user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा एलपीटी 1916 Vs अशोक लेलैंड 1915 एचई : 18.5 टन में कौनसा है सबसे बलशाली 6 टायर ट्रक

Posted On : 18 September, 2023

इन दोनों ट्रकों की संपूर्ण तुलना से कोनसा है भारत का बेस्ट ट्रक

भारत में निर्माण एवं लॉजिस्टिक्स संबंधी अधिक भार परिवहन के लिए हैवी ड्यूटी कमर्शियल वाहन सेगमेंट के ट्रकों की जरूरत होती है। इन ट्रकों का निर्माण यूं तो लगभग सभी सीवी निर्माता ब्रांड करते हैं लेकिन शीर्ष वाणिज्यिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स और इसके बाद दूसरे नंबर की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता अशोक लेलैंड के ट्रक मॉडल्स की अलग ही पहचान होती है। ये दोनों कंपनियां बेहतरीन ट्रकों का प्रोडक्शन करती हैं। टाटा हाउस से आने वाले ट्रक इसकी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और उत्तम गुणवत्ता के कारण ज्यादा पसंद किए जाते हैं। वहीं अशोक लेलैंड द्वारा निर्मित ट्रक बेस्ट इंजीनियरिंग तकनीक पर आधारित होते हैं, जो ग्राहकों में खासे लोकप्रिय हैं। आप यदि ट्रक ट्रांसपोर्ट कारोबार करते हैं तो निश्चित रूप से अपने फ्लीट में ऐसे ट्रकों को शामिल करना पसंद करेंगे जो कम मेंटीनेंस लागत के साथ अधिक प्रॉफिट प्रदान करें। इसके लिए आपको टाटा हाउस से आने वाले टाटा एलपीटी 1916 ट्रक और अशोक लेलैंड ग्रुप के अशोक लेलैंड 1915 एचई ट्रक की तुलना ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में प्रस्तुत की जा रही है। 6 व्हीलर इन दोनों ट्रकों के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत, माइलेज आदि की संपूर्ण तुलना के बाद आप अपना पसंदीदा ट्रक चुन सकते हैं।

इंजन कैपेसिटी और अन्य स्पेसिफिकेशन्स में कौनसा ट्रक बेहतर?

टाटा एलपीटी 1916 ट्रक और अशोक लेलैंड 1915 एचई ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स और इनके इंजन की क्षमता की तुलना करें तो टाटा एलपीटी 1916 ट्रक का इंजन 160 hp पावर का दमदार इंजन है। यह हाई आउटपुर प्रदान करता है। इससे 475 nm टॉर्क जनरेट होता है जिससे यह बाधा रहित कार्य करता है। इस इंजन को 352 mm, Hydraulically actuated with pneumatic assistance क्लच के साथ अटैच किया गया है। इसका इंजन बीएस 6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार बना हुआ है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 160 लीटर है। टाटा एलपीटी 1916 ट्रक में आपको GB 550 MK2 टाइप का गियरबॉक्स मिलता है। वहीं इसका स्टीयरिंग Power with Tilt & टेलीस्कोपिंग टाइप है। इस ट्रक का जीवीडब्ल्यू 18,500 किलोग्राम है और पेलोड कैपेसिटी भी हाई आती है। यह ईंधन की बचत प्रदान करने वाला और कम से कम मेंटीनेंस लागत के कारण अधिक प्रॉफिट दिलाता है। इसकी माइलेज भी अच्छी है।

दूसरी ओर अशोक लेलैंड ग्रुप के अशोक लेलैंड 1915 एचई ट्रक का इंजन भी शक्तिशाली है। इसकी कैपेसिटी 3839 सीसी है। यह 150 हॉर्स पावर के साथ आता है।  इसमें  400 nm टॉर्क जनरेट होता है। वहीं ट्रक में इफेक्टिव क्लच होने से यह शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह  ट्रक 18,500 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू के साथ निर्मित किया गया है। इसकी पेलोड कैपेसिटी 12,900 किलोग्राम है। पेलोड एरिया अधिक होने से इसमें ज्यादा भार भी ले जाया जा सकता है। इससे यह ट्रक एक्स्ट्रा बेनिफिट्स प्रदान करता है। इस ट्रक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 185 लीटर आती है। वहीं यह ट्रक 5 से 6 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।

व्हीकल का नाम टाटा एलपीटी 1916 ट्रक अशोक लेलैंड 1915 एचई ट्रक
इंजन टॉर्क 475 एनएम 400 एनएम
एचपी 160 150
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 160 लीटर 185 लीटर
माइलेज उपलब्ध नहीं 5-6 किलोमीटर प्रति लीटर
जीवीडब्ल्यू 18,500 किलोग्राम 18,500 किलोग्राम
पेलोड कैपेसिटी उपलब्ध नहीं 12,900 किलोग्राम

केबिन और मुख्य फीचर्स कंपेयरिंग

टाटा एलपीटी 1916 ट्रक का केबिन आपको स्ट्रांग बॉडी विकल्प के साथ मिलता है। यह एलपीटी कैब केबिन है। केबिन काफी स्पेसियस और कंफर्टेबल आता है। इसमें ड्राइवर के अलावा 1 अन्य पैसेंजर की सीट है। इसका फ्रंट लुक अच्छा है। बड़ी विंडशील्ड के साथ दो वाइपर लगे हैं वहीं टाटा की बैजिंग है। ड्यूल मजबूत बंपर है। दो हेलोजन हैडलाइट और इंडीकेटर्स आते हैं। उधर अशोक लेलैंड 1915 एचई ट्रक में आपको जो केबिन मिलता है वह एक मजबूत बॉडी ऑप्शन के साथ आता है। यह ड्राइवर के लिए पूरी तरह से कंफर्टेबल केबिन है। इसमें भी ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर की आरामदायक सीट आती है। इस ट्रक की फ्रंट लुकिंग काफी शानदार आती है। विंडशील्ड को क्लीन करने के लिए दो वाइपर लगे हैं। मजबूत बंपर के मध्य 1915 HE की बेजिंग लगी है। सेंटर में हैडलाइट और इंडीकेटर्स हैं।

व्हीलबेस एवं टायर्स तुलना

टाटा एलपीटी 1916 ट्रक का व्हीलबेस अधिक आता है। इसके फ्रंट और रियर टायर 295/90R20 साइज में दिए गए हैं जो सड़क पर अच्छी पकड़ प्रदान करते हैं और हर प्रकार के रास्तों में स्मूथली चलते हैं। दूसरी ओर अशोक लेलैंड 1915 एचई ट्रक का व्हीलबेस भी अच्छा आता है। इसके टायर फ्रंट और रियर में 295/90R20 साइज में आते हैं। ये टायर लांग लाइफ वाले मजबूत टायर हैं।

कीमत तुलना

टाटा एलपीटी 1916 ट्रक की कीमत 26.30 लाख रुपये से 27.30 लाख रुपये है। यह कीमत कंपनी ने ग्राहकों की जरूरतों और और सुविधा के अनुसार तय की है। उधर अशोक लेलैंड 1915 एचई ट्रक की कीमत अभी कंपनी की ओर से जारी नहीं की गई है जो शीघ्र जारी होगी। इसकी ऑन रोड प्राइस आप ट्रक जंक्शन पर विजिट कर पता कर सकते हैं।

Faq- टाटा एलपीटी 1916 ट्रक और अशोक लेलैंड 1915 एचई ट्रक की संपूर्ण तुलना के बाद अक्सर पूछे जाने वाले सवाल इस प्रकार हैं-:

Q.1- टाटा एलपीटी 1916 और अशोक लेलैंड 1915 एचई ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans- इन दोनों ट्रकों का जीवीडब्ल्यू 18,500 किलोग्राम है।

Q.2- टाटा एलपीटी 1916 ट्रक की कीमत क्या है?

Ans- यह ट्रक 26.30 लाख रुपये से 27.30 लाख रुपये कीमत पर उपलब्ध है।

Q.3- टाटा एलपीटी 1916 और अशोक लेलैंड 1915 एचई ट्रक में किसका इंजन ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है?

Ans-  इनमें  टाटा एलपीटी 1916 का इंजन ज्यादा टॉर्क बनाता है जो 475 nm है।

Q.4 अशोक लेलैंड 1915 एचई ट्रक की माइलेज क्या है?

Ans-  यह ट्रक 5-6 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज प्रदान करता है।

Q.5- अशोक लेलैंड 1915 एचई ट्रक की पेलोड कैपेसिटी क्या है?

Ans-  इस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 12,900 किलोग्राम है।

सम्बंधित खबर टाटा 1612 जी एलपीटी : 6 चक्का में 500 टॉर्क जनरेट करने वाला शक्तिशाली ट्रक

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us