टाटा सिग्ना 2823 और भारतबेंज 2823 आर ट्रक की संपूर्ण तुलना
भारत में ट्रक कारोबार विस्तृत रूप में फैला हुआ है, देश के हर कोने में ट्रक मिल जाते हैं। सामान्य सड़कों से लेकर नेशनल और स्टेट हाइवे पर दिन-रात रोजाना अनगिनत ट्रकों की आवाजाही होती रहती है। यहां रोड ट्रांसपोर्ट के अंतर्गत ट्रकों से ही माल परिवहन का लगभग 80 प्रतिशत काम होता है। वहीं लाखों लोग ट्रक व्यवसाय से किसी ना किसी रूप में जुड़े हैं। इनमें सबसे बड़ी भूमिका उनकी होती है, जो ट्रक मालिक बन कर बिजनेस कर रहे हैं। इनके लिए ट्रकों की परख करना बहुत जरूरी हो जाता है। कई बार नया या पुराना ट्रक खरीदने के बाद पछतावा होता है कि अमुक कंपनी का वह ट्रक ज्यादा बढिया था। ऐसे में आपके सामने यदि दो ट्रकों की पूरी तुलना पेश कर दी जाए, तो सही ट्रक का चयन और आसान हो जाएगा। यहां ट्रक जंक्शन पर टाटा सिग्ना 2823 और भारतबेंज 2823 आर ट्रक की तुलना की जा रही है। दोनों ट्रक 10 चक्के में आते हैं और इनका जीवीडब्ल्यू 28,000 किलोग्राम है। भारत की प्रसिद्ध सीवी निर्माताओं के ये दोनों ट्रक बेहतर इंजन परफॉर्मेंस और एडवांस्ड टेक्निक के साथ पेश किए गए हैं। इनकी निर्माता कंपनियों को अपने लाखों ग्राहकों का विश्वास हासिल है। टाटा सिग्ना 2823 ट्रक और भारतबेंज 2823 आर ट्रक दोनों ही लोकप्रिय ट्रक माने जाते हैं, लेकिन इनके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स, कीमत, माइलेज आदि में जो अंतर है। इनकी पूरी तुलना के बाद आप अपना पसंदीदा ट्रक आसानी से चुन सकते हैं।
इंजन निर्माण और परफॉर्मेंस तुलना
यदि टाटा और भारतबेंज के इन ट्रकों के इंजन निर्माण और इनकी परफॉर्मेंस की कंपेयरिंग करें, तो टाटा सिग्ना 2823 का इंजन Cummins 5.6L टेक्निक से निर्मित शक्तिशाली इंजन है और इसकी पावर 230 HP है। टाटा के इस ट्रक को 6 सिलेंडर के साथ पेश किया गया है। यह इंजन बीएस 6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स पूरा करता है। टाटा सिग्ना 2823 के इंजन से 925 nm टॉर्क जनरेट होती है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 365 लीटर है और इसकी माइलेज बढ़िया है।
वहीं दूसरी तरफ भारतबेंज 2823 आर ट्रक का इंजन OM926 तकनीक से निर्मित है, जो काफी एडवांस है। यह भी पावरफुल इंजन है जो 241 HP उत्पन्न करता है। कंपनी के इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 850 Nm है। इस इंजन में भी 6 सिलेंडर प्रयुक्त किए गए हैं और यह बीएस 6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के साथ आता है। भारतबेंज के इस ट्रक में 380 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी आती है और इसमें 5 kmpl का माइलेज आता है।
गियरबॉक्स और स्टीयरिंग
टाटा सिग्ना 2823 ट्रक में आपको G950 का गियरबॉक्स मिलता है। यह ट्रक Dry, Single Plate क्लच के साथ आता है। उधर भारतबेंज 2823 आर ट्रक में 6 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स का गियरबॉक्स आता है। इसमें पावर स्टीयरिंग और मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इससे यह ट्रक बेहतर प्रदर्शन करने में पूरी तरह से सक्षम होता है।
टाटा सिग्ना 2823 vs भारतबेंज 2823 आर ट्रक मुख्य स्पेसिफिकेशंस
व्हीकल का नाम | टाटा सिंग्ना 2823 ट्रक | भारतबेंज 2823 आर ट्रक |
इंजन | Cummins 5.6L | OM 926 |
पावर | 230 HP | 241 HP |
जीवीडब्ल्यू | 28,000 KG | 28,000 KG |
गियरबॉक्स | G 950 | 6 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 365 Litre | 380 Litre |
व्हीलबेस | 4800 MM | 5175 MM |
ब्रेक एवं सस्पेंशन कंपेयर
टाटा सिग्ना 2823 ट्रक में Drum ब्रेक्स आते हैं और इस ट्रक में Bell Crank फ्रंट सस्पेंशन और Leaf Spring रियर सस्पेंशन दिए गए है। इस तरह से यह ट्रक सुरक्षित ड्राइव प्रदान करता है। भारतबेंज के इस ट्रक में आपको पार्किंग ब्रेक और Pneumatic foot operated dual line brakes मिलते हैं। इसका फ्रंट सस्पेंशन Parabolic type leaf spring with 2 hydraulic shock absorbers टाइप आता है। वहीं रियर सस्पेंशन भी मजबूत है जो Balancer type semi-elliptical leaf spring के रूप में है।
केबिन और अन्य फीचर्स की तुलना
टाटा सिग्ना 2823 ट्रक और भारतबेंज 2823 आर ट्रक के केबिन आराम प्रदान करने वाले स्पेसियस केबिन के साथ आते हैं। लेकिन इनमें कुछ अंतर देखने में आता है। टाटा सिग्ना 2823 ट्रक में केबिन का सिगनेचर दिया गया है। यह केबिन बेहतर बॉडी विकल्प प्रदान करता है। इसमें टेलीमैटिक्स की सुविधा भी आपको देखने को मिल जाती है। ड्राइवर सीट विद बेल्ट आती है और यह कंफर्टेबल है। भारतबेंज 2823 आर ट्रक में दो प्रकार के केबिन के विकल्प आते हैं जिसमें स्लीपर और कॉम्पैक्ट स्लीपर शामिल है। इसमें आपको काफी अच्छा स्पेस देखने को मिल जाता है। ड्राइवर सीट एडजस्टेबल है, वहीं ड्राइवर इंफो डिस्प्ले सिस्टम है। इसके अलावा इस ट्रक के केबिन में आपको रिवर्स पार्किंग एसिस्टेंस का मॉडर्न फीचर है जो संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पहले ही अलार्म से चेतावनी दे देता है।
व्हीलबेस और टायर्स तुलना
टाटा सिग्ना 2823 ट्रक का व्हीलबेस 4800 mm आता है। इसके फ्रंट ओर रियर टायर 295/90R20 साइज में आते हैं। ये लांग लाइफ वाले और मजबूत पकड़ वाले बेस्ट टायर हैं। इसके अलावा भारतबेंज 2823 आर ट्रक का व्हीलबेस बड़ा है जो 5175 mm का है। इसके फ्रंट और रियर टायर 295/80R22.5 साइज के ट्यूबलेस टायर आते हैं।
कीमत में अंतर
टाटा सिग्ना 2823 ट्रक की कीमत 34.61 लाख रुपये से 35.85 लाख रुपये है। वहीं भारतबेंज 2823 आर ट्रक की कीमत 30.64 लाख रुपये से 34.29 लाख रुपये तक है।
यूटिलिटी
टाटा सिग्ना 2823 ट्रक और भारतबेंज 2823 आर ट्रक की यूटिलिटी लगभग समान है। ये ट्रक पार्सल एवं लॉजिस्टिक्स, ऑटो कैरियर, सीमेंट, कोल्ड चेन, औद्योगिक सामग्री आदि के परिवहन के लिए उपयोग किए जाते हैं।
टाटा सिग्ना 2823 ट्रक v/s भारतबेंज 2823 आर ट्रक के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -
Q.1- टाटा सिग्ना 2823 और भारतबेंज 2823 आर में कौनसा सस्ता ट्रक है?
Ans- इन दोनों ट्रकों में भारतबेंज 28 23 आर ट्रक सस्ता है, जो आपको 30.64 लाख रुपये से 34.29 लाख रुपये तक उपलब्ध हो जाता है।
Q.2- टाटा सिग्ना 2823 और भारतबेंज 2823 आर में किस ट्रक का व्हीलबेस बड़ा है?
Ans- भारतबेंज 2823 आर ट्रक का व्हीलबेस ज्यादा बड़ा है, जो 5175 mm का है।
Q.3- टाटा सिग्ना 2823 और भारतबेंज 2823 आर ट्रक में मुख्य क्या समानताएं हैं?
Ans- इन दोनों की जीवीडब्ल्यू 28,000 kg है और ये दोनो ही ट्रक 10 चक्के में आते हैं।
Q.4- टाटा सिग्ना 2823 और भारतबेंज 2823 आर ट्रक में किसका टॉर्क ज्यादा है?
Ans- इनमें टाटा सिग्ना 2823 ट्रक 925 nm टार्क जनरेट करता है जो ज्यादा है।
Q.5- टाटा सिग्ना 2823 और भारतबेंज 2823 आर ट्रक में किसकी इंजन पावर अधिक है?
Ans- इनमें भारतबेंज 2823 आर ट्रक की इंजन पावर अधिक है, जोकि 241 HP है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT