Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
नए साल 2025 से महंगे हो जाएंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा के कमर्शियल वाहन खुशखबरी : 25 नए ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन, कम कीमत पर मिलेगी चार्जिंग सुविधा Sany इंडिया ने हैवी कमर्शियल व्हीकल मार्केट के लिए बनाई नई रणनीति, दुबे करेंगे लीड काइनेटिक ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के लिए एडवांस मोटर प्लांट का किया उद्घाटन सन मोबिलिटी ने भारी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मॉड्यूलर बैटरी-स्वैपिंग तकनीक लांच की एमजीएल ने नवगति के साथ की साझेदारी, वाणिज्यिक वाहनों को सीएनजी में बदला जाएगा टाटा मोटर्स ने वाहन स्क्रैपिंग की सुविधा के लिए पुणे में शुरू किया नया प्लांट वीई कमर्शियल व्हीकल्स सेल्स रिपोर्ट 2024 : नवंबर में 4,499 यूनिट सीवी बेचे
राकेश खंडेलवाल
17 नवंबर 2024

ओला अगले साल लांच करेगा पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर

By राकेश खंडेलवाल News Date 17 Nov 2024

ओला अगले साल लांच करेगा पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेगमेंट में प्रमुख कंपनियों को चुनौती देने की तैयारी, जानिए खासियत

भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक लिमिटेड अब इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स सेगमेंट में बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है। ओला अगले साल की दूसरी छमाही में अपना पहला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लांच करने जा रही है। इसके बाद कंपनी 2026 में दूसरा मॉडल लांच करेगी। कंपनी अपने इस लांच से इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेगमेंट की दिग्गज कंपनियों को चुनौती देने की तैयारी में है। अभी इस सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, काइनेटिक और बजाज ऑटो जैसी कंपनियां प्रमुख प्लेयर हैं।

ये है ओला इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की खासियत

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद निवेशकों से कहा कि हम तिपहिया वाहनों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की खासियत बताते हुए कहा कि यह इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी आर्किटेक्चर और पावरट्रेन के मामले में हमारे एस1 के समान ही प्लेटफॉर्म पर बना है। केवल मैकेनिकल्स अलग हैं।

हालांकि उन्होंने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कब लांच होगा, इसकी जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी की प्रस्तुति से पता चलता है कि अगले साल की दूसरी छमाही के लिए एक पैसेंजर थ्री-व्हीलर के लांच की योजना बनाई जा रही है, जबकि 2026 की दूसरी छमाही के लिए एक कार्गो थ्री-व्हीलर की योजना बनाई गई है।

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेगमेंट में ज्यादा अवसर

भारत में थ्री व्हीलर्स सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता में जबरदस्त ग्रोथ हो रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में बेचे गए तिपहिया वाहनों में से लगभग 54% इलेक्ट्रिक थे। इस बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा, काइनेटिक और बजाज ऑटो प्रमुख कंपनियां हैं। महिंद्रा और काइनेटिक जैसे ब्रांड कुछ सालों से इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट पर विशेष फोकस कर रहे हैं और भविष्य में अधिक निवेश की संभावना है। अब ओला ने भी इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर ली है। भारत में, थ्री-व्हीलर पैसेंजर और कार्गों ट्रांसपोर्टेशन दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो लॉस्ट माइल कनेक्टिविटी की कमी को पूरा करते हैं।

 2000 सर्विस सेंटर खोलने की योजना

ओला इलेक्ट्रिक की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में करीब 30% हिस्सेदारी है। ब्रांड ने दूसरी तिमाही में 98,619 यूनिट्स की बिक्री की है जो पिछले साल की समान तिमाही से 73.6% अधिक है। कंपनी का फोकस अब अपने सर्विस सेंटर नेटवर्क को बढ़ाने पर है। कंपनी मार्च 2025 तक देशभर में 2,000 सर्विस सेंटर खोलने की योजना बना रही है। यह कदम ग्राहकों को बेहतर सर्विस और सपोर्ट प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। वर्तमान में कंपनी के 782 सर्विस सेंटर हैं।

2 साल में 20 से ज्यादा उत्पाद लांच करेगी ओला, लागत में 20 प्रतिशत कमी आने की उम्मीद

भाविश अग्रवाल के अनुसार, कंपनी अगले दो सालों में 20 से ज़्यादा उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रही है। हर तिमाही में कम से कम एक उत्पाद लॉन्च किया जाएगा। इसमें स्कूटर, मोटरसाइकिल और थ्री-व्हीलर शामिल हैं। वहीं, ब्रांड ने अपने मॉडलों के लिए नए जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल को अगले साल जनवरी तक के लिए टाल दिया है। पहले कंपनी ने इसके लिए अगस्त का समय निर्धारित किया था। अब ओला के स्कूटर जनरेशन 2 प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके बनाए जा रहे हैं। यहां आपको बता दें कि जनरेशन 3 मॉडल में चेसिस के भीतर एक इंटीग्रेटेड बैटरी, चुंबक रहित मोटर और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल होंगे। मौजूदा प्लेटफ़ॉर्म की तुलना में इस प्लेटफ़ॉर्म से प्रदर्शन में 26% सुधार और लागत में 20% से अधिक की कमी आने की उम्मीद है।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। प्रमुख ईवी मेकर में महिंद्रा, कायनेटिक, बजाज, पियाजियो, ओएसएम, यूलर, अल्टिग्रीन आदि शामिल है। इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रिक टिपर से लेकर इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक तक विभिन्न ईवी श्रेणियां शामिल है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर बेस्ट ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट करें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top