Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
सौरजेश कुमार
14 जून 2024

डेमलर इंडिया के ऑपरेशन और लॉजिस्टिक्स के नए चीफ की हुई घोषणा

By सौरजेश कुमार News Date 14 Jun 2024

डेमलर इंडिया के ऑपरेशन और लॉजिस्टिक्स के नए चीफ की हुई घोषणा

नए चीफ मुथुमरुथाचलम अब डीआईसीवी के ऑपरेशन और लॉजिस्टिक्स डिपार्टमेंट को लीड करेंगे 

डेमलर ट्रक एजी (डेमलर ट्रक) की सहायक कंपनी डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) ने हाल ही में मुथुमारुथाचलम सी को अध्यक्ष और ऑपरेशन और लॉजिस्टिक हेड तौर पर नामित किया है। बता दें कि 15 अगस्त 2024 से इनकी नियुक्ति हो जाएगी। डेमलर इंडियन के पूर्व ऑपरेशन अधिकारी अंशुम जैन थे, जो अप्रैल 2024 में चले गए। मुथुमरुथाचलम ने 2009 में डीआईसीवी के साथ अपनी यात्रा शुरू की, शुरुआती प्रोजेक्ट के दौरान वे हेवी-ड्यूटी ट्रक के मैनेजमेंट में एक एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहे थे। साल 2012 में उन्होंने भारतबेंज उत्पादों के मार्केट लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2015 में, वह मित्सुबिशी फुसो ट्रक एंड बस कॉर्पोरेशन (एमएफटीबीसी) में स्थानांतरित हो गए। जिसके बाद वह 2020 में फिर डीआईसीवी में आ गए। 

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ने क्या कहा, जानिए

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सत्यकाम आर्य ने बताया, "मुथु डीआईसीवी के बेहद अनुभवी सदस्य है और हमारे संगठन के साथ तब से है जब हमने ओरगडम में अपना ग्रीनफील्ड स्थापित किया था। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि उन्होंने हमारे संगठन में अब अपनी एक नई जिम्मेदारी संभाली है। ऑपरेशन और लॉजिस्टिक्स हमारे बिजनेस को चलाने और आगे बढ़ाने के लिए बेहद अहम है और इसमें हमारे कार्यबल का सबसे बड़ा हिस्सा शामिल है।

मुथुमरुथाचलम ने अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर ये कहा

मुथुमरुथाचलम ने कहा, "मैं आईसीवी में अपनी नई भूमिका के रूप में बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। डेमलर ट्रक और डीआईसीवी के साथ मेरी यात्रा बेहद लंबी रही है। मैं अपनी प्रतिभाशाली टीमों के साथ मिलकर काम करने, उनका मार्गदर्शन करने और उन्हें हमारे संगठन में फलने-फूलने और सफल होने के लिए अनुकूल वातावरण देने के लिए तैयार हूं।

बता दें कि मुथुमरुथाचलम अब डीआईसीवी के ऑपरेशन और लॉजिस्टिक्स डिपार्टमेंट को लीड करेंगे। वे सीईओ सत्यकाम आर्य को रिपोर्ट करेंगे।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us