user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

अप्रैल 2022 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 52.18 प्रतिशत बढ़ी

Posted On : 09 May, 2022

कमर्शियल वाहनों की बिक्री में टाटा, महिंद्रा, अशोक लेलैंड की भागीदारी सबसे ज्यादा

अप्रैल 2022 में कमर्शियल व्हीकल्स की मांग में जबर्दस्त सुधार हुआ है। इसके अलावा अन्य आर्थिक गतिविधियों में आए सकारात्मक परिवर्तन होने से अप्रैल 2022 में सालाना आधार पर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 52.18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यहां बता दें कि सीवी बिक्री में टाटा मोटर्स ने सभी खंडों में अच्छी-खासी वृद्धि दर्ज कराई है। आइए, आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में बताते हैं कमर्शियल व्हीकल्स की सेल अप्रैल 2022 में कैसे बढ़ी और कौन-कौन सी कंपनियों की बिक्री में हुआ जोरदार इजाफा। 

सरकारी समर्थन से भी बढ़ी मांग 

भारत में सीवी बिक्री में एकाएक हुई वृद्धि के पीछे जहां इन वाहनों की मांग में सुधार एक प्रमुख कारण है वहीं इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि केंद्र और विभिन्न प्रदेशों की स्थानीय सरकारों ने भी वाणिज्यिक वाहनों की मांग को बढ़ाने के लिए पूरा समर्थन निर्माता कंपनियों को दिया है। यही कारण है कि भारत में अप्रैल 2022 में सीवी बिक्री 52.18 प्रतिशत बढ़ गई। यदि  सीवी बाजार के उतार-चढ़ाव की बात की जाए तो लगभग सभी प्रमुख सीवी निर्माता कंपनियो ने मुनाफा कमाया है। वाणिज्यिक वाहन खंड में अप्रैल 2022 में एलसीवी (LCV)  ने 53.74 प्रतिशत, एमसीवी 33.50 और एचसीवी (HCV) खंड में 62.60 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।  

कुल खुदरा बिक्री को मिला बढ़ावा 

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि के चलते इस वित्त वर्ष  के अप्रैल माह में 78.393 इकाइयां बेची गई जबकि वर्ष 2021 के अप्रैल माह में 51,515 इकाइयों की बिक्री हुई। यह 28650 यूनिट अधिक थी। बता दें कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री को बढ़ाने में सरकारी प्रोत्साहन के अलावा इंफ्रास्ट्रैक्चर का विकास है।

सीवी बिक्री में टाटा मोटर्स रही पहले पायदान पर

साल दर साल बिक्री के हिसाब से टाटा मोटर्स पहले पायदान पर रही है। टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2022 में 33,581 इकाइयों की खुदरा बिक्री दर्ज कराई जबकि अप्रैल 2021 में यह 21,816 इकाई अधिक रही। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में एमएंड एचसीवी से लेकर प्राइमा इंटरसिटी कोच, टरमैक कोच, वेंचर, ऐस, स्कूल बसें आदि शामिल हैं। अब नई टाटा ऐस इलेक्ट्रिक भी लांच हो गई है। यह श्रृंखला उत्पादन में जाने वाला कंपनी का पहला पूर्ण इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन होगा। बता दें कि अप्रैल 2021 में बेची गई 9,793 इकाइयों से बढ़कर 16,857 इकाइयों की खुदरा बिक्री के साथ महिंद्रा नंबर 2 पर रही। इसकी बाजार हिस्सेदारी भी 18.99 प्रतिशत से बढ़कर 21.50 प्रतिशत हो गई। इधर महिंद्रा ने हाल ही छोटे वाणिज्यिक वाहन उत्पादन के लिए सीएससी ग्रामीण ई स्टोर के साथ साझेदारी की है। 

टाटा मोटर्स की  घरेलू और अंतराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी बिक्री 

देश की शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022 के अप्रैल माह में बढ़ती हुई लागत के बावजूद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय  बाजार में 74 प्रतिशत बिक्री बढ़ाकर ऑटोमोबाइल सेक्टर मेें बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बता दें की टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2022 में घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय  बाजार में 72,468 वाहनों की बिक्री की जबकि अप्रैल 2021 में यह बिक्री  41,729 इकाइयों तक ही सीमित रही।  

टाटा मोटर्स की आईसीवी की घरेलू बिक्री 12,069 इकाई  

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स ने लगभग सभी वाहन खंडों में वित्त वर्ष 2022 में अधिक वाहन बेच कर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी वर्चस्व बनाया है। इस शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने जहां ट्रकों और बसों सहित अप्रैल 2022 में एमएच एंड आईसीवी की घरेलू बिक्री 12,069 इकाइयों की थी जबकि वर्ष 2021 में यह बिक्री 7,366 इकाइयों की थी।  इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 2022 में एक साल के दौरान 57 प्रतिशत घट कर 958 इकाई रह गया। 

मार्च 2022 में भी टाटा के घरेलू वाहन खूब बिके 

यहां बता दें कि अप्रैल के अलावा मार्च 2022 में भी टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी के वाणिज्यिक और अन्य श्रेणी वाहनों की खासी डिमांड रही। इसके चलते कंपनी ने मार्च 2022 में कुल घरेलू बिक्री की मात्रा में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।  इसमें  86,718 इकाइयों की बिक्री हुई जबकि मार्च 2021 में यह बिक्री 66,462 इकाई थी। इसके अलावा मार्च 2021 की तुलना में मार्च 2022 में कुल घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 44,425 इकाई हो गई। टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री आंकड़े में वृद्धि हुई।  टाटा मोटर्स के सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में मार्च 2022 में वृद्धि हुई थी। यदि कुल घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की बात करें तो मार्च 2021 की तुलना में इन वाहनों की बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई जिससे इकाइयों की संख्या 44,425 हो गई। वहीं घरेलू वाहनों की बिक्री 43 प्रतिशत बढ़कर 42,293 इकाई हो गई थी। इसी तरह पैसेंजर वाहनों की बिक्री मार्च 2021 की तुलना में 34 प्रतिशत बढ़ी और इकाइयों की संख्या 38,936 हो गई। इसी तरह यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी अच्छी रही। 

अशोक लेलैंड ने बेची 12,284 इकाइयां 

देश की दूसरी सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने भी साल दर साल के हिसाब से अप्रैल 2022 में अपने वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में इजाफा किया। अशोक लेलैंड ने अप्रैल 2022 में 12,284 यूनिटस् की बिक्री की जबकि अप्रैल 2021 मेंं यह बिक्री 8,193 इकाइयों की रही। यहां यह भी बता दें कि अशोक लेलैंड ने सालाना आधार पर अप्रैल 2022 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल 11,847 इकाइयों की बिक्री की जो गत वर्ष के मुकाबले 42 प्रतिशत ज्यादा थी। इसके अलावा केवल घरेलू बाजार में बिक्री की बात की जाए तो 11,197 इकाइयों की सेल की। अशोक लेलैंड के वाणिज्यिक वाहनों की इस जोरदार बिक्री के पीछे सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है आर्थिक गतिविधियों में तेजी और ट्रांसपोर्ट सेवाओं में सुधार। उधर वित्त वर्ष 2022 में अशोक लेलैंड ने ना सिर्फ भारी वाहनों की बिक्री में शानदार बढ़ोतरी दर्ज कराई वहीं एलसीवी श्रेणी में भी 4 प्रतिशत की दर से बिक्री में वृद्धि की। अप्रैल 2022 में इस कंपनी ने एलसीवी की कुल 3,978 इकाइयां बेचीं। 

इन कंपनियों की भी सालाना बिक्री में हुआ इजाफा 

यहां बता दें कि टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड के अलावा अन्य वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों ने भी वित्त वर्ष 2022 में अच्छा कारोबार किया। वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड, मारुति सुजुकी और डेमलर इंडिया कंपनी ने खुदरा बिक्री में वृद्धि दर्ज कराई। इन कंपनियों ने अप्रैल 2021 में 3,411 इकाइयों का विक्रय किया था जो अप्रैल 2022 में बढ़ कर 5,446 इकाइयों तक पहुंच गया। बाजार की हिस्सेदारी 6.62 प्रतिशत हो गई। वहीं मारुति सुजुकी वाणिज्यिक वाहन की बिक्री पिछले महीने में 3,487 इकाइयां हो गई। इससे पहले अप्रैल 2021 में इसने 2,447 इकाइयों की सेल की। 

डेमलर इंडिया और ईसुजु की बिक्री पर एक नजर 

बता दें कि डेमलर इंडिया की सीवी खुदरा बिक्री पिछले महीने 1,577 इकाई अधिक थी जो पिछले वर्ष के इसी महीने यानि अप्रैल में बेची गई 1,248 इकाइयों से अधिक थीं। पिछले महीने फोर्स मोटर्स और एसएमएल इसुजू की खुदरा बिक्री क्रमश: 838 और 808 यूनिट थी

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us