Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
नई सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस ट्रक बनाने के लिए वोल्वो ग्रुप और डेमलर के बीच एग्रीमेंट फाडा कंबाइंड कमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2024 : 261,519 यूनिट्स बेचे गाड़ियों के इंश्योरेंस को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, हो जाएं अलर्ट इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में मिलेंगे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अल्टीग्रीन यूजर्स को मिलेगा फायदा कमर्शियल वाहनों में होने चाहिए ये 5 फीचर्स, आपका काम करेंगे आसान छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत सेकेंडों में चार्ज होगी ईवी की बैटरी, कोरियाई वैज्ञानिकों की बड़ी खोज
By Saurjesh Kumar
10 May 2024
Automobile

अब सस्ते होंगे कमर्शियल वाहन, इन 28 ऑटो पार्ट्स का होगा लोकल निर्माण

By Saurjesh Kumar News Date 10 May 2024

अब सस्ते होंगे कमर्शियल वाहन, इन 28 ऑटो पार्ट्स का होगा लोकल निर्माण

भारत में इन 28 ऑटो पार्ट्स का होगा लोकल निर्माण, मेक इन इंडिया की बड़ी पहल

भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में 'मेक इन इंडिया' की पहल को तेजी से लागू करने के उद्देश्य से भारत में ही पार्ट्स निर्माण को लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है। बता दें ऑटो पार्ट्स निर्माण को लेकर हाल ही में ऑटोमोबाइल सेक्टर के 28 प्रमुख कंपोनेंट को चिन्हित किया गया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने बताया कि मेक इन इंडिया के पहल को तेज करने और भारतीय विकास दर को गति देने के लिए इन प्रमुख कंपोनेंट का निर्माण भारत में ही किया जाना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, अनुमान है कि मौजूदा लोकलाइजेशन के प्रयासों से विदेशी मुद्रा की और भी बचत की जा सकेगी। पहले ही हम इस तरह के प्रयास से 7,000 करोड़ रुपये के समतुल्य विदेशी मुद्रा की बचत कर चुके हैं। इससे भारत में रोजगार तो पैदा होगा ही, साथ ही लोकल निर्माण की वजह से हम भविष्य में वाहनों की महंगाई को भी नियंत्रित कर पाएंगे।

आयात पर निर्भरता होगी कम

बता दें कि मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) ने अपने कंपोनेंट प्रोवाइडर से यह रिक्वेस्ट किया है कि वे कंपोनेंट का निर्माण लोकली करें। जिसमें इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स भी शामिल है।

मेनन ने आगे बताया कि, लोकल लेवर पर पार्ट्स या कंपोनेंट के निर्माण और उपलब्धता से वाहन उद्योग की आयात पर से निर्भरता कम होगी। साथ ही भारत सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' की पहल को भी मजबूती मिलेगी। ओईएम की आयात पर निर्भरता  कम होगी और ऑटो कंपोनेंट उद्योग की निर्माण और निर्यात क्षमता दोनों बढ़ेगी।

इन इन कंपोनेंट का होगा निर्माण

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, पावर कंट्रोल यूनिट, विभिन्न सेंसर, एक्चुएटर्स, मिनिएचर मोटर्स, कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम और 6 और 10 लेयर प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) आदि जरूरी कंपोनेंट का निर्माण किया जाएगा। मेनन ने आगे पीएलआई प्रोत्साहन स्कीम का जिक्र करते हुए बताया कि ऑटोमोटिव क्षेत्र में पीएलआई योजनाएं उन्नत ऑटो कंपोनेंट के लोकल निर्माण को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध हो रही है। कंपनियों को भारत में निवेश और निर्माण के लिए सभी जरूरी इको सिस्टम प्रदान किया जा रहा है। 

इसके अलावा सनरूफ, एयर बैग, सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल यूनिट, पावर स्टीयरिंग मोटर कंट्रोल यूनिट, दोपहिया ईवी मोटर, यूरिया टैंक सिस्टम और एल्यूमीनियम मिश्र धातु पहियों का भारत में निर्माण वर्तमान में तेजी से किया जा रहा हैं। 

2025 तक 20% तक कम होगी इंपोर्ट

ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACMA) के सदस्यों के साथ SIAM के सभी OEMs ने लोकलाइजेशन रोडमैप' पर अपनी सहमति व्यक्त की। इस प्लान के तहत 2025 तक ऑटो पार्ट्स के इंपोर्ट को 16-20% तक कम कर दिया जाएगा।बता दें कि भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उद्योग बन चुका है। वर्तमान में, इस क्षेत्र का कारोबार $180 बिलियन से ज्यादा है और मैन्युफैक्चरिंग जीडीपी में इसका योगदान लगभग 40% है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रकपिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us