user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा ने लांच किया वीरो एलसीवी, कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू ट्रैफिक पुलिस का शानदार ऑफर! गाड़ी के चालान पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट नेशनल हाईवे के नियमों में संशोधन : अब इन वाहनों को नहीं देना होगा टैक्स महिंद्रा की नई पिकअप “वीरो” की लांचिंग शीघ्र, पहली बार CV में मिलेगा PV का इंजन पीएम ई-ड्राइव स्कीम लांच - दो साल में 28 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी भारतीय ऑटो उद्योग सेक्टर 2047 तक 134 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगा होंडा पावर पैक एनर्जी और भागो मोबिलिटी के बीच साझेदारी, इलेक्ट्रिक कार्गो को मिलेगा फायदा दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर होगी

अशोक लेलैंड के एमएचसीवी वाहनों की मांग में जबरदस्त उछाल

Posted On : 19 August, 2024

मीडियम एंड हेवी कमर्शियल व्हीकल वाहनों की डिमांड में हुई वृद्धि

अशोक लेलैंड भारत की बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी है जो अपने क्वालिटी उत्पादों और अच्छी आफ्टर सेल सर्विस की वजह से भारत में बेहद लोकप्रिय है। बता दें कि भारत का कमर्शियल वाहन उद्योग लंबे समय से कंसोलिडेशन पीरियड से गुजर रहा है। इसी बीच अशोक लेलैंड को बेड़े ऑपरेटरों से बड़ी संख्या में इंक्वायरी मिलनी शुरू हो चुकी है। जिससे उम्मीद है कि आने वाले समय में अशोक लेलैंड सीवी के बिजनेस में काफी वृद्धि देखने को मिल सकती है। कंपनी के अगले क्वार्टर में इस इंक्वायरी और मांग में वृद्धि को लेकर तेजी से बिजनेस के प्रॉफिट और बिक्री में भी एक अच्छा खासा उछाल देखने को मिल सकता है।

अशोक लेलैंड के एमएचसीवी सेगमेंट के अध्यक्ष ने क्या कहा, जानिए

अशोक लेलैंड के एमएचसीवी सेगमेंट के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि मध्यम और भारी कमर्शियल वाहन (एमएचसीवी) सेगमेंट में चालू वित्त वर्ष में सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है, जबकि पहले इसके फ्लैट वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा था। कुमार ने आगे कहा "बाजार एक कंसोलिडेशन के दौर से गुजर रहा है लेकिन अब हम हम फ्लीट ऑपरेटरों से हाई इंक्वायरी प्राप्त कर रहे हैं।”

इसके अलावा अशोक लेलैंड नवी मुंबई में दो दिवसीय 'मिनी एक्सपो' की मेजबानी भी कर रहा है, जिसमें एमएचसीवी पोर्टफोलियो के साथ-साथ उत्पादों में ट्रकों और बसों सहित वाहनों की अलग अलग लाइन-अप प्रदर्शित की गई है।

फ्लीट ऑपरेटरों से ऑर्डर साइज भी बढ़ा

कुमार ने कहा कि अब फ्लीट ऑपरेटरों से ऑर्डर साइज भी बढ़ रहा है। पहले वो इस वर्ष के लिए सेल की योजना बनाते समय एक फ्लैट वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब परिणाम अच्छा मिलने की उम्मीद है। कुमार ने कहा, “इसलिए कुल मिलाकर उम्मीद यही है कि कमर्शियल वाहन उद्योग इस साल सिंगल डिजिट से बढ़ेगा।”

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us