धा  2.0 पिकअप खरीदने के लिए आपको 10.00 लाख रुपये से 10.40 लाख रुपये तक का बजट चाहिए। 

ऐसे कर सकते हैं इनमें बेस्ट पिकअप का सही चयन 

अगर आपको किफायती कीमत पर थोड़ी अधिक माइलेज वाली अच्छी पिकअप चाहिए तो उक्त दोनों पिकअप में महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4  का चयन कर सकते हैं  जो 8.85 लाख से 8.94 लाख रुपये कीमत पर उपलब्ध होती है वहीं यदि आपको ज्यादा पेलोड और ज्यादा जीवीडब्ल्यू में बेहतर पिकअप चाहिए तो आप  टाटा योद्धा  2.0 पिकअप खरीद सकते है जिसकी पेलोड कैपेसिटी 2000 kg और जीवीडब्ल्यू 3840 kg है जो महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4  से अधिक है, यह भी आपको अधिक प्रोफिट दिला सकती है। 

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top